Valentines day Shayari Status Images Quotes in Hindi 2022

Valentines day shayari status images quotes in hindi 2022 : वैलेंटाइन्स डे एक ऐसा दिन है जिस दिन का इन्तेजार हर युवा को रहता है. यह दिन पुरे विश्व में प्रेम के इजहार के तौर पर जाना जाता है. प्यार करने वाले अपने चाहने वालों को valentine day gift देते है और कुछ लोग cards के माध्यम से Valentine day shayari भेजते है. वहीँ बहुत सारे लोग Valentine day images whatsapp से भेजते है.

अगर आप भी किसी को चाहते है या किसी से प्यार करते है तो मैं आपके लिए बहुत सारी Valentine day shayari, Valentine day status, Valentine day images और valentines day quotes लेकर आया हूँ. अपने चाहने वालों के साथ शेयर करे.

विषय सूची

Valentines day shayari status images quotes in hindi 2022

दिल की कुछ बातों को आज कहना हैं तुमको,
दिल की कुछ बातों को आज कहना हैं तुमको,
धरकन बनके तेरे दिल में रहना हैं हमको…
कही रुक ना जाए यह मेरी सांसे,
इसलिए हर पल को बस तेरे साथ जिना हैं हमको!!!


चले गए है दूर कुछ पल के लिए
मगर हैं करीब हर पल के लिए
कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए
जब हो चूका है प्यार उम्र भर के लिए ||


Chale Gaye Hai Dur Kuch Pal K Liye,
Magar Hai Karib Har Pal K Liye,
Kaise Bhulayenge Aapko Ek Pal K Liye,
Jab Ho Chuka Hai Pyar Umar Bhar K Liye


आशु के बदले ख़ुशी क्या दोंगे,
काटों के बदले खूबसूरत फूल क्या दोंगे,
हम तो आपसे जीवनभर का साथ चाहते है,
हमारा इस सवाल का जवाब क्या दोंगे ?


Valentines day shayari 2022

आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है
हमें हर कदम पर आपकी जरुरत है.


सांस लेने से भी याद तुम्हारी आती है
हर सांस में खुशबु तेरी बस जाती है
कैसे कहूँ की हर सांस में जिन्दा हूँ मैं
जब की हर सांस से पहले याद तुम्हारी आती है.


Saans Lene Se Bhi Teri Yaad Aati Hai,
Hur Saans Mein Teri Khushboo Bas Jati Hai,
Kaise Kahoon Ki Saans Se Main Zinda Hoon,
Jab Ki Saans Se Pehle Teri Yaad Aati Hai…
Happy Valentines Day.


लिख दूं आज मेरी हर धड़कन नाम तेरे
अपनी राग राग में समां लूँ तुझको
हो के तेरी मैं सनम
आज अपना बना लूँ तुझको


Likh doon aaj meri har dhadkan naam tere,
Apne rag rag mein sama lon tujh ko,
Ho ke teri mein sanam
Aaj apna bana lon tujh ko.
Happy Valentine’s Day Dear


Valentines day shayari status images 2022

valentines day 2020
valentines day 2022

दिल ने जिसे जिंदगीभर चाहा है
आज करूँगा मई उनसे इकरार
जिसकी सदियों से तमन्ना की है
उनसे करूँगा अपने प्यार का इजहार


Dil Ne Jise Jindagibhar Chaha Hai…
Aaj Karunga Mai Unse Ikrar,
Jiski Sadiyos Se Tammanah Ki Hai,
Unse Karunga Mere Pyar Ka Ijahaar….


❤️ये दुनियाँ के तमाम चेहरे
तुम्हें गुमराह कर देंगें..
तुम बस मेरे दिल में रहो,
यहाँ कोई आता जाता नहीं..❤️


होंठों पे प्यार के फ़साने नहीं आते
स्सहिल पे समंदर के मोती नहीं आते
लेलो अभी जिंदगी में दोस्ती का मज़ा
फिर लौट के हम जैसे दीवाने नहीं आते


Honthon Pe Pyaar Ke Fasaane Nahin Aate,
Sahil Pe Sumandar Ke Moti Nahin Aate,
Lelo Abhi Zindagi Mein Dosti Ka Mazaa,
Phir Laut Ke Hum Jaise Deewane Nahin Aate!
Aapko Valentine’s Day Mubarak Ho


 VALENTINES DAY Shayari Status 2022

valentines day images 2020
valentines day images 2022

Aaj bas tu samne baith
mujhe tera didar karne de
baate to ham khud se bhi kar lenge.


Roses are red, violets are blue.
You are my dream that came true.
We are the lovers and will always be.
Honestly, you are the only one I will ever see.
Happy Valentine’s Day.


न मुझे Valentine Week का इंतज़ार है
ना ही Valentine Day का,
मुझे तो हमारी Wedding Day का इंतज़ार है
जिस दिन तुम तुम्हारे पैरो से
कलश गिरा के मेरे घर में कदम रखोगी.


चुरा के तुझे तुझसे अपना बना लूँ मैं
तेरी चाहत की आग में खुद को जला लूँ मैं
आग ए इश्क से गरमा के तेरे जिस्म को
तेरे सुलगते होंठों से अपने होंठ मिला लूँ मैं.


Chura ke tujhe tujhse apna bana lun main,
Teri chahat ki aag mein khud ko jalaa lun main,
Aag-e-Ishq se garma ke tere jism ko
Tere sulgte hothon se apne hoth mila loon main.


Love is blind people say
Sach hee kehte hai
But true love is the brightest vision in the world
People never said.
Happy Valentine Day SweetHeart


 Valentines Day Status 2022

happy valentines day images 2020
valentines day

बाग़ में फूल खिलते रहेंगे
रातों में दिए जलते रहेंगे
आप रहें खुश दुआ है रब से
हम तो आपको परेशान करते रहेंगे.


Baag me phool khilte rahenge
Raaton me diye jalte rahenge
Aap rahe khus Dua hai RAb se
Ham to Apko Pareshan karte rahenge.


दोस्ती के तोहफे हर किसी को नहीं मिलते
यह फूल है वह जो हर बाग़ में नहीं खिलते
इस फूल को मुरझाने मत देना
क्यूंकि मुरझाये हुए फूल दुबारा नहीं खिलते.
–:: HAPPY VELANTINES DAY ::–


Dosti ke Tohfe har kisi ko nahi milte
Yah fool hai vah jo har baag me nahi khilte
Is fool ko murjhane mat dena
Kyunki murjhaye hue fool Dobaara nahi Khilte.


ख़ुशी से दिल को आबाद करना
ग़मों को दिल से आज़ाद करना
हमारी गुजारिश बस इतनी सी है
हमें दिल से एक बार याद जरुर करना


Khusi se Dil ko abaad karna
Gamon ko Dil se Ajad karna
Hamari Gujarish Bas Itni si hai
Hame dil se ek baar yaad jarur karna.


Happy valentines day images 2022

valentines day 2021
valentines day 2022

प्यार का पहला, इश्क का दूसरा और मोहब्बत का तीसरा अक्षर अधूरा है
इसीलिए हम आपको चाहते है क्यूंकि चाहत का हर शब्द पूरा है.


Every Moment I Feel ur Love,
Every Second I Feel ur Beauty,
Every Hour I Feel ur Smile,
Every Day I Feel ur Beat.
Can you Be my Valentine,
For my Every Life.
–:: HAPPY VELANTINES DAY ::–


I love the way you talk
I love the way u laugh
I love the way u care
I love the way u react
I love the way u think
I love u the way u are…


तेरी आँखें जब झुक कर उठी तो नशा बन गयी
हमें तो पता ही न चला ए दोस्त कब मेरे दिल में तेरी जगह बन गयी.
Teri Aankhen jab jhuk kar, uthi to nasha ban gayi
Hame to pta hi nin chala e dost kab mere  dil me teri jgha ban gyi.


हर दुआ कुबूल नहीं होती
हर आरजू पूरी नहीं होती
जिनके दिल में आप जैसे लोग रहते है
उनके लिए धड़कन जरुरी नहीं होती.

HAPPY VELANTINES DAY


Har Dua Kabool Nahi Hoti,
Har Aarzu Poori Nahi Hoti,
Jinke Dil Me Aap Jaise Log Rahete Ho,
Unke Liye Dhadkan Bhi Jaruri Nahi Hoti.


आँखों की गहराई में तेरी खो जाना चाहता हूँ
आज तुझे बाँहों में लेकर सो जाना चाहता हूँ
तोड़ कर हदें मैं आज सारी
अपना तुझे बना लेना चाहता हूँ.


Aankho ki gehrai mein Teri kho Jana chahta hoon,
Aaj tujhe bahon mein lekar so Jana chahta hoon,
Tood kar hade mein aaj sari
Aapna tujh banana Lena chahta hoon…


Valentines day Status 2022

चाँद को तोड़ दूंगा, सूरज को मोड़ दूंगा
तू एक बार हां कर दे पहली वाली छोड़ दूंगा.

आज बस तू सामने बैठ,
मुझे तेरा दिदार करने दे !!
बातें तो हम खुद से भी कर लेंगे !!

इस वैलेंटाइन डे पर
पत्नी ने पूछा
आपको क्या पसंद है
और हम उन्हें देखते रहे


Valentines day Status 2022

  • Valentines day staus 2022 whatsapp (अब ये भी मत कॉपी कर लेना)
  • मैंने तो देखा था बस एक नजर के खातिर,क्या खबर थी की रग रग में समां जाओगे तुम…Happy Valentines Day
  • कितने अनमोल होते है ये मोहब्बत के रिश्ते कोई याद न करे चाहत फिर भी रहती है|
  • बाज़ार के रंगों से रंगने की मुझे जरुरत नही, किसी की याद आते ही ये चेहरा गुलाबी हो जाता है..😘😘
  • हमारा प्यार हमेशा ऐसे ही बना रहे एक दूसरे के बिन रह ना पाये यही रब से दुआ हैं “HAPPY VELANTINE DAY”
  • काश उनको कभी फुरसत में ये ख्याल आ जाये कि कोई याद करता है उन्हें ज़िन्दगी समझ कर Happy Valentine Day
  • वो जो दो पल थे तुम्हारी और मेरी मुस्कान के बीच … बस वहीँ कहीं इश्क़ ने जगह बना ली..😍 💕 😍
  • इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है दिन कोई भी हो त्यौहार हो जाता है.
  • मोहब्बत इतनी ख़ामोशी से करो कि तुम्हारी शादी शोर मचा दे…😘♥
  • तुम्हारे लिए अपना valentines day status चेंज कर ले चल चल आगे जा.
  • अक्सर चिराग वो बुझाते है जो पहले रोशन करते है.
  • कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए, अगर बयां कर दिया तो ……तू नहीं ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी 😘😘
  • फ़िक्र कर उसकी जोफ़िक्र तेरी करे, यूँ तो जिंदगी में हमदर्द बहुत है.
  • Valentines day status 2022 में भी वही होगा जो 2021 में था.
Previous articleदुनिया की सबसे महंगी साइकिल कौन सी है : 2022
Next article2022 में Top 5 Best Gaming Phone Price Under 15000 Rupees
कुलदीप मनोहर Kyahai.net हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. मै एक Professional Blogger हूँ और SEO, Technology, Internet से जुड़े विषयों में रुचि रखता हूँ. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिले.

1 COMMENT

  1. मोहब्बत के भी कुछ अंदाज़ होते है
    जागती आँखों में भी कुछ ख्वाब होते है
    ज़रूरी नही है कि गम में ही आँसू निकले
    मुस्कुराती आँखों में भी सैलाब होते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here