Taish Web Series Cast Crew & release date

Taish एक भारतीय रिवेंज-ड्रामा Hindi web series है, जो 29 अक्तूबर 2020 को zee5 पर free download के लिए रिलीज़ हो रही है. इस वेब सीरीज में कुल 6 एपिसोड है. इस सीरीज का ट्रेलर YouTube पर रिलीज़ किया जा चूका है.

इस वेब सीरीज में पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, जिम सर्भ और हर्षवर्धन राणे महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं। वेब श्रृंखला का निर्देशन बिजॉय नाम्बियार ने किया है।

विषय सूची

Taish Web Series

Zee5 पर रिलीज़ हो रही वेब सीरीज तैश की कहानी बदले पर आधारित है. जिसमे खूब सर एक्शन और दिखाया गया है. youtube पर रिलीज़ हुए इसके ट्रेलर को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है, और लोगों की प्रतिक्रिया के हिसाब से इस सीरीज के हिट होने के पुरे चांस है. लेकिन इसकी वास्तिविकता तो इस सीरीज की रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा.

Trailer:

इस सीरीज को 7 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है. और कमेंट्स में लोगों ने इस सीरीज के ट्रेलर की काफी तारीफ की है.

Cast & Crew

Director – बिजॉय नाम्बियार
Star cast – पुलकित सम्राट, कीर्ति खरबंदा, जिम सर्भ, संजीदा शेख, और हर्षवर्धन राने
OTT – ZEE5
Producer – दीपक मुकुट, बिजॉय नाम्बियार और निशांत पिट्टी
Production house – EaseMyTrip, Getaway Pictures Presentation and Soham Rockstar Entertainment
Cinematography – हर्षवीर ओबेराय
No of Episodes – 6
Release Date – 29 October 2020

Faqs:

Taish web series Release Date

29 अक्तूबर 2020

मुख्य कलाकार कौन कौन से है?

पुलकित सम्राट, कीर्ति खरबंदा, जिम सर्भ, हर्षवर्धन राने मुख्य कलाकार की भूमिका में नजर आयेगे.

Taish movie के director का नाम क्या है?

बिजॉय नाम्बियार

तैश वेब सीरीज किस पर रिलीज़ होगी.

यह वेब सीरीज zee5 पर रिलीज़ होगी.

लॉकडाउन के बाद से OTT प्लेटफ़ॉर्म पर Bollywood movies से लेकर web series की बाढ़ सी आ गयी है. हर हफ्ते कोई न कोई सीरीज रिलीज़ होती रहती है. इतनी सारी सीरीज के रिलीज़ होने के बावजूद लोग का उत्साह इन सीरीज पर बना हुआ है. ऐसे में Zee5 पर रिलीज़ हो रही Hindi web series Taish को लोग download कर देखने के लिए पूरी तरह से तैयार है. बस इन्तेजार है 29 अक्तूबर का.

Previous articleLockdown Rishtey web Series Free Download Hd Mp4 720px 480px
Next articleSons Of The Soil web series free Download Hd Mp4 720px 480px
कुलदीप मनोहर Kyahai.net हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. मै एक Professional Blogger हूँ और SEO, Technology, Internet से जुड़े विषयों में रुचि रखता हूँ. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिले.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here