प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान योजना : ऑनलाइन आवेदन Garib Kalyan Rojgar Yojana

Pradhanmantri Garib Kalyan Rojgar Abhiyan Apply | प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार ऑनलाइन आवेदन | Garib Kalyan Rojgar Yojana Form |  गरीब कल्याण रोजगार योजना रजिस्ट्रेशन

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान योजना की शुरुआत हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 20 जून को शुरू किया जायेगा जिसकी घोषणा देश की वित् मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने की है. Pradhanmantri Garib Kalyan Rojgar Abhiyan की शुरुआत की घोषणा बिहार के खगरिया जिले से की जाएगी.

लॉकडाउन की वजह से प्रवासी मजदूरों को वापस अपने प्रदेश लौटना पड़ा है, उन कामगारों को जो वापस दुसरे प्रदेश काम करने नहीं जाना चाहते है उनके लिए सरकार उन्हीं के जिले में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की जाएगी.

इसके लिए केंद्र सरकार “Pradhanmantri Garib Kalyan Rojgar Abhiyaan” योजना की शुरुआत करने जा रही है.

Pradhanmantri Garib Kalyan Rojgar Abhiyaan Yojana : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान

गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के प्रवासी श्रमिकों को काम दिया जाएगा. इस योजना के लिए 50 हजार करोड़ रुपये का फण्ड निर्धारित किया गया है. जिसके तहत छः राज्यों के 116 जिलों में 125 दिनों के लिए इस अभियान को चलाया जायेगा. जिसमें इच्छा जताने वाले 27 जिले शामिल हैं। जिससे प्रवासी मजदूरों को कम से कम 125 दिनों का रोजगार उपलब्ध हो सकेगा. इन जिलों में कम से कम 25,000 प्रवासी कामगारों को काम उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान

अभियान की शुरूआत से पहले मीडिया को इस के बारे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण ने विस्तार से बताया. उन्होंने बताया 125 दिनों के भीतर सरकार लगभग 25 योजनाओं को 116 जिलों में मिशन मोड स्तर पर चलाएगी जिससे प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जिलों में ही रोजगार उपलब्ध हो सके और पलायन को रोका जा सके.

इस अभियान के अंतर्गत अभी तक 6 राज्य चुने गए है जो है, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखंड और ओडिशा। इस अभियान में 12 विभिन्न मंत्रालयों और विभागों का समन्वय होगा जिसमे पंचायती राज, ग्रामीण विकास, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, खान, पर्यावरण, पेयजल और स्वच्छता, रेलवे, सीमा सड़क, दूरसंचार, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, नई और नवीकरणीय ऊर्जा, और कृषि विभाग सम्मिलित होंगे.

गरीब कल्याण रोजगार योजना के मुख्य बिंदु 2020

अभियान का नामप्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान
किसके द्वारा घोषणा की गयीवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा
किसके द्वारा शुरू की जाएगीप्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा
लॉन्च की तारीख20 जून 2020
लाभार्थीदेश के प्रवासी मजदूर
उद्देश्यरोजगार के अवसर प्रदान करना

योजना के तहत चुने गए भारत के राज्य और जिले

Garib Kalyan Rojgar Abhiyan के तहत 6 राज्यों के 116 जिले चुने गए है और 27 ऐसे जिले है जो इस योजना की आकांक्षा रखते है निम्न प्रकार से है.

SR.राज्यजिलेमहत्वाकांक्षी जिले
1.बिहार3212
2.उत्तर प्रदेश3105
3.मध्य प्रदेश244
4.राजस्थान222
5.ओड़िशा43
6.झारखण्ड31
Total11627

Garib Kalyan Rojgar Yojna का उद्देश्य:

COVID-19 यानि कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के पलायन की वजह से उनके रोजगार और पुनर्वास की समस्या पैदा हो गयी है, जिससे इस देश के 6 राज्यों के 116 जिलों के श्रमिक सबसे ज्यादा प्रभावित हुए है. इन प्रभावित श्रमिकों को इस अभियान के माध्यम से रोजगार और पुनर्वास के अवसर प्रदान करना है.

इस अभियान को 125 दिन तक चलाया जायेगा और इसका बजट 50,000 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है. यह अभियान आत्मनिर्भर भारत के पैकेज का ही एक हिस्सा है. जिसमे 25 योजनाओं के अंतर्गत कामगारों को उनके कौशल के आधार पर काम दिया जाएगा. जिससे वह अपने आपको फिर से पुनर्स्थापित कर एके और रोजगार के लिए भटकना न पड़े.

योजना की विशेष बिंदु:

  • लॉकडाउन के दौरान पलायन करने वाले प्रवासी श्रमिकों को योजना के माध्यम से रोजगार उपलब्ध करना।
  • योजना के अंतर्गत 6 राज्यों के 116 जिलों के 25 हजार मजदुर इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।
  • यह योजना 125 दिनों तक मिशन मोड पर चलेगी जिससे 4 महीने के अन्दर श्रमिकों की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जा सकेगा।
  • इस योजना के लिए 50हजार करोड़ का फण्ड निर्धारित किया गया है।
  • इस योजना की शुरुआत 20 जून 2020 को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा की जाएगी।
  • योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्रदान करना है।
  • Jan Aushadhi scheme ke liye online Awedan
  • क्या है प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना
  • varishtha pension bima yojana

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत आने वाली 25 योजनायें:

  1. आंगनवाड़ी केंद्र के काम
  2. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के काम
  3. ग्रामीण सड़क एवं सीमा सड़क के काम
  4. कृषि विज्ञान केंद्र के तह जीवनयापन की ट्रेनिंग
  5. जल संरक्षण एवं जल संचयन के काम
  6. सामुदायिक स्वच्छता परिसर
  7. ग्राम पंचायत भवन
  8. फाइनेंस कमिशन फंड के तहत किए जाने वाले काम
  9. राष्ट्रीय राजमार्ग के काम
  10. कूओं का निर्माण
  11. पैधारोपण के काम (CAMPA फंड समेत)
  12. बागवानी के काम
  13. भारतीय रेल के तहत आने वाले काम
  14. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुरबन (Rurban) मिशन
  15. भारत नेट के तहत फाइबर ऑप्टिकल केबल बिछाने का काम
  16. पीएम कुसुम योजना के काम
  17. जल जीवन मिशन के तहत कराए जाने वाले काम
  18. प्रधानमंत्री ऊर्जा गंगा प्रोजेक्ट
  19. जिला खनिज निधि के तहत आने वाले काम
  20. सॉलिड एवं लिक्विड वेस्ट मैनेजमैंट के काम
  21. फार्म पोंड (खेत तलाई) योजना के काम
  22. पशु शेड बनाने का काम
  23. भेड़/बकरी के लिए शेड बनवाने का काम
  24. मुर्गी पालन के लिए शेड निर्माण
  25. केंचुआ खाद यूनिट तैयार कराना

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार अभियान में आवेदन कैसे करे?

इस अभियान में चुने गए देश के 6 राज्यों के 116 जिलों के प्रवासी मजदूर ही आवेदन कर सकते है. जिसमे 25 योजनाओं के अंतर्गत कामगारों को उनके कौशल के आधार पर काम दिया जाएगा. जो प्रवासी श्रमिक इस अभियान के तहत अपना पंजीकरण करना चाहते है उन्हें अभी योजना के लांच होने होने तक इन्तेजार करना होगा. जैसे ही योजना के लिए आवेदन या पंजीकरण चालू होगा उसकी पूरी जानकर उपलब्ध हो जाएगी.

यदि योजना का आवेदन ऑफलाइन होता है तो Garib Kalyan Rojgar Abhiyan Form डाउनलोड करने का विकल्प भी मिल जायेगा. आवेदन प्रक्रिया आरम्भ होने के बाद प्रवासी श्रमिक इस अभियान के तहत आवेदन कर सकते है, और रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते है।

Previous articleRemove China Apps Download कर चाइनीस एप्प डिलीट करे
Next articleBulbbul Web Series 480p 720p full Download or Watch Free
कुलदीप मनोहर Kyahai.net हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. मै एक Professional Blogger हूँ और SEO, Technology, Internet से जुड़े विषयों में रुचि रखता हूँ. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिले.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here