गूगल क्या है?- What is google in hindi 2023

Google का Hindi Name 1 के पीछे 100 शून्य होता है. इसको एक शब्द में परिभाषित करना कठिन है.

Google Kya hai 2023: आज के इस लेख में हम जानेंगे गूगल क्या है? गूगल की खोज कब हुई? गूगल की खोज किसने की? गूगल किस देश की कंपनी है? गूगल को हिंदी में क्या कहते है? Google ka Full Form Kya hai? History of google in Hindi.

दोस्तों यदि आपसे कोई पूछे गूगल क्या है तो आपका जवाब तुरंत आएगा कि google एक search engine है. जिसकी मदद से हम इन्टरनेट सामग्री खोजते है. लेकिन आपसे कोई पूछे गूगल का अविष्कार किसने किया, google ki khoj किसने की तो शायद आपके मुह पर चुप्पी छा जाए.

चलिए कोई बात नहीं बिना देर करे सबसे पहले जानते है Google kya hai? What is Google in Hindi?

Google kya hai : What is google in hindi

Google एक internet सर्च इंजन है, जो विभिन्न वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी को एक क्रम वार तरीके से प्रस्तुत करता है. हम जो कुछ भी गूगल में सर्च करते है उसे गूगल बोट अपने इंजन में इंडेक्स वेबसाइट में से सबसे सटीक और नवीनतम जानकारी को ऊपर खोज परिणामों में दिखता है.

हम गूगल में किसी भी जानकारी को लिख कर या बोलकर भी सर्च सकते है. यह अपने खोज परिणामों में image, video, news, और मैप जैसी बेसिक जानकारियां भी उपलब्ध करता है. यह दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है.

Internet Kya Hai?

Google ki Khoj Kisne Ki: गूगल की खोज

Google की खोज सन 1996 में सर्गेई ब्रिन और लैरी पेज द्वारा स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में एक शोध परियोजना के रूप में इंटरनेट पर फाइलें ढूंढने के लिए शुरू किया गया था। शुरुआत में इन्होने इस परियोजना का नाम BACKRUB तय किया था।

लेकिन लैरी और सर्गे ने बाद में इस सर्च इंजन का जो नाम तय किया वो था Googol. Googol एक मैथमेटिकल शब्द है जिसका मतलब 1 के पीछे 100 शून्य होता है. जैसा कि पहले बताया कि Google शब्द googol से लिया गया था, लेकिन बोलचाल में Googol शब्द Google जैसा प्रतीत होता था.

इसलिए Googol को बदलने और उसके बारे में निर्णय लेने के लिए अपने search engine का उन्होंने जो नाम तय किया, वो आज Google के नाम से पूरी दुनिया में जाना जाता है.

Google का Hindi Name 1 के पीछे 100 शून्य होता है. इसको एक शब्द में परिभाषित करना कठिन है.

गूगल का आविष्कार Sergey Brin और Larry Page ने किया था.

History of google in Hindi : गूगल की शुरुआत

Google.com नाम के Domain को 15 सितंबर, 1997 के बाद पंजीकृत कराया गया था, और कंपनी की शुरुआत 4 सितंबर, 1998 को की गई थी। क्या आप को पता है आज की तरह दिखना वाला google 1998 में कैसा दिखता था ? नीचे दी गई तस्वीर में देखे 1998 को जब गूगल लांच किया गया था तब व कुछ इस तरह दिखता था.

Domain Kya hai
"<yoastmark

इंटरनेट पर सबसे अच्छे खोज इंजनों में से एक होने के साथ, Google ने Google Maps और Google Local जैसी अन्य कई अन्य सेवाओं को भी शामिल किया है, ताकि अधिक अच्छे परिणाम उपलब्ध कराए जा सकें। अपनी स्थापना के एक साल के भीतर ही गूगल 2.5 करोड़ से ज्यादा पेज index कर लिए थे.

गूगल की सफलता को देखकर SunMicro System के founder एंडी बेचल्स्हिम्स ने एक लाख डॉलर का फण्ड दिया हालाँकि गूगल उस समय तक किसी भी प्रकार से कमाई नहीं कर रहा था. इसके बाद गूगल internet की दुनिया में आगे बढ़ता चला गया.

लेकिन 1999 में एक समय ऐसा भी आया जब इसके संस्थापकों ने इसे बेचने का निर्णय लिया. वो इसे सिर्फ इसलिए बेचना चाहते थे क्यूंकि इस प्रोजेक्ट के कारण वो अपनी पढाई पर धयान नहीं दे पा रहे थे. उन्होंने Excite कंपनी के संस्थापक Gref Bell को 10 लाख डालर का ऑफर की जिसे Gref Bell ने एक बेकार प्रोजेक्ट बताकर खरीदने से मना कर दिया.

गूगल से पैसे कैसे कमाएं

गूगल का मालिक कौन है?

अगर बात की जाये तो google के मालिक की तो गूगल का कोई एक व्यक्ति मालिक नहीं है। गूगल सर्च इंजन की शुरुआत लेरी पेज और सर्गी ब्रिन ने साल 1998 में की थी। लेकिन इसको सार्वजानिक 2004 में किया था।

इसके बाद साल 2015 में गूगल ने Alphabet Inc. नाम की अपनी एक पैरेंट कंपनी बनायीं जिसके बाद से गूगल के सारे उत्पाद इसके अंतर्गत आने लगे। जिससे गूगल के मालिकाना हक और उससे जुड़े सभी फैसले अल्फाबेट के स्ट्रक्चर के हिसाब से लिए जाने लगे।

वर्तमान में गूगल में बहुत से लोगों के शेयर होल्डर है। जिसमे से सबसे ज्यादा शेयर गूगल के मालिक Larry Page और Sergey Brin के पास है।

Google Services :

Search: गूगल सर्च इंजन google का सबसे पहला और सबसे चर्चित प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ लोग किसी भी जानकारी इत्यादि को खोज सकते है.
Android : स्मार्टफ़ोन के लिए सबसे व्यापक रूप से प्रयोग होने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम
Blogger : अपनी Blog website बना सकते है.
ChromeOS : लैपटॉप और पोर्टेबल कंप्यूटरों के लिए Google द्वारा विकसित ऑपरेटिंग सिस्टम
Gmail : 1 जीबी से अधिक भंडारण के साथ नि: शुल्क ऑनलाइन ई-मेल सेवा ।
Google+ : यह Google की social networking site है जहाँ यूजर पिक्चर, मेसेज, वेबसाइट विडियो इत्यादि शेयर कर सकते है. फ़िलहाल यह सेवा google द्वारा बंद कर दी गयी है.
Google AdSense – एक ऐसी सेवा जो website publishers या blogger को अपनी साइट पर विज्ञापन दिखाने के लिए पैसे देती है।
AdWords – ऐसी सेवा जो किसी भी एडवरटाइजर के लिए है.
Analytics – Google Analytics किसी भी व्यक्ति को अपनी वेबसाइट पर आने विज़िटर की निगरानी और रिपोर्ट बनाने की अनुमति देता है।
Google Books -Google की एक शानदार सेवा जिसमें हजारों पुस्तकों को खोजा जा सकता है।
Chrome – सबसे ज्यादा popular desktop Internet browser.
Google Drive – Google की क्लाउड स्टोरेज सेवा 24 अप्रैल 2012 को को चालू हुई थी. जो उपयोगकर्ताओं को Google क्लाउड में अपने दस्तावेज़ों और फ़ाइलों को देखने, और सुरक्षित रखने की अनुमति देती है।
Google Earth – एक शानदार सॉफ्टवेयर प्रोग्राम जो एक व्यक्ति को धरती पर लगभग हर जगह देखने की अनुमति देता है, निर्देश प्राप्त करता है, करीबी दुकानों और रुचि के स्थानों को खोजता है, और बहुत कुछ।
Google Maps – गूगल मैप की सहायता से आप किसी भी जगह को बड़ी आसानी के साथ खोज सकते है.
Google Play – इसे हम प्ले स्टोर के नाम से भी जानते है जहाँ कोई भी android app, games, themes सर्च कर डाउनलोड कर सकते है.
Translator – किसी भी भाषा को या वेबसाइट के पेज को अपनी भाषा में ट्रांसलेट करने की अनुमति देता है.
Google Voice – इसकी सहायता से किसी भी चीज को आप सिर्फ बोलकर ही सर्च कर सकते है.
YouTube – YouTube गूगल की बहुत ही एक सर्विस है जिसे को गूगल ने इसे 2006 में ख़रीदा था. गूगल खुद से कोई भी विडियो youtube अपलोड नहीं करता है बल्कि इसके यूजर ही youtube पर विडियो अपलोड कर पैसे कमाते है. YouTube se paise kaise kamate hai ?
Input Typing Tool : यह गूगल का टाइपिंग टूल है जिसका प्रयोग कर के हम अपनी भाषा में Hindi Typing करते है.
Google Duo: यह एंड्राइड और iOS डिवाइस पर हाई क्वालिटी video calling कराने वाला एप्प है.
Google Lense: किसी भी इमेज को स्कैन कर उसकी लोकेशन वगैरह की जानकारी पता कर सकते है.
Google Pay (TEZ): UPI द्वारा money transfer, mobile recharge, electricity bill pay इत्यादि जैसी सुविधा प्रदान करता है.

इसके अलावा भी गूगल की और भी बहुत सारी सर्विसेज है जिनका वर्णन यहाँ नहीं किया है.

विवाद:

जहाँ गूगल ने इतनी सारी उपलब्धियां प्राप्त की वही गूगल के साथ बहुत सारे विवाद भी जुड़े है. गूगल अमेरिका पांच सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है किन्तु सबसे कम टैक्स देने डाली कंपनी गूगल ही है जिसको लेकर अतीत में विवाद हो चूका है. गूगल Neutrality search, से लेकर कॉपीराइटेड मटेरियल सर्च कराने को लेकर भी विवाद के घेरे में आ चुकी है.

FAQ About Google

गूगल क्या है?

गूगल एक सर्च इंजन है जो विभिन्न वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी को अपने सर्च में क्रम वार तरीके से प्रस्तुत करता है.

गूगल की खोज कब हुई?

Google की खोज सन 1996 में हुई थी. जिसे सन 15 सितंबर, 1997 के बाद पंजीकृत कराया गया था, और कंपनी की शुरुआत 4 सितंबर, 1998 को की गई थी।

गूगल की खोज किसने की?

Sergey Brin और Larry Page ने गूगल की खोज की था. इन्हें की Google का मालिक कहा जाता है.

गूगल किस देश की कंपनी है?

गूगल एक अमेरिकन कंपनी है। इसका हेडक्वाटर अमेरिका के केलिफोर्निया में स्थित है।

गूगल को हिंदी में क्या कहते है?

गूगल एक मैथमेटिकल शब्द है जिसका अर्थ 1 के पीछे 100 शून्य होता है.

Google ka Full Form Kya hai?

आधिकारिक तौर पर google का कोई भी Full form नहीं है. फिर भी गूगल के फुल फॉर्म के तौर पर इसे “Global Organization of Oriented Group Language of Earth” कह सकते है.

Disclaimer:

तो दोस्तों आशा करता हूँ आपको गूगल क्या है? गूगल की खोज कब हुई? गूगल की खोज किसने की? गूगल किस देश की कंपनी है? गूगल को हिंदी में क्या कहते है? Google ka Full Form Kya hai? History of google in Hindi जैसे प्रश्नों के जवाब इस लेख में मिल गए होंगे. आपको ये लेख कैसा लगा हमें कमेंट्स में जरूर बताये.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here