Mobile Chori Application in Hindi: अगर आपका मोबाइल चोरी हो गया है और आपको police station में मोबाइल चोरी होने पर शिकायत पत्र देना है, तो आपको पुलिस में complaint लिखवानी होगी. Police station में कंप्लेंट दर्ज करवाने के लिए आपको लिखित में एक एप्लीकेशन देनी होगी। थाने में मोबाइल चोरी के लिए शिकायत पत्र कैसे लिखते है इस लेख में आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी।
मोबाइल चोरी होने पर एप्लीकेशन कैसे लिखते है, मोबाइल चोरी एप्लीकेशन इन हिंदी, मोबाइल फ़ोन चोरी होने का शिकायत पत्र
Mobile Chori Application in Hindi मोबाइल चोरी होने पर शिकायत पत्र
सेवा में,
श्रीमान थानाध्यक्ष महोदय,
गोमतीनगर,
लखनऊ
विषय – मोबाइल फ़ोन चोरी हो जाने का शिकायत पत्र
महोदय,
निवेदन यह है कि मैं आज दिनांक 05-01-2023 अपने ऑफिस के कार्य हेतु गोमती नगर से इंदिरानगर लखनऊ परिवहन की बस से जा रहा था. बस में बहुत अधिक भीड़ होने के कारण किसी में मेरी जेब से मेरा फ़ोन चुरा लिया गया है. जब मैंने अपने मोबाइल नंबर पर कॉल किया तो वह लगातार स्विच ऑफ आ रहा है. श्रीमान जी मेरा फ़ोन Vivo company का है जिसका model number Y90 है. मेरे मोबाइल में दो सिम पड़े थे जिनका नंबर क्रमशः 94252524XX, 84596874XX है.
अतः महोदय, आपसे से विनम्र निवेदन है की मेरे मोबाइल फ़ोन चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर मुझे इसकी एक प्रति प्रदान करने की कृपा करे तक मैं पुनः उसी नंबर का सिम दोबारा निकलवा सकूँ. एवं श्रीमान जी से निवेदन है कि चोर को पकड़ कर मेरा फ़ोन बरामद करने का प्रयास करे जिससे मुझे मेरा चोरी हुआ मोबाइल फोए प्राप्त हो सकते. हम आपके द्वारा त्वरित कार्यवाही की अपेक्षा रखते है.
सधन्यवाद.
भवदीय
मनोहर गुप्ता
गोमतीनगर सेक्टर-6
दिनांक: 05-01-2023
दोस्तों ये तो थी Mobile Chori Application in Hindi. अगर आपका खो जाता है उसके लिए शिकायत पत्र कुछ इस तरह से लिखेंगे
Mobile phone Kho jane ki Application in Hindi मोबाइल फ़ोन खो जाने का शिकायत पत्र
सेवा में,
श्रीमान थानाध्यक्ष महोदय,
गोमतीनगर,
लखनऊ
विषय – मोबाइल फ़ोन खो जाने का शिकायत पत्र
महोदय,
निवेदन यह है कि मैं आज 05-01-2023 की दोपहर को मैं अपनी मोटर साइकिल से गोमतीनगर मार्केट खरीददारी करने जा रहा था कि अचानक रास्ते में कहीं मेरा मोबाइल फ़ोन गिर गया. मेरा फ़ोन सैमसंग कंपनी का था जिसका मॉडल नंबर J7 है एवं उसमे मेरा एक सिम पड़ा था जिसका नंबर 94252524XX है. ज्ञात होने पर जब मैंने अपने फ़ोन नंबर पर कॉल किया तो वह लगातार स्विच ऑफ आ रहा है.
अतः महोदय, आपसे से विनम्र निवेदन है की मेरे मोबाइल फ़ोन गुम हो जाने की की रिपोर्ट दर्ज कर मुझे इसकी एक प्रति प्रदान करने की कृपा करे तक मैं पुनः उसी नंबर का सिम दोबारा निकलवा सकूँ. एवं श्रीमान जी से निवेदन है कि मेरा फ़ोन बरामद करने का प्रयास करे जिससे मुझे मेरा गायब हुआ मोबाइल फोन प्राप्त हो सकते. हम आपके द्वारा त्वरित कार्यवाही की अपेक्षा रखते है.
सधन्यवाद.
भवदीय
मनोहर गुप्ता
गोमतीनगर सेक्टर-6
दिनांक: 05-01-2023
यह भी जाने:
- Lost mobile phone kaise pata kare
- गाड़ी चोरी होने पर क्या करे ? Stolen Vehicle
- गाड़ी के नंबर से गाड़ी के मालिक का पता कैसे करे
- Sim Kiske Naam par hai jane Hindi me
- Atm Card Unblock Application in Hindi 2023
- Atm Card block application in Hindi & English
- New ATM Card Ke Liye Awedan kaise kare hindi me 2023
- बीमारी के कारण अवकाश हेतु प्रधानाचार्य को आवेदन पत्र
आशा करता हूँ मोबाइल चोरी होने पर प्रार्थना पात्र कैसे लिखते है इसकी जानकारी आपके लिए सहायक सिद्ध होगी। आप इस नमूने के आधार पर अपना या किसी जनने वाली की प्रार्थना लिख कर उसकी मदद कर सकते है।
sir FIR complain karne ke liye paisa bhi lagta hai kya
Nahi.