Life Insurance kya hai ? जीवन बीमा लेते समय न करे ये गलतियाँ

दोस्तों Life Insurance यानि जीवन बीमा क्या है ये तो आप सब लोग जानते ही होंगे. अगर नहीं जानते है तो मैं आपको संक्षेप में बताता हूँ Life Insurance kya hai, जीवन बीमा कितने प्रकार का होता है और life insurance कराते समय किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

जीवन बीमा एक प्रकार की व्यवस्था है जिसके अंतर्गत आपके साथ घटने वाली किसी भी प्रकार की दुर्घटना, नुकसान, बीमारी, या फिर मृत्यु होने की अवस्था में insurance company यानि कि बीमा कंपनी आपको मुआवज़ा देने की गारंटी देता है. आइये जानते है insurance ka kya matlab hai.

Life Insurance kya hai: जीवन बीमा क्या है ?

जीवन बीमा पॉलिसी एक व्यक्ति और एक insurance company के बीच एक अनुबंध है। जिसमे बीमा कंपनी बीमा धारक को प्रीमियम भुगतान के बदले में वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है। पॉलिसीधारक की मृत्यु के मामले में या यदि पॉलिसी परिपक्व हो जाती है, तो बीमा कंपनी नामित व्यक्ति को या उनके परिवार को अनुबंध के आधार पर भुगतान करती है, आमतौर पर इस प्रकार की पॉलिसी आपकी आवश्यकताओं के आधार पर चुनी जाती है।

बीमा कंपनी बीमा धारक की मृत्यु पर एकमुश्त भुगतान प्रदान करती है, जिसे मृत्यु लाभ के रूप में जाना जाता है।

जीवन बीमा के प्रकार : Types of Life Insurance

अब तक आपने जान ही लिया होगा कि Life Insurance kya hai अब हम जानेंगे जीवन बीमा कितने प्रकार का होता है और किस insurance policy के क्या लाभ है?

जीवन बीमा मुख्यतः पांच प्रकार के होते है. नीचे सभी के बारे में संक्षेप में जानकारी दी है.

1. टर्म  इंश्योरेंस (Term Insurance plan):

टर्म इन्शोरंस बेसिक और अन्य जीवन बीमा के मुकाबले काफी सस्ता बीमा होता है, इसमें केवल जीवन बीमा कवर दिया जाता है। Term Insurance में एक निश्चित बीमा राशि बीमा धारक को मृत्यु होने की स्थिति में लाभार्थी को दिया जाता है। जबकि पालिसी की अवधी पूरी होने पर भी बीमा धारक के जीवित रहने पर कोई भी भुगतान नहीं किया जाता है।

2. एंडोमेंट प्लान (Endowment Plan):

Endowment insurance Plan की प्रीमियम टर्म इन्शोरंस प्लान की अपेक्षाकृत ज्यादा होता है। एंडोमेंट प्लान में पालिसी की अवधि समाप्त होने पर पालिसी मैच्योर हो जाती है, तो बीमा धारक को बीमा राशि के साथ बोनस जोड़ कर दिया जाता है. बोनस पालिसी अवधि में हर साल घोषित किया जाता है।

3. यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस  (Unit Linked Insurance Plans):

यूनिट लिंक्ड इन्श्योरेंस प्लान एक प्रकार का पारंपरिक एंडोमेंट प्लान है। यह बीमा धारक की मृत्यु या पॉलिसी के परिपक्व होने जाने पर एक सुनिश्चित बीमित राशि का भुगतान करता हैं। चूंकि ULIP बीमा कम्पनियों द्वारा प्रस्तुत एक बीमा एवं निवेश योजना भी है, जो न केवल बीमा ही देती है बल्कि निवेश के लाभ भी प्रदान करती है। यदि आप निवेश का जोखिम उठा सकते है तो ही इस पॉलिसी को लें.

4. मनी बैक पालिसी (Money Back Policy) :

Money Back Policy एक प्रकार से Endowment Plan के जैसे ही होती है। इसमें बीमा राशि का एक निश्चित हिस्सा बीमा अवधि के दौरान एक निश्चित अवधि के अंतराल में बीमा धारक को अदा किया जाता है। अवधि के अंत में शेष बची बीमा राशि बोनस के साथ अदा कर दी जाती है.

5. संपूर्ण जीवन बीमा योजना (Whole life insurance):

संपूर्ण जीवन बीमा एक प्रकार का स्थायी जीवन बीमा है, जिसे बीमा धारक के जीवनकाल को कवरेज प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। जीवनकाल की कवरेज अवधि के कारण, पूरे जीवन में आमतौर पर टर्म लाइफ की तुलना में अधिक प्रीमियम का भुगतान होता है।

Note : उपरोक्त जानकारी एवं प्रकार जीवन बीमा (Life Insurance) से सम्बंधित है.

जीवन बीमा खरीदने के लाभ? LIC के Benefits

जीवन बीमा तीन प्रमुख लाभ प्रदान करता है संरक्षण, दीर्घकालिक बचत और निवेश

1.Protection

जीवन अप्रत्याशित और अनिश्चितताओं से भरा है। मृत्यु जैसी अप्रिय घटना के जोखिम को समाप्त नहीं किया जा सकता है। ऐसी स्थिति में, आपके परिवार को आपकी नियमित आय के नुकसान के कारण वित्तीय बाधाओं का सामना करना पड़ेगा। जीवन बीमा योजना में निवेश करना ऐसे समय में सुरक्षा प्रदान करता है। इस प्रकार आपके अभाव में भी आपके परिवार को सुरक्षित रखता है।

2. Long-term savings

यदि आप लंबी अवधि की बचत करना चाहते हैं तो जीवन बीमा पर विचार करना महत्वपूर्ण है। ऐसा उत्पाद आपको व्यवस्थित रूप से बचाने और आपके भविष्य के लिए एक कोष बनाने में मदद करता है। संचित राशि का उपयोग कई उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है, जैसे कि एक नया घर खरीदना, अपने बच्चे की भविष्य की शिक्षा के लिए धन देना या कई अन्य लोगों के साथ उसके विवाह के खर्चों को पूरा करना।

3. Investment

ULIP बीमा कम्पनियों द्वारा प्रस्तुत एक बीमा एवं निवेश योजना है. आप इस योजना के माध्यम से बीमा के साथ साथ निवेश भी कर सकते है. यूलिप बीमा पॉलिसी की ओर भुगतान किए गए प्रीमियम पर महत्वपूर्ण रिटर्न प्रदान करते हैं। अधिकांश जीवन बीमा योजनाएं परिपक्वता के दौरान काफी लाभ प्रदान करती हैं, इस प्रकार यह एक आकर्षक निवेश योजना है।

LIC लेते समय न करे ये गलतियाँ :

आइये अब जानते हैं life insurance कराते समय किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.

Life Insurance Policy लेते समय परिवार को बताएं

आप जब भी जीवन बीमा कराये तो अपने परिवार और अपने नज़दीकी लोगों को इसके बारे में जरूर बताएं. क्योंकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने की स्थिति में परिवार वालों को कागजी कार्यवाही से गुजरना पड़ता है. यदि आपके परिवार वालों को बीमा के बारे में नहीं पता है तो इससे आपके परिवार को नुक्सान उठाना पद सकता है.

कम बीमा राशि ना चुने :

जीवन बीमा पालिसी लेना अनिवार्य नहीं बल्कि एक कर्तव्य है. यदि आप बड़ी से बड़ी बीमा पालिसी का चुनाव करते है तो पालिसी पूरी होने की अवस्था या फिर दुर्घटना की अवस्था में अधिक से अधिक बीमा कवरेज मिलेगा जो आपके या आपके परिवार वालों के लिए फायदेमंद रहेगा.

बिना पर्याप्त जानकारी के पालिसी न खरीदें :

जब कभी life insurance policy खरीदनी हो तो आपको पालिसी के प्रकार, बीमा का स्तर, अवधी आदि का पता होना चाहिए. इसकी जटिलताओं से अवगत होने के लिए और अपना मार्गदर्शन करने के लिए कई उपकरण, बीमा कैलकुलेटर, और साहित्य सामग्री ऑनलाइन और ऑफलाइन भी उपलब्ध है.

बीमा पालिसी लैप्स ना करे :

बीमा पालिसी तभी ले जब आप आर्थिक और मानसिक रूप से पूरी तरह से तैयार हों. यदि आप अपने प्रीमियम का भुगतान रोक देते हैं या पालिसी अवधि से पहले ही पालिसी से बाहर निकलने का निर्णय लेते हैं इसे ही policy laps कहते हैं. पालिसी लैप्स करके आप अपने परिवार को जीवन के बुनियादी अधिकार से वंचित कर देते हैं.

LIC से सम्बंधित यह लेख भी पढ़ें…

संयुक्त जीवन बीमा क्या है? Joint Insurance Policy के लाभ
Vehicle Insurance kya hai?
LIC Insurance Agent कैसे बने?
Mutual fund kya hai : Mutual funds in hindi

तो दोस्तों आशा करता हूँ आपको Insurance kya hai? Life Insurance Policy लेते समय क्या क्या ध्यान में रखना चाहिए की जानकारी जरूर अच्छी लगी होगी. इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Previous articleNew ATM Card Ke Liye Awedan kaise kare hindi me 2023
Next articleMobile Chori Application in Hindi 2023
कुलदीप मनोहर Kyahai.net हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. मै एक Professional Blogger हूँ और SEO, Technology, Internet से जुड़े विषयों में रुचि रखता हूँ. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिले.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here