दोस्तों आज मै इस आर्टिकल में आपको बताने वाला हूं कि Vidmate kaise download karen. दोस्तों vidmate app को download करना बहुत आसान है, इसके लिए मेरे दिए गए setps को फॉलो कर के आप vidmate ऐप को आसानी से download कर सकते है। लेकिन इससे पहले vidmate ऐप के बारे में कुछ जान ले।
vidmate क्या है?
विडमेट एक android application है और ये application पूरी दुनिया का सबसे लोकप्रिय application है। इस application की मदद से आप YouTube Videos, Facebook videos और भी बहुत सारी videos को आप आसानी से अपने मोबाइल/Laptop/Computer में डाउनलोड कर सकते हैं।
इस application से आप सिर्फ videos हीं नहीं इससे आप latest movie, whatsapp Status video, TV show इत्यादि को Full HD में free download करके आप अपने मोबाइल में देख सकते है।
आज के समय में ज्यादातर लोग वीडियो देखने के लिए YouTube का उपयोग करता है ऐसे में अगर कोई उन्हें वीडियो पसंद आ जाए तो उस वीडियो को download करके अपने मोबाइल में save नहीं कर सकते है क्युकी YouTube में ऐसा कोई feture नहीं है।
vidmate app उन लोगो के लिए बहुत अच्छा है जो YouTube Songs Videos या किसी अन्य platfrom की वीडियो उन्हें अपने मोबाइल में download करना है। तो ऐसे में vidmate app को अपने मोबाइल में download करने के बाद इंस्टॉल करें उसके बाद आप मनपसंद वीडियो songs को download कर सकते है।
बहुत से लोग जब YouTube की videos को download नहीं कर पाते ऐसे में वो अपने अलग अलग तरीकों से किसी भी Videos & movie को डाउनलोड करते हैं, लेकिन जो सबसे अच्छा तरीका है वो है Vidmate लेकिन बहुत से लोग ऐसा करते है. क्यूंकि उन्हें ये नहीं पता होता है। तो चलिए जानते हैं की vidmate ऐप को download कैसे करे।
Vidmate कैसे download करे?
Vidmate app को download करने से पहले मै आपको बता दूँ की ये application कई policy के कारण Google play store पर उपलब्ध नहीं है। इस ऐप को google ने प्ले स्टोर से हटा दिया है। इसलिए Vidmate ऐप को आप प्ले स्टोर से download नहीं कर सकते हैं।
आपको इसे डायरेक्ट download करना होगा. Vidmate app को अपने एंड्राइड फ़ोन में download करने के लिए आपको नीचे दिए स्टेप्स का अनुसरण करना होगा. चलिए जानते है vidmate kaise download karen?
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का internet connection on कर लेना है।
- उसके बाद अपने मोबाइल के किसी भी browser को ओपन करना है.
- फिर आपको search box में vidmate app download लिखकर सर्च करना है.
- या फिर आप इस लिंक पर क्लिक करना है. क्लिक हियर
- इसके बाद जो वेबसाइट ओपन होगी वह पर आपको vidmate download करने का लिंक्लिंक मिल जायेगा.
- लिंक पर क्लिक कर आप अपने एंड्राइड फ़ोन में Vidmate download कर सकते है.
Vidmate App कैसे इनस्टॉल करे?
दोस्तों चूँकि यह एप प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है इसलिए जब आप इसे पहली बार इंस्टाल करेंगे तो यह इंस्टाल नहीं होगा. जिसके लिए आपको नीचे बताया गया पूरा प्रोसेस फॉलो करना होगा.
- Vidmate download करने के बाद आपको इसे इनस्टॉल करना होगा.
- इनस्टॉल करने के लिए आपको download की हुई फाइल पर क्लिक करना होगा.
- आप जैसे ही इन्सटाल बटन पर क्लिक करेंगे तो आपको इनस्टॉल ब्लॉक्ड का एक मेसेज मिलेगा.
- अब आपको अपने फ़ोन की सेटिंग को ओपन करना है.
- Unknown source को allow करना होगा.
- फिर एप को इनस्टॉल करे. एप इनस्टॉल हो जाएगी. और आप vidmate का मज़ा ले सकते है.
इंस्टॉल की पूरा process आपके फोन की RAM पर निर्भर करता है अगर आपके फोन की रैम ज्यादा है। तो जल्दी इंस्टॉल हो जाएगा अगर आपके फोन के रैम कम है तो थोड़ा देरी लगेगा लेकिन इंस्टॉल हो जाएगा।
vidmate को इंस्टॉल होने के बाद उस पर click करके ओपन करे। यहां पर आपको सबसे पहले लैंग्वेज को select करने को कहा जाएगा। इसमें आपको लगभग 15 भाषा देखने को मिल जाएगा आपको जिस भी भाषा में vidmate application को यूज करना चाहते है उस भाषा को चुन सकते है।
भाषा select करने के बाद Vidmate Home Page दिखाई देगा। यहां पर आपको बहुत सारे catgery देखने को मिल जाएंगे जैसे featured, Music, Video, App, Movie, Status, TV Show देख सकते है,और अगर आपको वो वीडियो पसंद आए तो उसे आप अपने मोबाइल में download भी कर सकते है।
Fauji Game Download karna hai.
Jio Phone में Vidmate Download कैसे करे?
दोस्तों अगर आप जिओ फ़ोन में vidmate एप download करना चाहते है तो यह संभव नहीं है. क्यूंकि Vidmate एक एंड्राइड एप है और जिओ फ़ोन ऐसी किसी भी तरह की एप्लीकेशन को सपोर्ट नहीं करता है.
vidmate को इंस्टाल करने के लिए आपके पास एंड्राइड फ़ोन होना चाहिए. आप इस एप को लैपटॉप या कंप्यूटर में भी इनस्टॉल कर सकते है. एंड्राइड फ़ोन में विडमेट कैसे डाउनलोड कर ये तो आपने जान ही लिया है. चलिए अब जानते है Laptop में Vidmate कैसे download करे?
Laptop में Vidmate कैसे download करे?
दोस्तों लैपटॉप में vidmate download करने के लिए आपको उसी लिंक पर जाना होगा जो ऊपर दिया गया है. वहां आपको Vidmate For PC के लिए मिल जायेगा. जिसे आपको download करना होगा.
दोस्तों लैपटॉप या कंप्यूटर में किसी भी एंड्राइड एप को चलाने के लिए आपको एक थर्ड पार्टी एप्लीकेशन की होती है. बिना इस थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के आप लैपटॉप या कंप्यूटर में एंड्राइड एप नहीं चला सकते है.
इन थर्ड पार्टी एप्स को emulation कहते है. ये थर्ड पार्टी एप्स है bluestacks, Nox Player, MEmu Play, Gameloop, LDPlayer. लैपटॉप पर किसी भी एंड्राइड एप्लीकेशन को चलाने के लिए आपको उपर में से किसी भी emulation को अपने एंड्राइड फ़ोन में इनस्टॉल करना होगा. उसके बाद ही आप Vidmate को अपने लैपटॉप में चला पायेंगे.
Vidmate App Disclaimer:
दोस्तों मै इस पोस्ट में आपको बताया है कि vidmate क्या है और vidmate kaise download karen? इसे अपने मोबाइल में download कैसे कर सकते है। इसके अलावा Laptop में Vidmate कैसे download करे? की भी जानकारी इस लेख में दी गयी है. दोस्तो ये पोस्ट आपको कैसा लगा मुझे कॉमेंट कर के बता सकते हैं।