Merry Christmas Shayari Wishes in Hindi: 2022

Merry Christmas Shayari Wishes in Hindi : जीवन में नीरसता को दूर करने के लिए ही त्यौहार मनाये जाते है. Christmas का पर्व खुशियों का पर्व है और यह ईसा मसीह के जन्मदिन के शुभ अवसर पर मनाया जाता है. Christmas का पर्व हर वर्ष 25 December को मनाया जाता है. हमारे जीवन में हमेशा प्रसन्नता बनी रहे यह हर पैगम्बर का पैगाम रहा है. तो आइये इन्ही खुशियों बांटते हुए Merry Christmas Wishes in Hindi में मैं कविता आपके लिए लायी हूँ Merry Christmas shayari and Quotes.

Merry Christmas Shayari in Hindi

christmas Shayari in Hindi
christmas Shayari in Hindi

प्रभु इशु का पवित्र पर्व,
क्रिसमस की आप सभी को बधाई,
परमेश्वर के पवित्र मार्ग का,
अनुशरण करें वो सदैव साथ हैं,
अपने बन्दों के सर पर उसका हमेशा हाथ है

क्रिसमस का उमंग और उत्साह,
हमेशा आपके जीवन को,
खुशियों से सराबोर रखे !
Merry Christmas 2021

इस क्रिसमस आपका जीवन क्रिसमस ट्री की तरह,
हरा भरा और भविष्य तारों की तरह चमचमाता रहे!

Devdoot banke koi aayega,
Saari aashaye tumhari,
Poori karke jaayega,
Christmas ke is shubh din par
Tohfe khushiyo ke de jayega.

खुदा से क्या मांगू तुम्हारे वास्ते,
सदा खुशियाँ हो तुम्हारे रास्ते,
हंसी तुम्हारे चेहरे पर रहे कुछ इस तरह,
खुशबू फूल का साथ निभाए जिस तरह ! क्रिसमस की बधाईयाँ

Merry Christmas Wishes in Hindi 2021

लो आ गया जिसका था इंतज़ार,
सब मिल कर बोलो मेरे यार,
दिसम्बर में लाया क्रिसमस बहार,
मुबारक हो तुमको क्रिसमस मेरे यार!

क्रिसमस का यह प्यारा त्यौहार जीवन में,
लाये खुशियाँ अपार, Santa Clause आये आपके द्वार,
शुभकामना हमारी करें स्वीकार! , Merry Christmas

बच्चों का दिन उपहारों का दिन,
सांता आएगा कुछ तुम्हे दे कर जायेगा,
भूल ना जाना उसे धन्यवाद कहना,
आप सभी को क्रिसमस की शुभकामना !

आपकी आँखों में सजे हों जो भी सपने,
दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं,
ये क्रिसमस का पर्व उन्हें सच कर जाये,
क्रिसमस पर, आपके लिए है हमारी यही शुभकानाएं!

रब ऐसी क्रिसमस बार-बार लाये,
क्रिसमस पार्टी में चार चाँद लग जाये,
सांता क्लॉज़ से हर दिन मिलवायें,
और हर दिन आप नए-नए तौफे पायें! Happy Christmas

Merry Christmas Wishes in Hindi

न कार्ड भेज रहा हूँ
न कोई फूल भेज रहा हूँ
सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको
Christmas और New Year की
शुभकामना भेज रहा हूँ

क्रिसमस आया क्रिसमस आया,
बच्चों का है मन ललचाया।
सैंटाक्लॉज आएंगे, नए खिलौने लाएंगे।
सैंटाक्लॉज ने दी आवाज, एनी आओ,
पेनी आओ, जॉनी आओ, जॉन आओ,
यीशु की ये याद का दिन है,
बच्चों का ये प्यार का दिन है।

चाँद ने अपनी चांदनी बिखेरी है,
और तारों ने आस्मां को सजाया है,
लेकर तौफा अमन और प्यार का,
देखो स्वर्ग से कोई फ़रिश्ता आया है,

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको क्रिसमस का यह प्यारा त्यौहार
हमने आपको यह पैगाम भेजा है|

यह क्रिसमस आपके लिए उत्साह, प्यार और खुशियों से भरा हो,
आने वाला साल आपके लिए खुशी और संतोष लाए।
मेरी क्रिसमस!

Merry X-mas Wishes in Hindi 2021

X’Mas is magic
Bringing families together
Sharing beats of love
Laughter and lots of happiness
Longing to see you at Christmas.

No Greeting Card to Give
No Sweet Flowers to Send
No Cute Graphics to Forward
Just A LOVING HEART
Saying “HAPPY X’MAS”

I wish you joy all though your holidays,
I wish you good luck that forever stays.
I wish you the love of family and friends,
I wish you happy days that never ever ends.

A little smile, A word of cheer,
A bit of love from someone near
A little gift from one held dear,
Best wishes for the coming year
These make a Merry Christmas.

My Christmas message
Wrapped with love and happiness
Saying thank you Mom & Dad
For your support the whole year through
Now relax, you deserve the best.

Christmas Shayari in Hindi

ना कोई कार्ड भेज रहा हूँ
ना कोई फूल भेज रहा हूँ
सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको
क्रिसमस और नव वर्ष की
शुभकामनाएं भेज रहा हूँ। हैप्पी क्रिसमस

क्रिसमस 2021 आये बन कर उजाला,
खुल जाए आप की किस्मत का ताला,
हमेशा तुम पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
बस इतनी सी दुआ करता है आपका ये चाहने वाला

आपकी आंखों से सजे हो जो भी सपने,
और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं,
यह किसमस का पर्व उन्हें सच कर जाए,
आपके लिए है हमारी यही शुभकामनाएं..

आया सांता आया लेके खुशिया हज़ार
बच्चो के लिए गिफ्ट्स और ढेर सारा प्यार
हो जाये खुशियों की आप सब पर बहार
मुबारक हो आपको क्रिसमस का त्यौहार

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम,
क्रिसमस में हम सब करें वेल-कम !

Hindi Shayari में यह भी पढ़े:

#merry #christmas #wishes #shayari #inhindi, hindi, #status #hindi #quotes

Previous articleदुनिया का सबसे अमीर आदमी कौन है: Richest man in the world 2022
Next articleLive IPL Match Free कैसे देखें 5 Best IPL Apps 2022
कुलदीप मनोहर Kyahai.net हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. मै एक Professional Blogger हूँ और SEO, Technology, Internet से जुड़े विषयों में रुचि रखता हूँ. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिले.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here