GST ke liye online registration : जैसा की हम सभी लोग जानते है कि India में सभी टैक्स खत्म कर के GST लागू किया गया है. GST का full form Goods and Service Tax होता है. यदि आपके व्यापार का सालाना टर्नओवर 20 लाख रूपये के ऊपर है तो आपको GST का registration अनिवार्य रूप से करना होगा. आज के इस लेख में मैं आपको बताऊंगा की बिना एक रुपया खर्च किये GST ke liye online registration kaise kare.
GST ke liye online registration kaise kare
दोस्तों India में GST registration online करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है. और जिन लोगों को इस विषय की जानकारी नहीं है वो अपने व्यापार का GST registration करवाने में 1500 रूपये से लेकर 3000 रूपये तक खर्च कर देते है. लेकिन मैं आपको GST registration step by step बताऊंगा वो भी बिना एक रुपया खर्च किये. तो आइये जानते है GST ke liye online registration kaise kare.
Step 1. सबसे पहले आपको GST India के portal यानि कि GST की website पर जाना होगा जिसका लिंक है www.gst.gov.in. जब आप GST portal की वेबसाइट पर विजिट करेंगे तो सबसे पहले आपके सामने जो पेज खुल के आएगा वो वो नीचे दी हुई इमेज के जैसा होगा. इमेज में देखें नीचे की तरफ Taxpayer (Normal/TDS/TCS) का सेक्शन है उसके निचे लाल रंग के घेरे में REGISTER Now पर आपको क्लिक करना है. laptop या computer से वेबसाइट ओपन करने पर Taxpayer (Normal/TDS/TCS) का सेक्शन नीचे left साइड में आएगा.
Register now पर क्लिक करने के बाद एक GST apply करने का Form खुलगे जो नीचे दी हुए इमेज के जैसे होगा जहाँ आपको पूरा form भर के सबमिट करने है.
आप पढ़ रहे हैं : GST ke liye online registration kaise kare
Step 2.
- सबसे पहले New Registration को सेलेक्ट करना है
- आपको I am में Taxpayer सेलेक्ट करना है.
- इसके बाद आपको अपना राज्य और जिला चुनना है.
- व्यवसाय का नाम और व्यापार का पैन नंबर दर्ज करें
- इसके बाद अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करे.
- फिर captcha कोड भर के PROCEED पर क्लिक करे.
Step 3. फॉर्म को भरने के बाद आपको दो OTP आयेंगे. एक आपके मोबाइल नंबर पर और दूसरा आपकी Email ID पर एक OTP आएगा जो आपको अगले पन्ने में verify करना होगा.
Step 4. OTP वेरीफाई करने के बाद आपको Temporary Reference number मिल जाएगा जो आपके ईमेल और फ़ोन नंबर पर आपको मिल जाएगा. आप चाहें तो सुविधा के लिए इसे नोट कर सकते है.
Step 5. इसके बाद आपको फिर से GST India Portal को खोलना है और Registration पर जाकर फिर से क्लिक करे. इसके बाद आपको Temporary Reference Number को सेलेक्ट करना है. और जो Temporary Reference Number (TRN) नंबर आपको registration के दौरान मिला था आपको वही TRN नंबर डालना है और captcha कोड को भर कर Proceed पर क्लिक करना है.
आपको आपके मोबाइल और ईमेल आईडी पर पुनः एक जैसा OTP आएगा जिसे आपको डालकर फिर से PROCEED पर क्लिक करना है.
Step 6. इस पेज पर आपको आपके GST registration का status draft में दिखाई देगा. इसके बाद आपको पेंसिल के icon वाली बटन पर क्लिक करना है. नीचे इमेज में देखे लाल arrow के ऊपर पेंसिल का बटन बना है.
Step 7. अब आपको इस GST Form का B पार्ट भरना होगा. जिसमे कई चरण है और प्रत्येक चरण को सावधानी पूर्वक भरना होगा.
पहला चरण – Business Details
पहले चरण में आपको आपके व्यापार की डिटेल भरनी है. जिसमे आपको Name of Business, Trade Name, Constitution of Business (यानि कि व्यापर का प्रकार), PAN Card Number, District Name, State, Commissionerate Code, Divison Code, Range Code आदि select करना होगा, आपको Registration लेने का कारण बताना होगा, व्यापार शुरू करने की Date डालनी होगी, उसके बाद आपको आपके पहले वाले Registration की जानकारी डालनी होगी और फिर Save & Continue पर click करना है.
दूसरा चरण – Promoter / Partners
दुसरे चरण में आपको अपनी personal detail भरनी होगी.व्यक्ति जानकारी में आपको अपना नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि और ईमेल आईडी इत्यादि जानकारी देनी है. Identity Information में आपको promoter या फिर पार्टनर की जानकारी भरनी है. यदि आप promoter है तो आपको अपनी जानकारी भरनी है अन्यथा आपके partner की जानकारी भरनी होगी. फिर आपको अपने निवास का पता भरना होगा और इसके बाद आपको document अपलोड करना होगा. ध्यान रहे document का size 100kb से ज्यादा नहीं होना चाहिए. इसके बाद Save & Continue पर click करे.
तीसरा चरण– Authorized Signatory
तीसरे step में आपको Primary Authorized Signatory जोड़ना होगा, और उसके बाद अपनी details भरे जिसने नाम और मोबाइल नंबर जैसी आसान जानकारी भरनी होगी. उसके बाद Identify information और Residential Address (अपने निवास का पता) भर कर Document Upload कर दे| जिसमे Authorization का proof और एक Photo होगा, फिर Save & Continue पर clickकर दे.
चौथा चरण – Authorized Representative
Authorized Representative मे आपको केवल YES या NO चुन कर Save & Continue पर click के देना है| यदि आप Yes पर click करते है, तो आपको उसमे मांगी गयी Details को भरना होंगा.
पांचवा चरण – Principal Place of Business
पांचवे चरण में आपको में आपको अपने व्यापार की पूरी Details भरनी होंगी| जिसमे आपको Business unit address, nature of the Place, nature of business आदि भरकर Business place का Address Proof उपलोड करके Save & Continue पर click कर देना है.
छठा चरण – Additional Place Of Business
यदि आपका व्यापार की और भी शाखाएं तो आपको एक ही GST number की आवश्यकता होगी, आप उसकी Details यहाँ भर सकते है| उसके बाद Save & Continue पर click कर दे|
सातवाँ चरण – Goods and service
इसमें आपको HSN Code और SAC Code की Details भरनी होगी और कम से कम Top 5 Goods and service की Details भरनी होगी, फिर Save & Continue पर click करना है|
आँठवा चरण – Bank Accounts
इस Column में आपको अपने Bank अकाउंट की Details भरनी होगी, और इसके बाद आपको Proof of Details of Bank A/C में Document Upload करना होगा उसके बाद Save & Continue पर click करें.
नवां चरण – State Specific Information
ये ऑप्शनल column है. इसमे आपके पास यदि State Specific Information हो तो भर देनी है, नहीं तो Save & Continue पर click करके आगे बढ़ जाए|
दसवां चरण : Verification
इसमे आपको Verification के नीचे दिए ब्लाक को tick करके Name of Authorized Signatory, Place और Date select करना होगा| फिर आप इसे DSC, E-Signature या EVC के द्वारा Submit कर सकते है| जिसके बाद आपको 15 दिनों के भीतर एक Acknowledgement Number मिल जाएगा| जिसकी सहायता से आप अपने GST Registration के Status को Check कर सकते है|
पूरी डिटेल Submit करने के कुछ दिनों बाद आपकी दी गई जानकारी से अधिकारी सहमत होता है, तो आपका GST Registration पूरा हो जाएगा| इसके बाद बाद आपको GST Number, Username और Password मिल जाएगा.
आशा करता हूँ आपको GST ke liye online registration kaise kare का लेख पसंद आया हो तो इस पोस्ट को like और शेयर जरूर करे. क्यूंकि प्रत्येक लेख को लिखने में बहुत मेहनत लगती है.