Live IPL Match Free Kaise Dekhe: दोस्तों हमारे देश में क्रिकेट प्रेमियों की संख्या बहुत ही बड़ी है और क्रिकेट प्रेमियों को और भी मनोरंजन करने के लिए आईपीएल जैसे बड़े प्लेटफार्म का निर्माण किया गया। इस वर्ष यानी कि 2022 में आईपीएल मैच का प्रायोजक Vivo न होकर के TATA होगी। अभी तक Chinese मोबाइल कंपनी VIVO IPL मैच को sponsor करती आई थी लेकिन इस वर्ष TATA IPL के मैच को स्पोंसर करेगे।
लंबे इंतजार के बाद आईपीएल का प्रारंभ 2 April 2022 को होने जा रहा है जो 3 June 2022 तक चलेगा। जिसका मजा लोग लाइव अपने मोबाइल या टीवी पर उठा सकेंगे। हालाँकि हम सभी लोग जानते है की हमें मोबाइल पर IPL देखने के लिए Hotstar को पैसे चुकाने पड़ते है। लेकिन आज हम आपको पांच ऐसी एप के बारे में बताने जा रहे है जहाँ से आप free में IPL का मजा उठा सकते है।
Free TATA IPL Match kaise dekhe
आज हम अपने इस महत्वपूर्ण लेख में आप सभी लोगों को मोबाइल में फ्री आईपीएल मैच कैसे देखें? इस विषय पर संपूर्ण रूप से जानकारी प्रदान करने वाले हैं। आज के हमारे इस लेख को आप सभी लोग अंतिम तक अवश्य पढ़ें
आईपीएल क्या है एवं इसका प्रारंभ कब किया गया ?
IPL T20 एक विश्वविख्यात क्रिकेट है। सबसे पहले इस T20 लीग की शुरुआत हमारे देश में हुई। इस लीग को भारतीय क्रिकेट टीम कंट्रोल बोर्ड नियंत्रित करती है और लगभग प्रत्येक वर्ष इस खेल का आयोजन भी भारतीय क्रिकेट टीम कंट्रोल बोर्ड के द्वारा ही किया जाता है। आईपीएल का प्रारंभ हमारे देश में लगभग वर्ष 2008 में किया गया था।
अब तक वर्ष 2022 में आईपीएल के कुल 13 सीजन होने को आए हैं। आईपीएल का पूरा नाम इंडियन प्रीमियर लीग है। आईपीएल में लगभग 8 टीमें भारत के अलग-अलग शहरों एवं प्रदेश हिस्सा लेती है। प्रत्येक टीम के अंदर लगभग कम से कम 25 एवं अधिक से अधिक 28 खिलाड़ी मौजूद होते हैं, जिसमें से करीब 8 खिलाड़ी विदेशी देशों से मौजूद होते हैं।
आईपीएल को T20 का एक बड़ा त्योहार के रूप में भी जाना जाता है। अलग-अलग टीमों के बीच प्रतिदिन मैच होते हैं और अंत में विजेता टीम को आईपीएल आयोजित करने वाले लोगों के द्वारा पुरस्कार प्रदान किया जाता है। अब आइए आगे जानते हैं, कि फ्री में आईपीएल मैच को ऐप के माध्यम से कैसे आप लाइव देख सकते हैं?।
5 Best Free Live IPL Apps 2022
दोस्तों जैसा कि आईपीएल 2022 सीजन 13 प्रारंभ हो चुका है और ऐसे में सभी लोग hotstar + Disney से free आईपीएल कैसे देखें ? इस विषय पर जानकारी ढूंढते रहते हैं। चलिए आगे हम आपको ऐसे 5 बेहतरीन तरीकों के बारे में बताते हैं, जिसके माध्यम से आप आईपीएल के सभी match live देख सकते हैं।
IPL देखने के 5 Live Streming Apps :
फेसबुक के माध्यम:-
यदि आप फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं, तो बड़ी ही आसानी से बिल्कुल Free IPL 2022 का Live आनंद उठा सकते हैं। फेसबुक पर live ipl match देखने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल या फिर लैपटॉप में फेसबुक को ओपन कर ले। फेसबुक को ओपन करने के बाद आप इसके सर्च बॉक्स में आईपीएल 2022 लाइव लिखकर सर्च कर दे। इसके बाद आपके सामने कई सारे लाइव स्ट्रीम किए जाने वाले वीडियो दिखाई देंगे, उनमें से किसी एक वीडियो का चुनाव करके आसानी से ipl live score देख सकते हैं।
IPL 2022 on Jio TV free
अगर आप Jio Sim ऑपरेटर के उपभोक्ता है, तो आप बड़ी ही आसानी से निशुल्क रूप में IPL 2022 को लाइव देख सकते हैं। Jio TV में live ipl match देखने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में जिओ टीवी को ओपन कर लेना है।अब यहां पर आपको अनेकों प्रकार के स्पोर्ट चैनल दिखाई देंगे, उनमें से किसी भी स्पोर्ट चैनल का चुनाव करके आप आईपीएल को लाइव देख सकते हैं।
Hotstar से IPL 2022 match free कैसे देखें :-
ज्यादातर यदि मोबाइल पर आईपीएल देखने की बात आती है, तो लोग हॉटस्टार का ही इस्तेमाल करते हैं, परंतु आज के समय में आप हॉटस्टार पर निशुल्क रूप में IPl live stream में नहीं देख सकते हैं। प्रत्येक दिन केवल हॉटस्टार आपको 5 मिनट का लाइव स्ट्रीम दिखाता है और उसके बाद आपको अपने पैकेज को खरीदने के लिए ऑफर दिखाता है। अर्थात यदि आप हॉटस्टार पर आईपीएल का मजा लेना चाहते हैं, तो आपको और स्टाइल के पैकेज को सब्सक्राइब करना होगा, तभी आप सभी लोग आईपीएल को लाइव हॉटस्टार पर देख सकेंगे।
IPL MAtch on Airtel TV:-
अगर आप एयरटेल टीवी के उपभोक्ता है और आपने एयरटेल टीवी के प्लान को अनलिमिटेड रूप में खरीद रखा है, तो आप भी आसानी से एयरटेल टीवी एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करके आईपीएल का लाइव मजा ले सकते हैं। आपको एयरटेल टीवी मोबाइल एप्लीकेशन के अंदर स्पोर्ट्स सेक्शन मिल जाता है, जहां पर आप आसानी से किसी भी लाइव स्ट्रीमिंग स्पोर्ट चैनल का चुनाव कर सकते हैं।
Tata Sky Mobile App
यदि आपने टाटा स्काई का सेटअप बॉक्स लगा रखा है, तो आप टाटा स्काई के सभी चैनल को अपने मोबाइल फोन में भी आसानी से देख सकते हैं। बस आपको अपने मोबाइल फोन में टाटा स्काई के मोबाइल एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना है और उसके बाद आपको अपने टाटा स्काई के आईडी से इसमें लॉगइन करना है। लॉग इन करने के बाद आप बड़ी ही आसानी से किसी भी स्पोर्ट्स चैनल का चुनाव करने के बाद लाइव आईपीएल को अपने मोबाइल फोन में देख सकते हैं।
FAQ:
जी बिल्कुल नहीं आपको यदि बिना किसी रूकावट के आईपीएल का मजा लेना है, तो आपको सबसे पहले हॉटस्टार की सदस्यता लेनी पड़ेगी, तभी आप बिना रुकावट के लाइव स्ट्रीम आईपीएल को देख सकते हैं।
जी बिल्कुल नहीं जितने भी स्पोर्ट्स चैनल उपलब्ध है, जो लाइव स्ट्रीम करते हैं, वह डीडी फ्री डिश पर फ्री में उपलब्ध नहीं कराए गए हैं, इसीलिए आप डीडी फ्री डिश पर लाइव आईपीएल नहीं देख सकते हैं।
यदि आप आईपीएल 2022 को देखना चाहते हैं, तो हमारे इस लेख को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें।
IPL 2022:-
हमें उम्मीद है, कि आप सभी लोगों को IPL 2022 live match अपने मोबाइल फोन में कैसे देखें ?, आज का यह लेख अवश्य पसंद आया होगा। आप लोगों को आज के इस विषय से संबंधित किसी अन्य वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, यदि आपके अंदर इस विषय से संबंधित कोई विचार या सुझाव है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं। हम आपके सुझाव या विचार को अपने अगले आर्टिकल में अवश्य पहल करेंगे।