Typing Job se Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye

Typing Job se Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye : दोस्तों अगर आप सोचते है की कोई ऐसा तरीका मिल जाये जिससे आप घर बैठे सिर्फ typing job करके पैसा कमा ले तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े. इन्टरनेट से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है जिनमे कुछ बहुत ही आसान है तो कुछ में बहुत सारी मेहनत करनी पड़ती है.

लेकिन आज जो जानकारी मै अपको देने वाला हूँ वो थोड़ी हट के है. हालाँकि इसके पहले भी मैं अपको अपनी कुछ पोस्ट में इस तरीके के बारे में बता चुका हूँ लेकिन मैंने सोचा कि इस बार थोडा विस्तार से बता दूँ ghar baithe typing job se paise kaise kamate hai ? तो आइये जानते है कैसे :

Typing Job se Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye :

दोस्तों Captcha Code के बारे में तो आप जानते ही होंगे यदि नहीं जानते तो संक्षेप में बता देता हूँ captcha human verification test होता है. आप जब भी किसी वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाते है तो सबसे आखिरी में एक स्टेप आता है जिसमे एक इमेज दी होती है जिसमें लिखे शब्दों को टाइप करना होता है इस कोड को ही captcha code कहते है. और जो typing job मैं अपको बताने जा रहा हूँ वो captcha typing job है. दोस्तों वैसे तो बहुत सारी cpatcha solving वेबसाइट है लेकिन आज मैं अपको 2captcha.com के बारे में बताने जा रहा हूँ.

यह वेबसाइट प्रत्येक 1 हजार captcha solve करने पर $.50 यानि की लगभग 30 रूपये देती है. और एक captcha solve करने में अधिकतम 5 सेकंड का समय लगता है और अगर आपकी typing स्पीड अच्छी है तो आपको एक captcha solve करने 3 सेकंड se ज्यादा का वक्त नहीं लगेगा.

मान ले आपकी स्पीड 5 सेकंड की है तो आपको 1000 captcha solve करने करने में आपको लगभग 80 मिनट लगेंगे और यदि आपकी स्पीड 3 सेकंड की है को अपको 1000 captcha solve करने में अधिकतम 50 मिनट का समय लगेगा. इस हिसाब से यदि आप प्रतिदिन 3-4 घंटे काम करते हो तो आप प्रतिदिन 200 रूपये तक आसानी से कमा सकते है. और रोज काम करने से आपकी typing स्पीड भी बढ़ जायेगी और आपका पॉकेट मनी भी निकल आएगा.

तो सबसे पहले आपको 2captcha.com की वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आपको Work for 2Captcha सेक्शन में जाकर Quick start बटन पर क्लिक करना होगा. निचे इमेज में देखे

Typing Job se Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye
Typing Job se Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye

Quick start पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन का पेज ओपन हो जाएगा. रजिस्ट्रेशन फॉर्म को कम्पलीट कने के बाद सबसे पहले जो स्क्रीन आपके सामने आएगी उसमे आपको तीन आप्शन मिलेंगे. जिसमे आपको दाई ओर वाला आप्शन चुनना है है जिसमे लिखा होगा I am a worker बस आपको Next बटन के लिंक पर क्लिक करना होगा.

ghar baithe Typing Job se Paise Kaise Kamaye
ghar baithe Typing Job se Paise Kaise Kamaye

अब आपको वेबसाइट में सबसे ऊपर Startwork पर क्लिक करना होगा आप जैसे ही लिंक पर क्लिक करेंगे एक स्क्रीन आपके सामने खुल के आ जाएगी जिसमे अपको दो आप्शन मिलेंगे पहला आप्शन normal+reCaptcha का होगा जबकि दूसरा आप्शन only normal का होगा. इसमें आप only normal का आप्शन सेलेक्ट. Option सेलेक्ट करने के बाद Start पर click करे और आपका काम मिल जाएगा. निचे इमेज में देखें

ghar baithe typing job
ghar baithe typing job

शुरुआत में अपको 42 captcha मिलेंगे जो आपको ट्रेनिंग के उद्देश्य से दिए जायेंगे. इस ट्रेनिंग के दौरान आपको हिंट भी मिलती रहेगी. कुछ captcha तो इतने आसान होते है जिनको टाइप करने में मुश्किल से 2 सेकंड भी नहीं लगते जबकि कुछ captcha 5 से 6 सेकंड का समय भी लेलेते है.

जैसे ही आप अपना ट्रेनिंग वर्क पूरा करते है आपको अगले चरण में भेज दिया जाता है जहाँ हर captcha code को टाइप करने का पैसा आपको दिया जाता है. मैंने भी ट्रायल करने के कुछ captcha solve किये और मेरा स्कोर 4 सेकंड के पास रहा हालाँकि मेरी typing स्पीड बहुत ज्यादा अच्छी नहीं है फिर भी मुझे ये थोडा सा आसान लगा.

अगर आप Typing Job se Ghar Baithe Paise Kamana चाहते है तो ये एक अच्छा तरीका है. लेकिन इससे आप बहुत ज्यादा तो नहीं कमा सकते फिर भी अपनी पॉकेट मनी तो निकाल ही सकते है. बस इसके लिए आपके पास एक लैपटॉप और इन्टरनेट का कनेक्शन होना चाहिए.

इस वेबसाइट के अलावा भी और भी बहुत सारी वेबसाइट है जो captcha solve करने के पैसे देती है. निचे दिए लिंक पर ऐसी कई वेबसाईटो के लिंक और उनके बारे में जानकारी मिल जाएगी. आशा करता हूँ Typing Job se Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye की जानकरि आपको अच्छी लगी होगी.

Previous articleजिओ फोन में ऐप डाउनलोड कैसे करें ?
Next articleJio SIM से Free IPL Match कैसे देखें Trick 2023
Manohar
कुलदीप मनोहर Kyahai.net हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. मै एक Professional Blogger हूँ और SEO, Technology, Internet से जुड़े विषयों में रुचि रखता हूँ. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिले.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here