एलोवेरा की खेती से कमायें लाखों रूपये: Aloe vera farming in hindi

एलोवेरा की खेती : दोस्तों जिस हिसाब से Aloe Vera का प्रयोग face wash, face pack, jelly, face cream और अन्य सौन्दर्य उत्पादों में हो रहा है उसी प्रकार से Aloevera की मांग दिन पर दिन बढती जा रही है. एलोवेरा को hindi में घृतकुमारी भी कहा जाता है. इसके अन्दर से जैली जैसा तरल पदार्थ निकलता है जो त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद है. यदि आप Aloe vera की खेती करना चाहते है तो यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद सिद्ध होगा क्यूंकि मार्केट में एलोवेरा का रेट बहुत ही ज्यादा है और ऐसे में इसकी खेती करना और भी फायदेमंद रहेगा. अगर आप एलोवेरा का बिज़नस करना चाहते है ये लेख आपके लिए बहुत उपयोगी है इसे पूरा जरूर पढ़े.

Aelo vera में औषधीय गुण होने के कारण इस पौधे की भारत में बहुत ज्यादा डिमांड है. दवाई कंपनियों से लेकर कास्मेटिक उत्पाद और face pack बनाने वाली कम्पनियाँ इसकी खरीद बड़े मात्रा में करती है. मार्केट में एलोवेरा की डिमांड को देखते हुए यह एलोवेरा की खेती करना बहुत ही फायदेमंद है और इस व्यापार में बहुत ज्यादा लागत भी नहीं आती है. आइये जानते है कैसे करते है Aloe vera farming in hindi.

विषय सूची

एलोवेरा की खेती से कमायें लाखों रूपये: Aloe vera farming in hindi

Aloe vera farming in hindi: एलोवेरा की खेती करने में लागत और मेंटेनेंस का खर्चा बहुत कम आता है क्यूंकि यह पौधा रेतीली मिटटी और शुष्क तापमान वाले इलाकों में बहुत तेजी से बढ़ता है. जिसके कारण इस पौधे को बहुत अधिक मात्रा में पानी देने की आवश्यकता नहीं होती है और सिचाई वगैरह का भी खर्चा नहीं आता है. एलोवेरा की खेती मुख्यतः राजस्थान, आन्ध्रप्रदेश, गुजरात, केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में होती है. एलोवेरा की खेती करने से पहले आपको कुछ बातों की विशेष रूप से तैयारी कर लेनी चाहिए जैसे सही पौधे का चयन, खेती के लिए योग्य भूमि का चयन, माल की बिक्री के लिए कंपनियों सेटिंग और सही समय पर कीटनाशक का छिडकाव इत्यादि. तो सबसे पहले हम योग्य भूमि का चुनाव कर लेते है फिर सही पौधे का चयन करेंगे.

एलोवेरा की खेती के लिए भूमि चयन :

Aloe Vera Farming करने के लिए सबसे पहले तो उचित भूमि का चयन कर लें. भूमि का चयन करते समय कुछ प्रमुख बैटन का विशेष ध्यान रखे जैसा. ऐसा क्षेत्र चुने जहाँ पानी और नमी कम हो, भूमि की मिटटी रेतीली होनी चाहिए. यदि वर्षा क्षेत्र है तो ऐसी भूमि का चुनाव करे जो थोड़ी ढलावदार हो ताकि वर्षा होने पर वर्षा का पानी इकठ्ठा ना हो सके. सही भूमि का चयन करने के बाद खेती के लिए जमीन को तैयार करना होता है इसके लिए मानसून के पहले से अपनी तयारी चालू कर दे. जमीन की जुताई अच्छे से करे जिससे जमीन में मौजूद मिटटी के धेले कम से कम रहे फिर कम से कम 6-7 टन खाद मिला कर फिर से जुताई करे. यह खाद का आंकड़ा लगभग 1 एकड़ भूमि के लिए है. इसके बाद हमें सही पौधे का चयन करना है.

एलोवेरा की खेती के लिए पौधे का चयन : Aloe vera farming in hindi

एलोवेरा की खेती के लिए सही पौधे का चुनाव करना बहुत जरूरी है क्यूंकि नस्ल जितनी अच्छी होगी पैदावार उतनी ही ज्यादा अच्छी होगी. इसलिए पौधे का चुनाव करते समय विशेष ध्यान रखे. मार्केट में Aelo Vera की कई hybrid उपलब्ध है आप IEC 111269 या IEC 111271 में से कोई भी hybrid नस्ल का पौधा चुन सकते है. ये पौधे एलोवेरा के लिए बहुत ही उत्तम किस्म के है. यह बहुत तेजी से बढ़ते है और इनमे कीड़े लगने का खतरा भी कम ही रहता है.

पौधों के बीच दूरी : एलोवेरा की बुवाई करते समय पौधों के बीच आपस की दुरी का भी विशेष ख्याल रखना चाहिए. पौधों के बीच कम se कम 40 सेंटीमीटर की दुरी होनी चाहिए. क्यूंकि जब यह बड़े होते है तो पौधे आपस में टकराते नहीं है. जिससे इनका विकार निरंतर होता रहता है साथ ही एक पौधे की बीमारी दुसरे पौधे तक जल्दी नहीं पहुचती है.

प्रति एकड़ कितना कमा सकते है : Aloe vera farming in hindi

एक किलो एलोवेरा की इस समय मार्केट में कीमत लगभग 20 से 30 रूपये प्रतिकिलो और प्रति टन 20,000 से 30,000 रूपये है जबकि एक एकड़ में लगभग 15-16 टन aloe Vera farming होती है. अब आप इसी से अंदाजा लगा सकते है यदि आपके खेत में प्रति एकड़ 15 टन की भी पैदावारी होती है और आप इसे 15,000 रूपये प्रति टन पर बेचते है तो आप की कुल आमदनी हुई जाकर 15*20,000=300000 रूपये यानि की लगभग तीन लाख रूपये प्रतिवर्ष. यह आंकड़ा न्यूनतम आंकड़ा मात्र वास्तविक आमदनी इससे कहीं ज्यादा भी हो सकती है. और कई किसान भाइयों का यह भी कहना है वो प्रति एकड़ 4 से 5 लाख रूपये तक की कमाई करते है.

कीटनाशक का छिड़काव करें : Aloe vera farming in hindi

फसल कोई भी हो कीड़ों का खतरा तो बना ही रहता है. एलोवेरा पौधों के लिए मीली कीड़ा पौधे को कुरेदकर नष्ट कर देता है. इसलिए पौधे को कीड़े से बचने के लिए उचित समय पर सही कीटनाशक का छिडकाव करें. आप 0.2% of malathion aqueous सलूशन या 0.1% of पैराथीओन कीटनाशक का छिडकाऊ करें और हफ्ते में एक बार 0.2% dithane M-45 का भी छिड़काव करें इससे आपके पौधे में कीड़ा नहीं लगेगा.

एलोवेरा की कटाई कैसे करे : Aloe vera farming in hindi

एलोवेरा का पौधा 7-8 महीने में तैयार हो जाता है आप इस की कटाई आठवें महीने में कर सकते है. पौधे को कभी भी जड़ से नहीं काटे क्यूंकि उसी की जड़ से यह पौधा दोबारा उगता है. पौधे की पत्तियां और पल्प दोनों की मार्केट में अच्छी डिमांड है जहाँ पत्तियां 5-7 रूपये प्रतिकिलो के हिसाब से बिकती है वहीँ इसका पल्प 20-30 रूपये प्रतिकिलो के हिसाब से बिकता है.

मार्केट में Aloe Vera कैसे बेचे :

Aloe vera farming करने से पहले अपको सबसे पहले यह जान लेना भी बहुत जरूरी है कि आप अपनी फसल को कहाँ और कैसे बेचेंगे. अगर अपने अलोएवेरा की खेती की है और आप उसे मार्केट में बेच नहीं पाए तो यह आपके लिए बहुत बड़ा नुक्सान साबित होगा इसलिए अलोएवेरा की खेती करने से पहले आपको इनके खरीदारों से संपर्क कर लेना चाहिए ताकि बाद में अपको कोई दिक्कत ना आये. जहाँ डाबर इंडिया, पतंजलि, हिमालया, इपगा लैब जैसी कम्पनियाँ अलोएवेरा बड़े पैमाने पर खरीदती है वहीँ alibaba, indiamart, sulekha, agroinfomart जैसे बिज़नस डायरेक्टरी website पर भी आप अलोएवेरा के खरीददारों से संपर्क कर सकते है. इसके अलावा भी और बहुत सारे पंसारी के व्यापारी है जो बहुत बड़े पैमाने पर अलोएवेरा की खरीद करते है. यहाँ मैं अपको कुछ ऐसे व्यापारियों के नंबर और पते देने जा रहा हूँ जो in सब चीजों की खरीददारी करते है.

एलोवेरा कहां बिकता है?

दिल्ली में एलोवेरा कहाँ बेचें :

डाबर इंडिया लिमिटेड, नई दिल्ली 110002
फोन नं- 0120- 3962100

एके जैन (आर्यन इंटरनेशनल), नई दिल्ली
मोबइल नंबर- 98113000884 फोन नंबर- 011-26659020

रासिक लाल हिमानी एजेन्सीज प्राइवेट लि. खारी बावली, दिल्ली- 110006
फोन नं-011-23273875, 23273926

साई ट्रेडिंग कंपनी (गौरव गुप्ता) शाहदरा दिल्ली 110032
मो- 8447518302, 9891067409, 9891340865

रासिक लाल हिमानी एजेंसीज प्राइवेट लि. आसफ अली रोड नई दिल्ली

फोन- 011-23273875, 9971113565

उत्तर प्रदेश में एलोवेरा कहाँ बेचें :

गुलाब एंड कंपनी, मातादीन रोड सआदतगंज, लखनऊ
फोन- 0522- 2649101, 2649102 मो. 9415108206

पंचशील ट्रेडर्स सआदतगंज, लखनऊ
फोन नं- 0522-2649619,2649054

आशा ग्रामोद्योग संस्थान जानकीपुरम गार्डेन, लखनऊ-
मोबाइल- 9415753154

महावीर ट्रेडिंग कंपनी सआदतगंज, लखनऊ
मो. 9415026388, फोन- 0522-2649389

गुप्ता ट्रेडिंग कंपनी सआदतगंज, लखनऊ
मोबाइल- 9336011458

कन्हैया लाल अशोक कुमार रकाबगंज, लखनऊ
मोबइल- 9750200186, 9750299185

रामपुर, ब्लाक आफिस बाराबंकी
फोन- 05248-224094, 223508
मो. नं.- 9839174125, 9712718425

बध्व नरेश कुमार कनौजियां कटरा, बहादुर कन्नौज
फोन- 945301753, 9695803408

पद्मावती हर्ब्स, बरेली, उत्तर प्रदेश,
फोन- 0581-3959932 मोबाइल- 9837003601

टेकचंद लखपेड़ाबाग, बाराबंकी

मो. 9838078627

अनिल कुमार बनरवाल, कबीर लोरा वाराणसी
मो. 9415201873

निशांत अग्रवाल सुगंध एरोमेटिक, इंदिरा नगर बरेली
मोबाइल- 9758876700, 9837087670

हिंदुस्तान मिंट एंड एग्रो प्रोडक्टस प्रा. लि, चंदौसी, मुरादाबाद
फोन- 05921-250540-251900

भज्जामल छंगामल, पुराना देशी दवाखाना, फैजाबाद
मोबाइल- 9415719455

जगत एरोमा आयल्स डिस्टीलेशन, कन्नौज-
फोन- 05694-2344041

राजस्थान में एलोवेरा कहाँ बेचें :

एलो नेचरलस, जोधपुर
मो. 992861199

पंजाब में एलोवेरा कहाँ बेचें :

के.एस. एरोमा एंड कंपनी, अमृतसर
ओरिएटंल ट्रेडर्स, अमृतसर

उत्तराखंड में एलोवेरा कहाँ बेचे :

नैचुरल कान्सेट्स इंडिया, रुद्रपुर
मोबाइल- 9810202915, 9216447232

ए.एस शारदा इंटरप्राइजेज, टनकपुर
फोन- 9897737133, 9897638133

आदित्य प्रकाश अग्रवाल, रामनगर जिला-नैनीताल
फोन- 05942-251596

अग्रवाल ट्रेडिंग कंपनी, टनकपुर, जिला चंपावत
फोन- 05942-251596

आर्य वस्तु भंडार, देहरादून
फोन- 0135-2654884, 2654994

बनारसीदास छन्नामल, काशीपुर, उधमसिंहनगर
फोन- 274839

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में एलोवेरा कहाँ बेचे :

राज एड कंपनी, नीमच मध्य प्रदेश
फोन- 07423-221600, मो. 9826021601

परफेक्ट हर्बल्स एंड आयल, रायपुर छत्तीसगढ़
फोन- 0771-4055495, मो. 9926974509

रीवा हर्बल्स, रीवा मध्य प्रदेश
फोन- 07662-2297250

जसेको न्यूट्री फूड्स, इंदौर, मध्य प्रदेश
मो- 9893000009 फोन- 0731- 2576009

गुजरात में एलोवेरा कहाँ बेचे :

शान्ती फार्म, कच्छ
मो- 9757218555, 9687890372

एम.एम यूनिलिंक कैमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड, वडोदरा- 390007
फोन- 091-265-6544871, 2311146 मोबाइल- 9601184006

केटीसी इंटरनेशनल, निकट सुभाष चौक- मेमनगर अहमदाबाद, ग
फोन- 9998732033, 9426065076

बिहार में एलोवेरा कहाँ बेचे :

वैद्यनाथ आयुर्वेद भवन प्रावेट लिमिटेड, लादीनगर पटना
फोन- 0612-2368571

उपरोक्त खरीददार व्यापारियों की जानकारी विभिन्न श्रोतों से ली गयी है. यदि अपको लगता है आपके क्षेत्र में भी कोई इस प्रकार की खरीद करता है तो हमें निचे कमेंट में अवगत कराएँ हम उनको भी इस लिस्ट में शामिल कर देंगे.

Previous article3 तरीके : Wifi ka Password Kaise Pata Kare hindi me jane.
Next article2023 में Best 100+ Sad Whatsapp Status In Hindi
कुलदीप मनोहर Kyahai.net हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. मै एक Professional Blogger हूँ और SEO, Technology, Internet से जुड़े विषयों में रुचि रखता हूँ. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिले.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here