5 Best फोटो बनाने का एप्स डाउनलोड | Photo banane वाला App download karna hai 2023

Photo banane wala App 2023: दोस्तों आज की इस पोस्ट में मैं आपको Android mobile के लिए top 5 best photo banane wale apps की जानकारी देने जा रहा हूँ. जिन apps के बारे में मैं आपको बताने जा रहा हूँ. वो apps कई तरह के features के साथ आते है जिनकी सहायता से आप किसी भी फोटो को बड़ी आसानी के साथ edit कर सकते है.

ये photo banane wala apps इतने मजेदार है कि आप इन एप की मदद से किसी भी फोटो के बैकग्राउंड को remove या edit कर सकते है साथ ही साथ Photo Framing, Color adjustment, Pictures insert, One touch enhance mode, Brightness, Contrast, Temperature, layout, Crop, Saturation, Dark, Face जैसे फीचर भी उपलब्ध है जिसकी सहायता से आप किसी भी photo को अपने मन के मुताबिक बना सकते है.

आप चाहे selfie ले रहे हो या किसी खास मूवमेंट की फोटो को Photo making Apps की मदद से और भी बेहतरीन बनाना चाहते है तो यह 5 फोटो बनाने वाले एप्स आपके बहुत काम के है। आज मैं आज आपको Best Photo Banane वाला App Download के बारे में बताने वाला हूँ, जिसकी सहायता से आप HD Quality की Photo Free में बना सकते है।

5 Best Photo Banane Wala App Download (फ़ोटो बनाने वाला एप्प्स डाउनलोड)

दोस्तों मैं जिन Photo banane wale apps के बारे में इस पोस्ट में बताने जा रहा हूँ वह सभी apps Google Play Store पर बिलकुल Free में उपलब्ध है। ये सभी फोटो बनाने वाले एप्स फ्री और पेड दोनों तरीकों से कम करते है।

अगर आप Digital studio जैसे प्रोफेशनल बिज़नस से जुड़े है और आपको बहुत ज्यादा फोटो एडिटिंग की जानकारी जानकारी नहीं तो आपको paid photo banane wale apps का इस्तेमाल करना चाहिए और अगर आप शौखिया तौर पर किसी photo quality improve करना चाहते है तो आप Free Photo banane वाले apps का इस्तेमाल कर सकते है।

यहाँ पर best 5 hd photo banane wala apps करने की लिस्ट दी है। आप अपनी जरुरत के हिसाब से इनमे से कोई भी photo banane wala apps download कर सकते है।

  1. Free Movies Streaming Apps 2023
  2. Best Hindi News App 2023
  3. Top 5 Health and Fitness Apps
  4. Best Hindi News Apps
  5. Girlfriend banane wala apps

1. Adobe Photoshop Express (Best photo banane wala apps)

Adobe Photoshop Express
Adobe Photoshop Express

Photoshop Express adobe द्वारा ही डेवलप किया गया photo banane wala android app है. Photoshop Express कई सारे बेहतरीन features के साथ आता है. आप इस app की सहायता से किसी भी photo को edit कर बेहतरीन लुक दे सकते है. आइये इसके features के बारे में जानते है.

  • इस एप्प कि मदद से आप किसी भी photo को Crop, straighten, rotate, और flip कर सकते है. साथ ही इसके red eye and pet eye feature कि मदद से आप आँख पर पड़ने वाला लाल या पीले धब्बे भी अप इस एप्प की सहयता से हटा सकते है.
  • इसका ऑटो-फिक्स फीचर किसी भी photo के कंट्रास्ट, एक्सपोज़र और व्हाइट बैलेंस के लिए वन-टच एडजस्टमेंट की भी सुविधा देता है.
  • इसके Watermark फंक्शन कि मदद से आप किसी भी photo पर अपने नाम इत्यादि की इमेज या टेक्स्ट के रूप में टैग कर सकते है.
  • यह एप्प 15 से अधिक border और frame के साथ लैस होकर आता है. जिसका प्रयोग कर के आप अपनी पिक्चर को बेहतरीन border या frame में सेट कर सकते है.
  • इसके शेयरिंग फंक्शन का प्रयोग कर आप अपने द्वारा बनायीं गयी photo को आसानी से अपने सभी पसंदीदा सोशल साइट्स जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम  शेयर कर सकते है.
  • इस एप्प कि फोटो ग्रिड सुविधा के साथ सेकंड में एक photo collage बना सकते है
  • इसके Defog फंक्शन कि सहाय से किसी भी फोटो में कोहरा और धुंध को कम कर सकते है.

इसके और भी बहुत सारे बेहतरीन फीचर है जो इस डाउनलोड लिंक पर क्लिक कर जान सकते है. इस फोटो बनाने वाले एप्प का प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.3 है. 
Download kare ⇓

2. PicsArt Photo Studio (फोटो बनाने वाला एप्प)

PicsArt Photo Studio फोटो बनाने वाला एप्स

2023 में 500 मिलियन से अधिक डाउनलोड के साथ PicsArt पसंदीदा फोटो एडिटिंग ऐप में से एक है। इस फोटो बनाने वाली एप्प का “built-in camera” feature इसको अन्य apps से अलग करता है. यह एप्प आपकी तस्वीरों को कस्टमाइज़ करने के लिए आपके बहुत सारे फीचर देता है.चलिए इसके कुछ प्रमुख features को जानते है.

  • इसके COLLAGE MAKER AND GRIDS फंक्शन में आपको 100 से भी ज्यादा फ्री free templates मिलते है. PicsArt की community डेली नयी images अपलोड करते रहते है जिससे आपको रोज नए टेम्पलेट मिलते रहते है.आप इन templates को फोटो के बैकग्राउंड में भी बड़ी आसानी के साथ प्रयोग कर सकते है.
  • इसमें photo editing कि सैकड़ो फंक्शन है जिनी सहायता से आप किसी भी photo को मनचाहे तरीके से edit कर सकते है जैसे : cutouts, crop, stretch, clone, add text & adjust curves.
  • PicsArt में आपको FREE STICKERS, CLIPART & STICKER MAKER की भी फंक्स्नालिटी भी मिलती है जो इस एप्प को और भी मज़ेदार बना देती है.
  • DRAWING & CAMERA, PHOTO REMIX AND FREE-TO-EDIT IMAGES, EDIT WITH FRIENDS – REMIX CHAT जैसे फीचर इस photo banane wale apps को मोस्ट favorite apps कि श्रेणी में खड़ा करता है.

इसके और भी अधिक फीचर जानने या इस app को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कर सकते है.

Download kare ⇓.

3. Toolwiz Photos – Pro Editor [Best photo maker app]

Toolwiz Photos

Photo banane wale apps में तीसरे नंबर कि बेहतरीन app है Toolwiz Photos. यह एप्प भी बहुत सारे फीचर से लैस है. इस app कि भी अपनी कुछ स्पेशल ख़ासियत है जो इसे अन्य फोटो बनाने वाले apps से अलग करता है जैसे.

  • इस एप्प में बहुत सारे magic filters और art filters मौजूद है.
  • इस एप्प में selfie के लिए बेहतरीन फीचर है जैसे Face rater के साथ skin polishing tool, चेहरे के तिल उअर मस्सों को मिटाने के लिए dermabrasion tool, red-eyes removal, और bright eye removal फंक्शन इत्यादि.
  • DRAWING, TEXT, STICKERS, Decorate, Art Effect, Border & Frame जैसे फंक्शन भी इसमें मौजूद है.
  • Crop, straighten, rotate, Blending Mixer, layer rotate और flip expand जैसे फंक्शन भी इस एप्प में मौजूद है.

इस एप्प के बारे में और अधिक जानकारी के लिए और एप्प को डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे Download kare ⇓.

4. Snapseed [Photo banane wale apps]

Snapseed isone of the best Photo banane wale apps
Snapseed [Photo banane wale apps]

Snapseed गूगल द्वारा develop किया गया एक photo banane wala best app है. यह एक बहुत ही बेहतरीन फोटो एडिटर एप्प है जो कई सारे फंक्शन के साथ आता है. इसे प्रयोग करना बहुत ही आसान है और यह एप्प भी बिलकुल मुफ्त ही उपलब्ध है.

  • इस एप्प में 29 Tools और Filters है जो इस निम्न प्रकार से है.
  • RAW Develop, Tune image, Details, Crop, Rotate, Perspective, White Balance, Brush, Selective, Healing, Vignette, Text, Curves, Expand, Lens Blur, Glamour Glow, Tonal Contrast, HDR Scape, Drama, Grunge, Grainy Film, Vintage, Retrolux, Noir, Black & White, Frames, Double Exposure, Face Enhance, Face Pose
  • एक बार फोटो एडिट पूरा हो जाने के बाद आप इसे अपने फ़ोन में सेव कर सकते है या फिर इन pictures को internet कि सहायता से सोशल network पर भी शेयर कर सकते है.

इस एप्प को डाउनलोड करने या अधिक इनफार्मेशन के लिए लिव्क पर विजिट करे Download Kare ⇓

5.YouCam Perfect – Best Selfie Camera & Photo Editor

photo banane wala apps
photo banane ka apps

YouCam Perfect भी बहुत ही best photo banane wala app है. इस एप्प कि लोकप्रियता पता इस बात से ही चल जाता है कि 2022 तक इस app के 100 मिलियन से अधिक डाउनलोड हो चुके है. यह एक आसान photo editor tool है.

इस एप्प का one-touch filters, photo crop and rotate, mosaic pixelates to blur the background, vignette, and HDR effects इस एप्प को और भी अधिक रोचक बना देता है.

  • इसके कुछ मेन features के बारे में जाने तो यह एप्प Real-Time Skin Beautifying Effects के साथ आता है जो वीडियो और selfie लेते समय पिक्चर क्वालिटी को और भी अधिक बेहतर बना देता है.
  • Full Editing Toolkit से आप किसी पिक्चर को edit कर सकते है.
  • किसी भी फोटो को Stylize करने और दोस्तों के साथ पिक्चर को शेयर करने के भी आप्शन आते है.
  • Skin smoothener से ड्राई स्किन, झुर्रियां, मुंहासे और तिल के निशान को remove कर सकते है.
  • Multi-face detection, Eye Bag Remover, Add blush, Eye Bag Remover जैसे फंक्शन भी इस एप्प में मौजूद है जो किसी भी पिक्चर कि क्वालिटी को और भी अधिक खूबसूरत banane में मदद करता है.

इस एप्प के बारे में अधिक जानने के लिए या एप्प को डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करे.

Download kare ⇓

तो दोस्तों यदि आप selfie लेने के शौक़ीन है और अपनी पिक्चर को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाना चाहते है तो जो best photo banane wale apps के बारे में मैंने आपको बताया है आप in apps को उसे का सकते है. साथ आपको ये आर्टिकल photo banane wala apps कैसा लगा आपको ये जरूर हमें बताएं.

Previous articleगूगल क्या है?- What is google in hindi 2023
Next articleMrs Chatterjee vs Norway Movie Download Free HD Mp4 480p, 720p, 1080p Direct Link
Manohar
कुलदीप मनोहर Kyahai.net हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. मै एक Professional Blogger हूँ और SEO, Technology, Internet से जुड़े विषयों में रुचि रखता हूँ. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिले.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here