Online FIR कैसे करे? e-FIR Registration Process in UP

Online FIR कैसे करे? क्या आप जानते है कि अब FIR दर्ज कराने के लिए police station जाने की जरुरत नहीं है, क्यूंकि अब आप घर बैठे अपने मोबाइल इन्टरनेट की मदद से Online FIR register कर सकते है. अब FIR लिखवाने के लिए आपको पुलिस स्टेशन जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी.

आजकल के डिजिटल युग में Mobile recharge करना, Money Transffer,  Driving License ke liye awedanVoter List Me Name Add KarnaUp Scholarship StatusPan card ke liye Apply karna, आदि जैसी लगभग सभी सभी सेवाएँ ऑनलाइन हो गयी है.

ठीक इसी तरह से भारत सरकार ने एक और सेवा ऑनलाइन कर दी है वो है Online FIR करना

हालाँकि ऑनलाइन F.I.R दर्ज करने के कुछ नियम है, आप उन्हीं नियमों के अंतर्गत ही ऑनलाइन FIR दर्ज करवा सकते है।

तो आइये जानते है ऑनलाइन एफआईआर कैसे करते है?

Online FIR कैसे करे? e-FIR Registration Process

पुलिस स्टेशन में जाकर किसी भी समस्या के लिए एफआईआर दर्ज करवाना एक बहुत बड़ी समस्या है, और फिर छोटी मोटी शिकायतों को लेकर आम आदमी पुलिस स्टेशन जाने के नाम से ही घबराता है।

इन्हीं छोटी मोटी शिकायतों के लेकर ऑनलाइन एफआईआर की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है।

ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करने के कुछ नियम है, जिनके अंतर्गत आप ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कर सकते है. ये नियम कौन से है इनको जानने के बाद ही आप online FIR register कर सकते है. तो आइये सबसे पहले नियम और FIR दर्ज कराने के तरीके को जानते है.

e-FIR दर्ज करने के नियम:

नीचे कुछ नियम दिए गए है जिनमे यह बताया गया है, कि आप ऑनलाइन कौन कौन सी e-FIR register कर सकते है और कौन सी नहीं.

यदि आपकी शिकायत इन नियमों के अंतर्गत है तो आप online F.I.R register कर सकते है.

  • आप किसी व्यक्ति के खिलाफ सीधे एफआईआर नहीं दर्ज करवा सकते है.
  • किसी गंभीर अपराध को लेकर ऑनलाइन एफआईआर नहीं करा सकते है.
  • अपनी पहचान को गुप्त रखते हुए किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी दे सकते है.
  • आप अपनी किसी भी छोटी मोटी समस्या जैसे laptop Mobile chori, pan card, passport, Atm Card, गाड़ी चोरी, लूट, सेंधमारी, cyber crime, भारतीय जाली मुद्रा, बच्चा चोरी जैसी शिकायतों के लिए ऑनलाइन FIR register कर सकते है. इसके लिए आपको पुलिस स्टेशन जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी.
  • गाड़ी नंबर से चोरी किये हुए वाहन की जानकारी दे सकते है.

FIR दर्ज करने का तरीका:

e-FIR दर्ज करने के लिए आपको सबसे पहले अपने राज्य की पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

Bharat Ke Rajya एवं उनकी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट अलग-अलग है.

यहाँ भारत के कुछ राज्य और उनकी पुलिस की अधिकारिक वेबसाइट के लिंक दिए है. आपको अपने राज्य के अनुसार पुलिस की  आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

  • Online FIR MP Police Official website – citizen.mppolice.gov.in
  • Online FIR In UP Police Official website– uppolice.gov.in
  • FIR Online Delhi Police Official website– delhipolice.nic.in
  • FIR Online Haryana Police Official website– haryanapoliceonline.gov.in
  • Rajasthan Police Official website– police.rajasthan.gov.in
  • Bihar Police Official website– biharpolice.in

Online FIR in up

उदाहरण के लिए मान लीजिये आप उत्तर प्रदेश से है, और आपको Up police online FIR करना है, तो आपको उत्तर प्रदेश पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट uppolice.gov.in पर विजिट करना होगा.

  • आप जैसे ही यूपी पुलिस ऑनलाइन एफ.आई.आर की वेबसाइट को ओपन करते है ऊपर मेनू में आपको Citizen Services, e-FIR या Complaint का आप्शन मिलेगा.
  • हर राज्य पुलिस की वेबसाइट पर यह विकल्प भिन्न हो सकता है.
  • अपनी FIR online register करने के लिए आपको एक Email और मोबाइल नंबर की जरुँरत पड़ेगी.
  • क्यूंकि FIR दर्ज करने से पहले आपको अपना एक अकाउंट बनाना होगा.
  • उसके बाद ही आप online police FIR register कर सकते है.
  • अकाउंट बनाने के बाद लॉग इन करे.
  • लॉग इन करने के बाद Complaint Registration पर क्लिक करे.
  • उसके बाद कंप्लेंट फॉर्म ओपन हो जायेगा. नीचे इमेज में देखें…
Online FIR kaise kare
Online FIR kaise kare
  • अब आपको कंप्लेंट फॉर्म में पूछी गयी सभी इनफार्मेशन को बिलकुल सही सही भरना होगा.
  • उसके बाद 6 अंको के captcha कोड को भर कर “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • सबमिट पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर एक verification कोड आ जायेगा. जिसके आपको वेरीफाई करना होगा.
  • कोड को वेरीफाई करते ही आपकी FIR online register हो जाएगी. और आपको आपकी FIR की पूरी जानकारी मिल जाएगी.
  • जिसकी कॉपी आप प्रिंट भी कर सकते है.
Mobile Chori Application in Hindi
Hp Indane Bharat Gas subsidy kaise check kare Online

इन बातों का धयान जरुर दे:

  • किसी भी प्रकार की झूटी सुचना या FIR न दर्ज करे.
  • झूठी सूचना देने वाले के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी.
  • ई-एफ आई आर सुविधा अज्ञात अभियुक्त और नॉन एस आर मामलों के लिये ही उपलब्ध है.

Conclusion:

भारत सरकार “क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम” के माध्यम से देश के सभी राज्यों के अंतर्गत आने वाले सभी पुलिस स्टेशन को इन्टरनेट के माध्यम से जोड़ रही है.

जिससे लोगों की समस्याओं का निराकरण जल्द से जल्द हो सकेगा. यदि आपका भी कोई समान चोरी होता है, या फिर आप किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी देना चाहते है तो अपनी पहचान गुप्त रखते हुए Online FIR दर्ज कर सकते है.

आशा करता हूँ आपको मेरे द्वारा e-FIR kaise kare लेख की जरुर पसंद आई होगी. इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर जरुर करे. हो सकता है ये जानकारी उनके काम आ जाये.

Previous articleBlog क्या है और Blogging कैसे करे? 2023
Next articleSBI बैंक में जीरो बैलेंस पर ऑनलाइन सेविंग अकाउंट कैसे खोले?
कुलदीप मनोहर Kyahai.net हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. मै एक Professional Blogger हूँ और SEO, Technology, Internet से जुड़े विषयों में रुचि रखता हूँ. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिले.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here