Atm Card block application in Hindi & English

Atm Card block application in Hindi, Atm Card block application in english

2023 में Atm Card block application: एटीएम कार्ड का खो जाना किसी के लिए भी एक बहुत बड़ी समस्या होती होती है, और खास कर तब जब आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर न हो। ऐसे में एटीएम कार्ड के खो जाने या फिर चोरी हो जाने की स्थिति में हमें अपना एटीएम कार्ड ब्लाक करना पड़ता है नहीं तो हमें आर्थिक नुक्सान का सामना भी करना पड़ सकता है।

यदि बैंक में हमारा मोबाइल नंबर लिंक है तो हमें bank atm block number toll free पर कॉल करके या फिर sms करके अपना एटीएम कार्ड तत्काल ब्लाक कर सकते है। लेकिन जब हमारा मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर नहीं होता है तो हमें अपनी बैंक शाखा में जाकर Atm Card block करने की application देनी पड़ती है ताकि हमारा एटीएम कार्ड ब्लाक हो जाये और हमें किसी भी तरह की अनावश्यक दिक्कत का सामना न करना पड़े।

इसके पूर्व के लेख में हमें जाना था कि किसी भी बैंक का एटीएम कार्ड ब्लाक और अनब्लॉक कैसे करे। और अब हम इस लेख के माध्यम से जानेगे कि बैंक में Atm Card block application Hindi या english में कैसे देनी पड़ती है।

Atm Card block application in Hindi

दोस्तों मैं आपको यह कुछ बैंको का उदाहरण दे रहा हूँ आपका खाता जिस भी बैंक में हो आपको सिर्फ बैंक का नाम बदलकर एप्लीकेशन लिखनी होगी।

SBI ATM Card block Application In Hindi:

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, लखनऊ (शाखा का नाम)
विषय: एटीएम कार्ड ब्लाक कराने हेतु प्रार्थना पत्र

श्रीमानजी निवेदन है कि मेरा बचत खाता आपकी बैंक शाखा में है जिसकी खाता संख्या 7409****** है। मेरा एटीएम कार्ड बाजार में कहीं गुम हो गया है या फिर चोरी हो गया है, जिसकी वजह से मैं अपने एटीएम कार्ड कार्ड को ब्लाक करवाना चाहता हूँ, ताकि मुझे किसी भी तरह की आर्थिक असुविधा न हो।

अतः श्रीमान जी से निवेदन है है कि शीघ्र से शीघ्र मेरा एटीएम कार्ड ब्लाक कर दिया जाये।

दिनांक: 21-08-2021

आपका विश्वासी
हस्ताक्षर: (अपना हस्ताक्षर करे जैसा आप बैंक से पैसा निकलते समय करते है)
नाम :- (आपका नाम)
खाता संख्या :- (अपना बैंक अकाउंट नंबर)
एटीएम कार्ड नंबर :- (यदि ज्ञात हो अन्यथा छोड़ दे)
कान्टेक्ट नंबर :- (आपका बैंक में रजिस्टर या कोई भी मोबाइल नंबर)

Bank of India ATM Card block Application In Hindi:

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
बैंक ऑफ़ इंडिया, लखनऊ (शाखा का नाम)
विषय: एटीएम कार्ड ब्लाक कराने हेतु प्रार्थना पत्र

श्रीमानजी निवेदन है कि मेरा बचत खाता आपकी बैंक शाखा में है जिसकी खाता संख्या 7409****** है। मेरा एटीएम कार्ड बाजार में कहीं गुम हो गया है या फिर चोरी हो गया है, जिसकी वजह से मैं अपने एटीएम कार्ड कार्ड को ब्लाक करवाना चाहता हूँ, ताकि मुझे किसी भी तरह की आर्थिक असुविधा न हो।

अतः श्रीमान जी से निवेदन है है कि शीघ्र से शीघ्र मेरा एटीएम कार्ड ब्लाक कर दिया जाये।

दिनांक: 21-08-2021

आपका विश्वासी
हस्ताक्षर

नाम :- (आपका नाम)
खाता संख्या :- (अपना बैंक अकाउंट नंबर)
एटीएम कार्ड नंबर :- (यदि ज्ञात हो अन्यथा छोड़ दे)
मोबाइल नंबर :- (आपका बैंक में रजिस्टर या कोई भी मोबाइल नंबर)

 ATM Card block Application In Hindi
ATM Card block Application In Hindi

ठीक इसी प्रकार से आपका बैंक खाता किसी भी बैंक में हो आपको सिर्फ बैंक का नाम बदलकर एक सादे कागज पर एप्लीकेशन लिख कर बैंक के शाखा प्रबंधक को दे देना है।

Atm Card block application in English

अगर आप इस एप्लीकेशन को इंग्लिश में लिखना चाहते है तो आप यहाँ से कॉपी करके Atm Card block application in English में भी दे सकते है।

Bank ATM Card block Application In English:

To,
Branch manager
Axis Bank, Rajaji puram branch (Lucknow)
Subject- application for block atm card

Sir,

I am a bank account holder in your bank. my saving account number is 7401*******. My ATM card is lost or stolen somewhere in the market, due to which I want to block my ATM card card, so that I do not face any kind of financial inconvenience.

Therefore, you are requested to please block my ATM card as soon as possible.

Name :- (Your name)
Account Number :- (Your Bank Account Number)
ATM Card Number :- (If known otherwise leave out)
Contact Number :- (Your bank register or any mobile number)

Bank ATM Card block Application In English
Bank ATM Card block Application In English

दोस्तों जहाँ पर बैंक का नाम AXIX बैंक लिखा है वहां पर आपको अपनी बैंक का नाम और ब्रांच बदलकर लिखना है। और बाकी का सारा तरीका बिलकुल ऐसा ही रहेगा।

एटीएम ब्लाक करने की एप्लीकेशन बैंक में कब देनी चाहिए:

एक तरीके से कहा जाये तो एटीएम हमारे बैंक खाते में जमा कुल राशी की कुंजी है, जिसके खो जाने पर हम अपना आर्थिक नुकसान भी करवा सकते है। ऐसे में हमारे एटीएम कार्ड के खो जाये या चोरी हो जाने की स्थिति में तत्काल अपने एटीएम कार्ड को ब्लाक करवा देना चाहिए ताकि हमारे कहते में मौजूद धनराशी के साथ किसी भी तरह की दुर्घटना न होने पाए।

किसी भी बैंक के एटीएम कार्ड को ब्लाक करने के कई तरीके है जिनमे से Atm Card block करने की application का तरीका सबसे सुविधाजनक है। क्यूंकि हर खाता धारक का मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर नहीं होता ऐसे मे हमें किसी भी बैंक के एटीएम कार्ड को ब्लाक करने का अंतिम विकल्प बैंक शाखा में एप्लीकेशन देकर एटीएम कार्ड को ब्लाक करवाना ही रह जाता है।

यदि आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर है और आप अपना एटीएम कार्ड ब्लाक करवाना चाहते हित तो आप ATM Block Toll Free नंबर पर कॉल कर अपन एटीएम कार्ड ब्लाक करवा सकते है। इस लेख में आपको ATM card block number के अलावा और तरीकों का पता चल जाएगा जिसके माध्यम से आप पाने खोये हुए कार्ड को online ब्लाक कर सकते है।

यदि आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर नहीं तो आप इस लेख को पढ़ें SBI, BOI, Axis बैंक या फिर किसी भी बैंक खाते में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करे? अगर आप नेट बैंकिंग लेना चाहते है तो आप इस लख को पढ़ें Net Banking के लिए Online Registration Process in Hindi.

Banking से सम्बंधित लेख यह भी पढ़े :

Faqs:

क्या एटीएम कार्ड खो जाने या चोरी जाने पर एप्लीकेशन देना जरुरी है?

जी हाँ यह बहुत ही आवश्यक है। कोई भी आपके एटीएम कार्ड का दुर्प्रयोग कर आपको आर्थिक नुक्सान पहुंचा सकता है।

क्या हम बैंक में कॉल कर अपना एटीएम कार्ड ब्लाक करवा सकते है?

जी हाँ आप कॉल, एसएमएस, ईमेल के माध्यम से भी अपना एटीएम कार्ड ब्लाक करवा सकते है, लेकिन इसके लिए आपका ईमेल और मोबाइल नंबर बैंक में जरुर रजिस्टर होना चाहिए।

क्या एटीएम कार्ड ब्लाक करवाने के लिए एटीएम कार्ड का नंबर भी बताना पड़ता है?

जी नहीं यदि आपको पाने कार्ड का नंबर याद है तो एप्लीकेशन में लिख सकते है अन्यथा इसकी कोई आवश्यकता नहीं है।

यदि एटीएम ब्लाक करवाने से पहले ही किसी ने मेरे अकाउंट से पैसे निकल लिए तो क्या होगा?

इसके आपको बैंक में एक दुसरे एप्लीकेशन देनी होगी जिसकी जानकारी आपको अगले लेख में मिल जाएगी।

ध्यान दे:

दोस्तों इस लेख में आपको Atm Card block application in Hindi & English में कैसे लिखी जाती है यह जानकारी दी गयी है। इसके अलावा आपको और भी बैंक से सम्बंधित अन्य जानकारियां दी गयी है। आशा करता हूँ यह लेख आपके लिए सहायक सिद्ध होगा। दोस्तों एक बात हमेशा रखे कभी भी किसी को अपना एटीएम पिन न बताएं और एटीएम कार्ड पर कभी भी भूल कर पिन न लिखे। ऐसी स्थिति में एटीएम खो जाने पर आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Previous article9xflix Movies Downaload Website 2023
Next articleवेब होस्टिंग क्या है? और वेबसाइट के लिए होस्टिंग कहाँ से खरीदें? 2023
Kuldeep Manohar
कुलदीप मनोहर Kyahai.net हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. मै एक Professional Blogger हूँ और SEO, Technology, Internet से जुड़े विषयों में रुचि रखता हूँ. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिले.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here