SBI bank online zero balance saving account opening: आज के समय में बैंक खाता होना हर किसी के लिए बहुत ही जरुरी है फिर चाहे वह किसी भी बैंक का ही क्यूँ ना हो। स्कालरशिप, सब्सिडी, सरकारी योजना का लाभ हो या फिर ऑनलाइन बिजली बिल पेमेंट करना हो हर चीज के लिए एक बैंक खाते का होना अनिवार्य है।
जब से बैंक मित्र की भारती हुई है तब से किसी भी बैंक में खाता खुलवाना पहले के मुकाबले काफी आसान हो गया है। अगर आप अपना जीरो बैलेंस पर बैंक अकाउंट खुलवाना चाहते है तो आप SBI bank में online Zero balance saving bank account खुलवा सकते है।
SBI बैंक में जीरो बैलेंस पर ऑनलाइन सेविंग अकाउंट कैसे खोले?
यूँ तो बैंकों में सीधे तौर पर जीरो बैलेंस पर खाता नहीं खोला जाता है। इसके लिए आपको कम से कम 500 या फिर 1000 रूपये जमा करने होते है। लेकिन आप जीरो बैलेंस पर ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलना चाहते है तो इस लेख में आपको SBI बैंक में जीरो बैलेंस पर ऑनलाइन सेविंग अकाउंट कैसे खोले? स्टेप बाई स्टेप बताने जा रहा हूँ।
किसी भी बैंक में ऑनलाइन या ऑफलाइन खाता खुलवाने के लिए आपको कुछ डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती ही। यदि आप के पास यह सभी डाक्यूमेंट्स मौजूद है तो बिना किसी परेशानी के इन्टरनेट की मदद से अपना जीरो बैलेंस अकाउंट online खोल सकते है।
जीरो बैलेंस ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज:
ऑनलाइन बैंक अकाउंट खोलने के लिए आपको निम्न डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होगी। ध्यान रहे e-kyc के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना बेहद जरुरी है, अन्यथा आप ऑनलाइन बैंक अकाउंट नहीं खोल पायेंगे। आपका यही मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते में रजिस्टर हो जायेगा।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
नोट: बैंक में खाता खोलने के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना बहुत जरुरी है।
SBI में ऑनलाइन जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट कैसे खोले?
बैंक में इंस्टा सेविंग अकाउंट जैसे कई जीरो बैलेंस खाते हैं। इस प्रकार के खाते में शेष राशि की सीमा नहीं होती है। इंस्टा सेविंग अकाउंट खोलने के लिए यूजर को बैंक जाना होगा। वे एसबीआई योनो ऐप या एसबीआई वेबसाइट पेज www.onlinesbi.com या www.sbi.co.in के माध्यम से भी ऑनलाइन खाता खोल सकते हैं।
इंस्टा सेविंग अकाउंट SBI बैंक का एक प्रोडक्ट है जो ऑनलाइन सेविंग अकाउंट के रूप में काम करता है। आवेदकों को एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से खाते के लिए आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र पर सभी अनिवार्य विवरण दर्ज करें। एक बार पंजीकृत होने के बाद, आप इसे तुरंत उपयोग कर सकते हैं। खाता खोलने के लिए उपयोगकर्ता के पास आधार कार्ड और पैन होना चाहिए।
State Bank of India में online जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट खोलने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में SBI का Yono bank application download करना होगा।
सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन कर लें।
अब Play store में YONO SBI सर्च करे।
आपको अपने मोबाइल में YONO SBI एप को इनस्टॉल कर लेना है।
एप को इनस्टॉल करने के बाद ओपन करे।
एप को ओपन करने के बाद सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर सेलेक्ट करना होगा। नीचे स्क्रीन शॉट देखें..
मोबाइल नंबर सेलेक्ट करने के बाद आपके नंबर पर एक OTP आएगी जो आटोमेटिक वेरीफाई हो जाएगी।
इसके बाद आपको proceed पर क्लिक करना होगा। नीचे स्क्रीनशॉट देखें
Proceed पर क्लिक करने के बाद आपको दो आप्शन दिखाई देंगे।
जिसमे पहला आप्शन Open Saving Account का होगा और दूसरा विकल्प Home loan का दिखाई देगा।
आपको Open Saving Account पर क्लिक करना होगा। नीचे इमेज में देखें
क्लिक करने के बाद फिर से आपको दो विकल्प मिलेंगे। जिसमे पहले विकल्प Without branch visit का और दूसरा विकल्प with branch visit होगा।
हम यहाँ पर online बैंक account ओपन कर रहे है। इसलिए हमें पहला विकल्प Without branch visit का चुनना होगा। नीचे इमेज देखें।
आप जैसे ही Without branch visit के option par क्लिक करेंगे। आपको फिर से दो विकल्प दिखाई देंगे।
पहला विकल्प Insta plus saving account का होगा और दूसरा विकल्प Insta saving account का होगा।
हम यहाँ पर दूसरा विकल्प Insta saving account का चुनेंगे। इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक पॉपअप खुलेगा जिसमे हमें बताया जाता है कि यह एक लिमिटेड एक्सेस का अकाउंट है जिसकी फुल KYC हमे एक साल के अन्दर करवानी होगी। नीचे इमेज देखें
इसके बाद हम Submit पर क्लिक करेंगे। क्लिक करने के बाद हमें दो विकल्प फिर से दिखाई देंगे।
पहला विकल्प Start A new Application का और दूसरा विकल्प resume Application का होगा।
हम यहाँ पर नए अकाउंट के लिए आवेदन कर रहे है इसलिए हमें पहला विकल्प Start A new Application का चुनना होगा।
यदि आपने इसके पहले ऑनलाइन आवेदन कर रहे थे और वह अधुरा रह गया है तो आपको Resume Application का विकल्प चुनना होगा।
Start A new Application का विकल्प चुनने के बाद अगले पेज आपको टर्म्स और कंडीशन को एक्सेप्ट करे और Next button पर क्लिक करे।
अगले पेज में आपको अपना मोबाइल नंबर डाल कर Submit बटन पर क्लिक करना होगा।
Submit पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको वेरीफाई करना होगा।
OTP वेरीफाई होने के बाद अगले पेज में आपको अपना पासवर्ड बनाना होगा।
पासवर्ड कम से कम आठ अंकों का होना चाहिए और कम से कम एक अंक और एक स्पेशल सिम्बल का इस्तेमाल करना होगा।
इसके बाद आपको एक security question चुनना होगा और उसके नीचे आपका उसका उत्तर डाल कर next पर क्लिक करे।
आप जैसेही Next पर क्लिक करेंगे, एक पॉपअप खुलेगा जिसमे आपको यह बाताया जायेगा कि आपको इस एप्लीकेशन को 15 दिन के अन्दर पूरा कर लेना है नहीं तो आपको नए सिरे से फिर अप्लाई करना होगा। आपको OK पर क्लिक करके आगे के स्टेप को पूरा करना होगा।
अब जो पेज खुलेगा उसमे आपको FATCA / CRS declaration को स्वीकृति देनी है। आपको सिर्फ टिक बॉक्स में क्लिक कर next बटन पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपके अकाउंट ओपनिंग का प्रोसेस चालू हो जायेगा। आपको अपना Online SBI bank account open करने के लिए कुल 6 स्टेप कम्पलीट करने होंगे जिसके बाद आपका online SBI bank account open हो जायेगा।
पहले स्टेप में आपको अपनी आइडेंटिटी की डिटेल वेरीफाई करनी होगी।
सबसे पहले आपको पर्सनल डिटेल के पेज में दिए बॉक्स में टिक करके Next बटन पर क्लिक करना होगा।
नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद अगले पेज में आपको अपना आधार कार्ड वेरीफाई करना होगा। इसके लिए आपको 3 विकल्प मिलेंगे। 1. स्कैन आधार कार्ड 2. आधार नंबर 3. VID
हम यहाँ पर आधार नंबर से अपना आधार कार्ड सत्यापित करेंगे। इसलिए हम आधार नंबर पर क्लिक करेंगे।
अगले पेज में हमें अपना आधार नंबर डालकर Submit बटन पर क्लिक करना होगा इसके बाद हमारे आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे हमें वेरीफाई करके Next बटन पर क्लिक करना होगा।
अगले पेज में हमें हमारा नाम, एड्रेस इत्यादि की जानकारी जो हमारे आधार कार्ड पर है मिल जाएगी। अब हमें Next बटन पर क्लिक करना होगा।
इस पेज में हमें अपना जन्म स्थान, देश और नागरिकता चुननी होगी। नागरिकता और देश में हमें India सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद Next पर क्लिक करे।
अगले पेज में आपको अपना राज्य, डिस्ट्रिक्ट, और विलेज/टाउन सेलेक्ट करके next पर क्लिक करे।
यह एक बहुत ही छोटा सा स्टेप है। इसमें आपको अपना पण कार्ड नौम्बर डालकर next पर क्लिक करना है।
आप जैसे ही Next पर क्लिक करेंगे। आपको आधार कार्ड में लगी फोटो दिखाई देगी। इसके बाद आपको निचे Next बटन पर क्लिक करना होगा।
इस स्टेप में आपको अपनी क्वालिफिकेशन बतानी है। आपकी शैक्षिक योग्यता कितनी यह चुनने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करे।
इस स्टेप में आपको वैवाहिक स्थिति दर्ज करनी है।
इसके बाद कंटिन्यू पर क्लिक कर आगे की जानकारी भरें।
इसके बाद आपको आपको अपने माता पिता की जानकारी देनी है। और फिर Next बटन पर क्लिक करे।
अगले कॉलम में आपको अपनी वार्षिक आय, व्यवसाय या और धर्म के बारे में जानकारी भरनी होगी।
इसके बाद आप जिसको नामिनी करना चाहते है उसकी जानकारी भरे।
इसके बाद आपको अपनी होम ब्रांच का चयन करना होगा।
आप अपनी नजदीकी ब्रांच को चुने।
इसके बाद आपको नियम व शर्तों को स्वीकार करना होगा।
जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक बार फिर से एक OTP आएगी। जिसे आपको सत्यापित करना होगा।
अगले अगले पेज आपको SBI Atm card पर प्रिंट होने वाले नाम को डालना होगा। आपका यह नाम आपके एटीएम कार्ड पर प्रिंट होकर आयेगा।
इतने सारे स्टेप पूरा करने के बाद आपका खाता संख्या, सीआईएफ नंबर आपको मिल जायेगा।
और एक sms द्वारा भी आपको आपके खाते से सम्बंधित सभी जानकारी भेज दी जायेगी।
आपको आपका ATM card डाक द्वारा 15 दिन के भीतर मिल जायेगा।
यह भी पढ़ें:
Insta Saving Account क्या होता है?
यह खाता एक सामान्य सेविंग जैसा ही होता है लेकिन इसकी कुछ limitation होती है। आप इस खाते में 1 लाख रूपये से अधिक नहीं जमा कर सकते है। यह खाता एक वर्ष के लिए मान्य होता है। एक साल के भीतर आपके द्वारा चुनी गयी ब्रांच में जाकर आपको KYC करवाना होता है। जिसके बाद यह खाता अन्य सेविंग अकाउंट की तरह हो जाता है और इसकी limitation भी ख़तम हो जाती है। कहने का मतलब बैंक ब्रांच में जाकर KYC करवाने के बाद यह एक सामान्य सेविंग अकाउंट की तरह ही संचालित किया जा सकता है।
आप Yono बैंक एप की मदद से अपना Online Bank Balance Check भी कर सकते है। यह एप SBI Net banking का एप है। आप इस एप की मदद से अपने बैंक से सम्बंधित सभी काम कर सकते है।
सन्दर्भ:
SBI Bank में online account कैसे खोले लेख की जानकरी आपको कैसी हमें कमेंट्स में जरुर बताएं। यदि आपको Online account खोलने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आती है तो आप हमें कमेंट्स में जरुर पुह सकते है। आपको इस लेख की जानकारी कैसे हमें जरुर बताइयेगा। दोस्तों किसी भी जानकारी को लिखने में बहुत साड़ी मेहनत लगती है यदि आपको जानकारी अच्छी लगती है तो लाइक और शेयर जरुर करे। हम आगे भी आपके लिए ऐसी ही जानकारियां लेकर आते रहेंगे।
जय हिन्द जय भारत