बीमा क्या है? यह कितने प्रकार का होता है?

आज, बहुत से लोग Life Insurance यानि जीवन बीमा करवा चुके हैं या करवाना चाहते हैं, और वे इसके बारे में बहुत जागरूक हैं। लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी है जो इसके प्रति पूरी तरह से जागरूक नहीं है। आज हम इस लेख में बीमा क्या है (What is insurance in Hindi)? यह कितने प्रकार का होता है और बीमा करवाना कितना जरुरी है, यह जानने का प्रयास करेंगे।

आज के इस आर्थिक युग में पैसों का बहुत ही महत्व है। हम अपने जीवन में छोटी मोटी बचत करते है ताकि मुश्किल घड़ी में हमारी बचत का पैसा हमें और हमारे परिवार के काम आ सके।

लेकिन भविष्य को किसने देखा है। क्या पता कब किसके साथ कैसी दुर्घटना हो हो जाये और हमारी बचत का सारा पैसा चुटकियों में फुर्र हो जाये। ऐसे में बीमा एक ऐसा निवेश है जो हमारे नहीं तो हमारे परिवार वालों के काम आ सकता है। ऐसी स्थिति में इन दुर्घटनाओं का पूरा उत्तरदायित्व बीमा कंपनियों द्वारा संभाला जाता है।

ऐसे में हर किसी को अपनी छोटी बचत का एक हिस्सा निकल कर बीमा में जरुर निवेश करना चाहिए। ताकि हम किसी भी प्रकार की दुर्घटना से होने वाले आर्थिक नुकसान से बच सके और अपना या अपने परिवार का भविष्य भी सुरक्षित रख सके। तो चलिए आज के लेख में हम हम क्या है और यह कितने प्रकार का होता है साथ ही साथ हमें कौन से बीमा में निवेश करना चाहिए यह सब विस्तार से जानते है।

बीमा क्या है? – (What is Insurance in Hindi)

Insurance in Hindi को बीमा कहते है, जिसका मतलब एक अनुबंध या गारंटी है, जिसका उपयोग मुख्य रूप से आर्थिक नुकसान के जोखिम के लिए किया जाता है। बीमा कंपनी को एक छोटे से प्रीमियम का भुगतान करने के विपरीत, भविष्य के नुकसान, जैसे वाहनों का नुकसान, स्वास्थ्य की हानि, संपत्ति का नुकसान, माल की हानि, चोरी या मृत्यु और अधिक दुर्घटनाओं का पूरा उत्तरदायित्व बीमा कंपनियों द्वारा संभाला जाता है और दुर्घटनाओं की भरपाई करने के लिए उनके तरफ से बेहतर मुआवजा मिलता है।

मानव समाज शुरू से ही प्राकृतिक आपदाओं और दुर्घटनाओं का सामना करता रहा है। प्रकृति के खिलाफ लड़ाई के दौरान, प्राचीन लोगों ने आपदा दुर्घटनाओं से निपटने के लिए बीमा विचारों को विकसित किया है।

बीमा कैसे काम करता है? (How does insurance work in Hindi)

जो भी व्यक्ति बीमा करवाते हैं उन्हें कानूनी अनुबंध प्राप्त होता है, जिसे Insurance Policy कहा जाता है। Insurance Policy में उन शर्तों और परिस्थितियों के बारे में पूरी जानकारी दी गई होती है जिनके तहत Insurance Company बीमा राशि का भुगतान बीमाधारक व्यक्ति या नामांकित व्यक्ति को करेगी।

जैसा कि मैं पहले बता चुका हूं बीमा खुद को और अपने परिवार को वित्तीय नुकसान से बचाने का एक तरीका है। आमतौर पर, बड़े बीमा कवर के लिए भुगतान किए गए पैसे के मामले में premium बहुत कम होता है। बीमा कंपनी छोटे प्रीमियम के लिए एक उच्च कवर प्रदान करने का जोखिम उठाती है क्योंकि बहुत कम ऐसे लोग हैं जो वास्तव में बीमा का Claim करते हैं। यही कारण है कि आपको कम कीमत पर बड़ी राशि के लिए बीमा या Insurance मिलता है।

कोई भी व्यक्ति या कंपनी बीमा कंपनी से बीमा ले सकती है, लेकिन बीमा प्रदान करने का निर्णय बीमा कंपनी के ऊपर है। बीमा कंपनी निर्णय लेने के लिए आपके आवेदन का अच्छे से मूल्यांकन करेगी। आमतौर पर, Insurance companies उच्च जोखिम वाले आवेदकों को बीमा प्रदान करने से इनकार करती हैं।

जीवन बीमा पॉलिसी क्यों खरीदें? – (Why should you purchase life insurance policy)

जीवन बीमा या Life Insurance Policy किसी व्यक्ति के नहीं रहने की स्थिति में उसके परिवार को financial risk से सुरक्षा देता है। मान लिया जाए किसी व्यक्ति ने लोन लेकर एक घर खरीदा हो और उसके बच्चे किसी Private school में पढ़ रहे हों। और ऐसा भी हो सकता है कि वह घर में अकेला पैसा कमाने वाला इंसान हो। अगर किसी बीमारी या दुर्घटना की वजह से उस व्यक्ति की मौत भी हो जाती है तो उसके मृत्यु की स्थिति में उसका परिवार कहीं सड़क पर नहीं आ जाय, इस वजह से बीमा पॉलिसी या Insurance जरूरी है। Insurance coverage लेने से व्यक्ति के नहीं होने की स्थिति में उसके परिवार को Insurance company से मुआवजा मिलेगा, जिससे परिवार का भविष्य बर्बाद होने से बच सकता है।

बीमा कितने प्रकार के होते हैं – Types of Insurance in Hindi

वैसे तो Insurance या बीमा कई प्रकार के हैं लेकिन यहां बीमा के कुछ महत्वपूर्ण प्रकार दिए गए हैं:-

  • जीवन बीमा (life insurance)
  • स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance)
  • सामान्य बीमा(General Insurance)

सामान्य बीमा को गैर-जीवन बीमा भी कहा जा सकता है। इसका मतलब है, कोई भी Insurance या बीमा जो आपके जीवन में शामिल नहीं है या जो जीवन बीमा द्वारा कवर नहीं है, “सामान्य बीमा” द्वारा कवर किया गया है।

इसलिए, मूल रूप से दो प्रकार के बीमा (Insurance) हैं। जीवन बीमा और सामान्य बीमा।

जीवन बीमा क्या है? (What is life insurance in Hindi)

जीवन बीमा या life insurance एक प्रकार का बीमा है जहां एक व्यक्ति भविष्य में या उस व्यक्ति की मृत्यु के बाद एक निश्चित समय के बाद एक अच्छी राशि (पैसा) कमाने के उद्देश्य से एक “Insurance Company” को नियमित रूप से प्रीमियम जमा करता है।

जीवन बीमा क्या है? जीवन बीमा लेते समय न करे ये गलतियाँ

जीवन बीमा की आवश्यकता क्यों है?

यदि आपके पास एक परिवार है, और आप केवल अपने परिवार की आर्थिक सहायता करना चाहते हैं, तो आपके लिए “जीवन बीमा” होना आवश्यक है। “Term life insurance” एक प्रकार का बीमा है, जहां अगर किसी भी कारण से Insurances person की मृत्यु हो जाती है, तो उसकी मृत्यु के बाद उसके परिवार या नामांकित व्यक्ति (नामित) को एक निश्चित राशि दी जाती है।

स्वास्थ्य बीमा क्या है? (What is Health Insurance in Hindi)

स्वास्थ्य बीमा या हेल्थ इंश्योरेंस का मतलब बिल्कुल सीधा है। भविष्य के किसी भी अस्पताल के खर्च से आपकी रक्षा करने वाला बीमा “स्वास्थ्य बीमा” होगा। यदि जिस व्यक्ति के स्वास्थ्य बीमा को भविष्य में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जाना है, तो अस्पताल की लागत का भुगतान “Health Insurance Company” द्वारा किया जाता है, जिस पर आपने प्रीमियम का भुगतान किया है।

हालांकि, इस प्रकार का बीमा करने से पहले, नियमों का पालन करना और खुद को सत्यापित करना बहुत महत्वपूर्ण है।

स्वास्थ्य बीमा की आवश्यकताओं क्यों है?

स्वास्थ्य बीमा आज बहुत अधिक जरूरी है। क्योंकि आज, भले ही आपको सबसे छोटे कारण के लिए अस्पताल जाना पड़े, आपको बहुत सारे पैसे खर्च करने होंगे।
एक बार जब आपको अस्पताल जाना होता है, तो इसका कारण जो भी हो, आपके हाथों से पानी की तरह पैसा बहाना निश्चित है।
इसलिए, यदि आपके पास इस मामले में Health Insurance है, तो उस बुरे समय में जब आपको बहुत अधिक पैसे की आवश्यकता होती है, तो आपको एक पैसा भी नहीं देना होगा।

सामान्य बीमा क्या है? (What is General Insurance in Hindi)

सामान्य बीमा या General Insurance एक प्रकार का बीमा है जिसमें जीवन बीमा या life insurance को छोड़कर सभी प्रकार के बीमा होते हैं। अर्थात्, सभी प्रकार के बीमा सामान्य बीमा हैं जो मानव जीवन द्वारा कवर नहीं किए जाते हैं। या, यह कहा जा सकता है कि आपके स्वास्थ्य और जीवन के अलावा आपके कीमती सामान का बीमा सामान्य बीमा है।

सामान्य बीमा में, चोरी, नुकसान या क्षति के मामले में आपके कीमती सामान का बीमा किया जाता है। जैसे दुर्घटना बीमा, यात्रा बीमा, vehicle insurance, भवन बीमा आदि।

यह भी पढ़ें:

दोस्तों आशा करता हूँ आपको बीमा क्या है का लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट में जरुर बताएं। बीमा हमारे और हमारे परिवार के लिए एक बहुत ही अच्छा निवेश है। हमें अपनी आय के एक छोटे से हिस्से को इसमें निवेश करते रहने चाहिए। कौन सी पालिसी आपके लिए बेहतर रहेगी इसके लिए आपको निवेश करने से पहले इस लेख को जरुर पढ़ें Life Insurance kya hai ? जीवन बीमा लेते समय न करे ये गलतियाँ । इसके अलावा अप अपने बीमा एजेंट से पालिसी को सम्पूर्ण जानकारी जरुर ले लें।

जय हिन्द जय भारत

Previous articleWhatsapp se Delete Message recover कैसे करे
Next articleApna csc user Id password कैसे प्राप्त करे 2023?
Kuldeep Manohar
कुलदीप मनोहर Kyahai.net हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. मै एक Professional Blogger हूँ और SEO, Technology, Internet से जुड़े विषयों में रुचि रखता हूँ. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिले.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here