अगर आपका एटीएम कार्ड ब्लाक हो गया है आप उसे अनब्लाक करना चाहते है तो आपको अपनी बैंक ब्रांच में जाकर बैंक मेनेजर को Atm Card Unblock Application देनी होगी, जिसे आप Hindi, English या अपनी प्रांतीय भाषा में लिखकर दे सकते है। मैं आपको इस लेख में एटीएम कार्ड चालू करने के लिए एप्लीकेशन हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओँ में लिख कर बताऊंगा कि बैंक मेनेजर को एटीएम कार्ड अनब्लॉक करने का आवेदन कैसे करते है।
Atm Card Unblock Application 2023
आपका खता चाहे किसी भी बैंक में हो यदि आपका एटीएम कार्ड किन्हीं कारणों से ब्लाक हो गया है और आप उसे दोबारा एटीएम कार्ड चालू करना चाहते है, तो आपको इसके लिए लिखित में एप्लीकेशन देनी पड़ती है। हिंदी और इंग्लिश में एप्लीकेशन लिखने के दो तरीके मैं यहाँ आपको बताने जा रहा हूँ। आपको जो तरीका सबसे बेहतर लगता है आप उस तरीके से एप्लीकेशन लिखकर बैंक में दे सकते है।
Atm Card Unblock Application in Hindi: एटीएम कार्ड चालू करने के लिए प्रार्थना पत्र
Sample 1
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक
बैंक का नाम , पता :……………………
विषय – एटीएम कार्ड अनब्लॉक करने का अनुरोध
महोदय,
निवेदन है कि मेरा खाता आपकी बैंक ब्रांच में है जिसका नंबर ………… (बैंक खाता नंबर) है। श्रीमान जी मुझे इस खाते पर एक (MASTER/VISA) का एटीएम कार्ड प्रदान किया गया था, जो बंद/ख़राब हो हो गया है, जिसे मुझे फिर से चालू करवाना है। महोदय कृपया मेरा ATM CARD अनब्लॉक कर दे या फिर मुझे नया एटीएम कार्ड जारी कर मुझे इसके इस्तेमाल की अनुमति प्रदान की जाये।
निवेदक
नाम : आपका नाम
खाता संख्या : आपकी बैंक खाता संख्या
दिनांक : एप्लीकेशन देने की तारीख
मोबाईल नंबर : बैंक में रजिस्टर्ड आपका मोबाइल नंबर
हस्ताक्षर : अपने हस्ताक्षर करे
Atm Card Unblock Application: एटीएम कार्ड चालू करने के लिए एप्लीकेशन
Sample 2
सेवा में,
शाखा प्रबंधक
बैंक ऑफ़ इंडिया, पता : बेनीगंज, हरदोई
विषय – एटीएम कार्ड चालू करने के लिए एप्लीकेशन
महोदय,
निवेदन है कि मेरा खता आपकी बैंक शाखा में है जिसका नंबर ………. (खाता नंबर) है। श्रीमान जी कुछ समय पूर्व मेरा एटीएम कार्ड कहीं गम हो गया था जिसके बाद मैंने बैंक में एप्लीकेशन देकर अपना एटीएम कार्ड ब्लाक करवा दिया था। महोदय आपको सूचित करना चाहता हूँ की मुझे मेरा खोया हुआ एटीएम कार्ड मुझे मिल गया है।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि मेरे एटीएम कार्ड को पुनः चालू कर मुझे उसके इस्तेमाल की अनुमति प्रदान की जाये अथवा मुझे नया एटीएम कार्ड जारी करने की कृपा करे।
निवेदक
नाम : आपका नाम
खाता संख्या : आपकी बैंक खाता संख्या
दिनांक : एप्लीकेशन देने की तारीख
मोबाईल नंबर : बैंक में रजिस्टर्ड आपका मोबाइल नंबर
हस्ताक्षर : अपने हस्ताक्षर करे
नोट: यदि अपने ATM Card block Customer care Number पर कॉल करके अपना एटीएम ब्लाक करवाया हो तो एप्लीकेशन में उसकी रिफरेन्स आईडी जरुर डाले अन्यथा आपको New ATM Card Ke Liye Awedan करना होगा।
Atm Card Unblock Application in English 2023
Sample 1
To
The Bank Manager,
Bank Of India
Branch: Beniganj, Hardoi
Subject: Request To Unblock My ATM Card
Sir,
It is requested that my account is in your bank branch whose number is ……… (Account No.). Sir, some time ago my ATM card was lost somewhere, whose application I had given to the bank and got my ATM card blocked. Sir I want to inform you that I have found my lost atm card.
Therefore, Sir, I request you to unblock my ATM card and allow me to use it or please issue me a new ATM card.
Yours Sincerely,
Name: Your name
Account Number: Your bank account number
Date : Application Submission Date
Mobile Number: Your mobile number registered with the bank
Signature: Put your signature
Atm Card Unblock Application 2023
Sample 2
To
The Bank Manager,
Bank Name Here
Branch address here
Subject: Atm Card Unblock Application
Sir,
It is requested that my account is in your bank branch whose number is …………(Bank account number). Sir, I was provided with a (MASTER/VISA) ATM card on this account, which has been closed/defected, which I have to get activated again. Sir please unblock my ATM card or I should be allowed to use it by issuing me a new ATM card.
Yours Sincerely,
Name: Kuldeep manohar
Account Number: 7412 ********4585
Date : 14-11-2022
Mobile Number: 97955****
Signature: my signature
यह लेख भी पढ़ें:
सन्दर्भ:
यदि किन्हीं कारणों से एप्लीकेशन देने के बाद भी आपका एटीएम कार्ड अनब्लॉक नहीं होता है, तो आपको नए एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करना होता है। यहाँ मैं आपको बात जरुर बता देना चाहूँगा की एक बार एटीएम कार्ड ब्लाक हो जाने पर आपको नया एटीएम ही लेना होता है। यदि फिर बैंक में एटीएम कार्ड चालू करने के लिए प्रार्थना पत्र देना चाहते है तो आप उपर दिए गए किसी भी तरीके का प्रयोग कर एटीएम अनब्लॉक करने के लिए बैंक मनेजेर को प्रार्थना पत्र दे सकते है।
Atm Card Unblock Application in english, Atm Card Unblock Application in Hindi, एटीएम अनब्लॉक करने के लिए बैंक मनेजेर को प्रार्थना पत्र, एटीएम कार्ड चालू करने के लिए एप्लीकेशन, एटीएम कार्ड चालू करने के लिए प्रार्थना पत्र