बॉबी देओल अभिनीत वेब सीरीज Aashram के OTT प्लेटफार्म पर धमाल मचाने के बाद प्रकाश झा जल्द ही Aashram web series का दूसरा पार्ट Aashram season 2 लेकर आने वाले है. इस web series का पहला भाग MX player पर रिलीज़ हुआ था. जिसने काफी ज्यादा धमाल मचाया था और दर्शकों को इसके भाग का बेसब्री से इन्तेजार है.
जिन्होंने ने इसका पहला पार्ट देखा है वो अब इसका दूसरा पार्ट जरुर देखना चाहते है. बॉबी देओल ने इस web series में एक ढोगी बाबा की भूमिका निभाई है जो आश्रम की आंड में गैरकानूनी काम करता है. इस सीरीज में बॉबी देओल की भूमिका एक बहुत ही दबंग बाबा की दिखायी गयी है.
Aashram 2 web series Hindi Story:
जाहिर सी बात है इस सीरीज की कहानी में पहले पार्ट के आगे का दिखाया जायेगा. जिन्होंने इसका पहला पार्ट देखा है उन्हें बहुत कुछ अंदाज़ा है इसके दुसरे पार्ट में क्या दिखाया जाएगा. सीरीज के अंत में भी इसके दुसरे पार्ट की कहानी को संक्षेप में दिखाते है.
इसमें एक बाबा के काले कारनामो के भांडा फोड़ने की कहानी दिखाई जाएगी. निराला बाबा एक बहुत ही शशक्त बाबा है जो आश्रम की आंड में काले कारनामो को अंजाम देता है. और अपने फायदे के बदले में दूसरों का अहित भी करने से नहीं कतराता है.
जो भी उसके खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश करता है उसको वह अपने रास्ते से हटा देता है. अब देखना यह होगा कैसे उसकी काली दुनिया का भांडा फोड़ होता है और इसमें कितने लोगों को अपने जान जोखिम में डालनी पड़ती है.
अगर अपने अभी तक आश्रम वेब सीरीज का पहला पार्ट नहीं देखा है, तो आप MX Player से Aashram web series free download कर के देख सकते है. या फिर आप इसे online stream भी कर सकते है. इस series को mx player पर देखना बिलकुल free है.
Aashram 2 web series Cast
इसके दुसरे पार्ट में भी वही सब कलाकार देखने को मिलेंगे जिन्होंने इसके पहले पार्ट में भूमिका निभाई थी. इसका दूसरा पार्ट इसके आगे की कहानी है और इसको अंजाम तक पहुचाया जायेगा.
- Bobby Deol निराला बाबा की भूमिका में नजर आयेंगे.
- Anupria Goenka
- Aaditi Pohankar
- Adhyayan Summan
- Darshan Kumaar
Name | Aasharam |
Season | 2 |
Genere | Crime |
Language | Hindi |
Release Date | March 2021 |
Part | ….. |
OTT | MX Player |
Aashram Season 2 web series Trailer:
हालाँकि अभी तक आश्रम सीजन 2 का ऑफिसियल ट्रेलर रिलीज़ नहीं हुआ है. हालाँकि पहले पार्ट के एंड में जो कहानी दिखाई गयी है उससे स्पष्ट होता है कि इसके दुसरे पार्ट की तयारी पूरी हो चुकी है. और जल्द ही इसका दूसरा पार्ट रिलीज़ कर दिया जायेगा.
इस सीरीज का ट्रेलर इसकी रिलीज़ के पहले लांच किया जायेगा. जिसकी संभावना अगले साल जताई जा रही है. तब तक तो इसके ट्रेलर के रिलीज़ का इन्तेजार ही किया जा सकता है.
Aashram 2 web series Release date:
हालाँकि अभी तक Aashram season 2 के ऑफिसियल लांचिंग की किसी भी प्रकार की घोषणा नहीं की गयी है. लेकिन मीडिया सूत्रों के मुताबिक यह आश्रम का सीजन 2 मार्च 2021 में रिलीज़ होने की संभावना जताई जा रही है. और यह भी संभव है इसका दूसरा सीजन भी Mx player पर ही रिलीज़ किया जायेगा.
- Mirzapur 2 release Date
- Mast Ram Season 2 release date
- KGF chapter 2 Release date
- Laxmmi Bomb Movie Release Date
डिस्क्लेमर:
दोस्तों अगर अपने आश्रम वेब सीरीज का पहला सीजन नहीं देखा है, तो आपको इसका पहला सीजन जरुर देखना चाहिए. क्यूंकि जब तक आप इसका पहला सीजन नहीं देखेंगे तब तक आपको इसकी पूरी कहानी समझ में नहीं आएगी. इसलिए अप्पको इसका पहला पार्ट जरुर देखना चाहिए. और यदि आपने इसका पहला पार्ट देखा है तो आपको यह कैसा लगा हमें कमेंट्स में जरुर बताये.