Best Love shayari in hindi 2022: Shayari on love

Hindi Shayari on love 2022: प्यार तो आपने किसी न किसी से किया ही होगा. प्यार मोहब्बत और इश्क में इजहार करने के शायरियों की जरुरत पड़ती है. आइये पढ़ते है दिल को छू जाने वाली Love Shayari in hindi.

love shayri in hindi
love shayri in hindi

Love shayari in hindi : Shayari on love : hindi love shayari

शेर पढ़ते है शेर सुनते है शेर जब सामने आ जाता है तो भाग जाते है आइये इस के साथ सुरु करते है Love shayari in hindi के साथ Shayari on love : hindi love shayari.

याद है मुझे मेरी हर एक गलती,
एक तो मोहब्बत कर ली,
दुसरी तुमसे कर ली,
तीसरी बेपनाह कर ली

उसने हर नशा सामने लाकर रख दिया और कहा,
सबसे बुरी लत कौन सी है, मैंने कहा तेरे प्यार की !!  

पता नहीं ये मोहब्बत है या मेरी नादानी,
बस हर पल तुझे सोचना अच्छा लगता है !!

कितने मजबूर है हम तक़दीर के हाथों,
ना तुझे पाने का नसीब है और ना तुझे खोने का हौंसला 

जब जब किसीको चाहने का सवाल आया,
दिल को बस तेरा ही ख्याल आया !!

मेरा साथ भी उसने तब छोड़ा,
जब मेरा उसके सिवा कोई नहीं था !!

तुझे पाने की तमन्ना है बस और कुछ नहीं चाहिए,
बता कहाँ कहाँ सजदा करूँ की तु मिल जाए मुझे !!

रहेगा किस्मत से यही गिला जिंदगी भर,
जिसको पल पल चाहा उसीको पल पल तरसे !!

Hindi Shayari in love: Hindi Shayari on Love : hindi love shayari

Love shayari in hindi 2022 : Shayri on love : hindi love shayari

रात भर भटका है मन मोहब्बत के पुराने पते पर,
चाँद कब सूरज में बदल गया पता ही नहीं चला.

hindi love shayari
hindi love shayari

सच्ची मोहब्बत करना आसान नहीं है दोस्त,
अक्सर बिच में ही छोड़ जाते है लोग अपना बोलकर !!

जरुरी तो नहीं है दोस्त,
की जो मुस्कुरा रहा है वो खुश ही हो !!

वक्त वक्त की बात होती है,
मोहब्बत मरती नहीं हंमेशा साथ होती है !!

जिंदगी चल रही थी और चलती रहेगी,
लेकिन तेरी कमी हर पल खलती रहेगी !!

दोस्ती का शुक्रिया कुछ इस तरह अदा करू,
आप भूल भी जाओ तो मे हर पल याद करू,
खुदा ने बस इतना सिखाया हे मुझे
कि खुद से पहले आपके लिए दुआ करू..

तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा..
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा..!!

मैं हँसता हूँ तो बस अपने ग़म छिपाने के लिए
और लोग देख के कहते है काश हम भी इसके जैसे होते

मेरे वजूद मे काश तू उतार जाए
में देखू आईना और तू नज़र आए,
तू हो सामने और वक़्त ठहर जाए,
ज़िंदगी तुझे देखते हुए गुज़र जाए

मेरी नज़र ने तुम्हें सिर्फ़ दिल तक आने की इजाज़त दी थी.
मेरी रूह में समा जाने का हुनर तेरा अपना था.

ये जो तुम मेरा हालचाल पूछते हो,
बड़ा ही मुश्किल सवाल पूछते हो..!!

मेरे वजूद में काश तू उतर जाए
मैं देखूं आइना और तू नज़र आये
तू हो सामने और ये वक़्त ठहर जाये
ये जिंदगी तुझे देखते हुए गुजर जाये

Hindi Shayari in love: Shayri on love

Love shayari in hindi : Shayari on love : hindi love shayari

अनजान इस गली से कोई रह नहीं सकता
कोई सब्र करता है कोई सह नहीं सकता
मोहब्बत तो हर दिल को हो जाती है
कोई इन्तेजार करता है कोई कह नहीं सकता

वो आये घर में हमारे खुदा की नेमत थी
कभी हम उनको कभी हम अपने घर को देखते है.

तेरे हुस्न को परदे की जरुरत ही क्या है ग़ालिब
कौन होश में रहता है तुम्हे देखने के बाद

हमें उनसे है वफ़ा की उम्मीद
जो नहीं जानते वफ़ा क्या है.

ग़ालिब वो दिन गए अब
ये हिमाकत कौन करता है
वो क्या कहते है उसको
हाँ मोहब्बत कौन करता है अब.

पता नहीं तू रूठी थी या में रूठा था,
पर साथ हमारा बस जरा सी बात पर छुटा था।

मुस्कान का कोई मोल नहीं होता ,
रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
लोग तो मिल जाते है हर रस्ते पर ,
लेकिन हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता।

जो बदनाम थे कल तक, आज वो सुखनवर हो गए
जो थे कल तक बाहर, आज दिलों के अंदर हो गए
हम तो आज भी एक कतरा हैं रुके हुए पानी का,
पर लोग देखते ही देखते, कतरे से समंदर हो गए

ना तस्वीर है उसकी की दीदार किया जाये , ना पास है वो जो उसे प्यार किया जाये,
यह कैसा दर्द दिया है उस बेदर्द ने , ना उससे कुछ खा जाये , ना उसके बिन रहा जाये।

यूँ पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते है , ये वो गुनाह है जो हम बार बार करते हैं ,
जलकर हसरत की राह पर चिराग, हम सुबह और शाम तेरे मिलने का इंतज़ार करते हैं।

Love shayri in hindi, Shayari on love, hindi love shayari, best Shayari on love, best love shayari in hindi

Previous articleWeight loss tips in hindi for Female
Next articleउत्तर प्रदेश UP में कितने जिले है नाम सहित 2022
Manohar
कुलदीप मनोहर Kyahai.net हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. मै एक Professional Blogger हूँ और SEO, Technology, Internet से जुड़े विषयों में रुचि रखता हूँ. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिले.

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here