Captcha solver Data entry job : आज कल इंटरनेट हमारी ज़िन्दगी का बेहद अहम हिस्सा बन चूका है। हम अपने बहुत सारे काम इंटरनेट के माध्यम से ही करते है। हर व्यक्ति जो इंटरनेट चलाता है उसके मन में कभी न कभी ये ख्याल जरूर आता है की इंटरनेट से पैसे कैसे कमाएं?
इंटरनेट पर पैसे कमाना पहले के मुक़ाबले आज के समय में बहुत आसान हो चूका है। एक व्यक्ति इंटरनेट के बारे में basic जानकारी रखते हुए पैसे कमा सकता है। जैसे आजकल लोग youtube, ब्लॉग, affiliate marketing, captcha सॉल्वर वेबसाइट के जरिये पैसे कमा रहे है। अगर आप भी ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाना चाहते है तो जानिये क्या करना होगा।
Captcha solver Data entry job se roj kamaye 300 rupye
आज हम बात करेंगे Captcha Solving वेबसाइट से पैसे कमाने के बारे में। उसके लिए पहले तो हमें ये जानना होगा की ये Captcha code क्या होता है?
Captcha kya hota hai ?
अगर आपको इंटरनेट की बेसिक समझ व जानकारी है तो आपने अपने जीवन में कभी न कभी तो फेसबुक, gmail आदि वेबसाइट पर अपना अकाउंट जरूर बनाया होगा? जब आपने फेसबुक पर अपना अकाउंट बनाया होगा तो आपने Captcha का उपयोग किया होगा।
Captcha human verification test है। इसके जरिये कंपनी(फेसबुक) ये सुनिश्चित करती है की उनकी वेबसाइट पर बनने वाला अकाउंट इंसान द्वारा बनाया गया है या किसी बोट/मशीन द्वारा स्पैम के लिए बनाया जा रहा है। इंसान captcha को देख के भर लेता है पर robot या मशीन आदि ये करने में सक्षम नहीं होती।
जब आप किसी वेबसाइट (जैसे फेसबुक) पर अकाउंट बनाते है तो आपको एक image दिखाई देती है जिसमे कुछ letters होते है आपको वो letters image में से देख कर नीचे दिए गए बॉक्स में ठीक ठीक भरने होते है। इसके बाद ही आप अपना अकाउंट बना पाते है।
आजकल बहुत सी वेबसाइट captcha entry जॉब का दावा करती है। वो आपको captcha solve करने के कुछ पैसे देते है। उसके लिए आपको captcha सॉल्विंग जॉब के लिए एक अच्छी वेबसाइट का चयन करना होगा।
क्योंकि आज के समय में बहुत सारी वेबसाइट दावे बड़े बड़े करती है पर परिणाम बहुत दफा शून्य रहता है। इसलिए captcha solving जॉब के पहले वेबसाइट की अच्छे से जांच कर ले और अगर आप वेबसाइट से पूर्ण रूप से संतुष्ट है तभी आगे जाएँ।
captcha solver की जॉब करने से आप बहुत ज्यादा तो नहीं पर अपने फ्री समय में ठीक ठाक पैसे कमा सकते है।
Captcha solver Data entry job se paise kamana?
Captcha से पैसे कमाने के लिए अपनी वेबसाइट चुनिए जिस पर आप captcha entry job करना चाहते है। उस वेबसाइट पर अकाउंट बनाइये और अपना काम शुरू कर दीजिये ।
आपको एक इमेज दी जायेगी और आपको उस इमेज के अंदर के लेटर्स को ठीक तरीके से नीचे दिए बॉक्स में भरना होगा । अगर आपका जवाब सही होता है तो आपको अगली captcha इमेज दी जायेगी। ऐसे ही आप आगे बढ़ते जायेंगे। आपको बस इमेज में लिखे हुए लेटर्स को बॉक्स में टाइप करना है।
Captcha solver Data entry job से में कितने पैसे कमा सकता हूँ :
Captcha entry job से आपके पैसे कमाने का अनुमान आपके captcha solve करने की गति से लगाया जा सकता है। आप एक दिन में कितने Captcha solve कर रहे है आपकी इनकम भी उतनी ही होगी।
जितने ज्यादा solve करेंगे उतने ज्यादा पैसे कमाएंगे। ज्यादातर कंपनियां 0.35$ से 1$ देती है हर 1000 captcha इमेज solve करने पर। और अगर आपकी स्पीड बहुत अच्छी है तो आप एक घंटे में कम से से कम 500-700 captcha आसानी से साल्व कर लेंगे. और 4-5 घंटे पार्ट टाइम कर के आप कम से कम एक दिन में 3-4 डालर आसानी से कमा सकते है.
Top 10 Captcha Typing website in India 2022-
इन्टरनेट पर बहुत सी Captcha solving वेबसाइट है जो captcha typing के बदले में कुछ पैसों का भुगतान करती है। हमने कुछ ऐसी वेबसाइट का चयन किया है जो top 10 captcha typing वेबसाइट है। आप इन वेबसाइट के जरिये captcha entry की जॉब कर सकते है और पैसे कमा सकते है। यहाँ प्रत्येक वेबसाइट के बारे में संचिप्त में जानकारी दी जा रही है।
1. MegaTypers
MegaTypers एक प्रमुख captcha solving वेबसाइट है जो प्रत्येक 1000 इमेज साल्व करने पर 50 से 100 रूपये तक पेमेंट करती है। यदि आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी है तो आप घर बैठे प्रत्येक दिन 5-6 घंटे काम करके इस वेबसाइट के माध्यम से 100 से 200 रूपये बड़ी आसानी से कमा सकते है। आपको इस वेबसाइट पर मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर के मदद से भी काम कर सकते है।
अपने द्वारा कमाए गए पैसों को आप Web money, Bitcoin, Perfect Money, Debit Cards, Bank Cheques, PayPal, Western Union, और Payza इत्यादि माध्यम से अपने खाते में ले सकते है।
2. 2Captcha
यह भी एक जानी मानी captcha सोल्विंग वेबसाइट है जो आपको पार्ट टाइम पैसा कमाने का अवसर प्रदान करती है। यह वेबसाइट भी अन्य कैप्चा सॉल्विंग वेबसाइट की तरह काम करती है। आपको इस वेबसाइट पर भी इमेजेज सॉल्व करने के उतने ही पैसे मिलते है जितने की अन्य वेबसाइट द्वारा दिया जाता है। आपको प्रत्येक 1000 कैप्चा सॉल्व करने पर 100 रूपये तक मिल जाते है।
आप इस वेबसाइट द्वारा भी कमाए गए रुपयों को Debit cards, AirTM, Payaza, AdvCash, Bitcoin और Perfect Money के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट में ले सकते है।
3. Protypers.com:
यह एक पोपुलर captcha typing वेबसाइट है। आप इस वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाकर captcha solve कर के हर महीने अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। आपको प्रत्येक captcha typing के लिए कुछ सेकंड्स का समय दिया जाता है। जल्दबाजी में गलत टाइपिंग न करे अपना पूरा समय लें और कैप्चा टाइप करे। आपको हर 1000 captcha इमेज solve करने पर 100 रूपये मिलते है।
आप इस वेबसाइट द्वारा भी कमाए गए रुपयों को Web money, Bitcoin, Perfect Money, Debit Cards, Bank Cheques, PayPal, Western Union, और Payza के माध्यम से अपने खाते में ले सकते है।
4. FastTypers
यह भी एक बेस्ट डाटा एंट्री वेबसाइट है जो कस्टमर्स को कैप्चा सोल्विंग के बदले एक अच्छी खासी कमाई का मौका देती है। अगर इस वेबसाइट के दावे की बात करें तो यह वेबसाइट प्रत्येक 1000 कैप्चा सॉल्विंग के बदले 100 से 150 रूपये देने की बात करती है। इस वेबसाइट का लुक भी काफी ज्यादा सिंपल है जिससे इस वेबसाइट की स्पीड काफी ज्यादा फ़ास्ट है।
अगर पेमेंट मेथड की बात करे तो यह वेबसाइट आपके द्वारा कमाए के पैसों को Web Money, Perfect Money, Indian Banks Transfer और PayPal के माध्यम से भेजती है।
5. Kolotibablo
यह अंतरराष्ट्रीय कैप्चा इंट्री कार्य प्रदाताओं में से एक है। चूंकि यह पिछले कुछ वर्षों से ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब प्रदान कर रहा है, इसलिए यह एक मान्यता प्राप्त और भरोसेमंद वेबसाइट बन गई है। जो लोग कोलोटिबाब्लो के साथ काम कर रहे हैं, वे इस वेबसाइट से पूरी तरह से संतुष्ट हैं क्योंकि उन सभी को समय पर भुगतान मिल जाता है। यह वेबसाइट एक रेटिंग प्रणाली का भी उपयोग करती है जो उन्हें अपने प्रदर्शन को बढ़ाने के साथ-साथ गड़बड़ियों को दूर करने में सहायता देती है।
आप जितनी सावधानी से काम करेंगे, उतनी ही अधिक कमाई होगी। यह 8000 रुपये से 16000 रुपये प्रति माह कमाने का अवसर देता है। आप अपने द्वारा कमाए गए पैसों को Litecoins, Bitcoins, Yandex Money, Payaza, PayPal और AdvCash के माध्यम से अपने खाते में ले सकते है।
6. PixProfit
PixProfit वेबसाइट बहुत ही पोपुलर डाटा एंट्री वेबसाइट है। हालाँकि इस वेबसाइट पर का पंजीकरण अभी बंद है। आपको इसकी वेबसाइट पर नजर रखने की जरूरत है। यदि आप इस वेबसाइट पर खुद को पंजीकृत करने में सक्षम हैं, तो आप अन्य वेबसाइटों की तुलना में कुछ अतिरिक्त पैसे कमा सकते हैं, यदि आप कम से कम 95% सटीकता प्रदान कर सकते हैं।
इस वेबसाइट पर आपको प्रति 1000 इमेजेज के लिए 150 रुपये तक की कमाई कर सकते है। और रही बात पेमेंट की तो आप Payza, Web Money और PayPal के माध्यम से अपना पेमेंट खाते में ले सकते है।
7. CaptchaTypers
यह भी एक जानी मानी कैप्चा टाइपिंग डाटा एंट्री जॉब की वेबसाइट है जहाँ आप पार्ट टाइम करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। यह टॉप 10 कैप्चा वेबसाइट की लिस्ट में शामिल एक बेहतरीन वेबसाइट है। आपको इस वेबसाइट पर भी प्रत्येक 1000 डाटा एंट्री करने पर 100 रूपये तक की कमाई हो जाती है। यदि आपके द्वारा इस वेबसाइट पर बनाया अकाउंट एक्टिवेट नहीं होता है तो आपको [email protected] पर ईमेल करके एक्टिवेट करवा सकते है।
इस वेबसाइट से पेमेंट लेने के लिए Perfect Money, Payaza, Web Money और Neteller Payment जैसे विकल्प मौजूद है।
8. Qlinkgroup
इस वेबसाइट से काम करने के लिए आपको एक सॉफ्टवेर को download करना होगा जिसके बाद ही आप इस वेबसाइट पर काम कर सकेंगे। यह वेबसाइट साप्ताह मीक बार पेमेंट करती है जो इस वेबसाइट की सबसे अच्छी बात है। इस वेबसाइट पर एक्टिव रहने के लिए आपको प्रति अपतः 800 कैप्चा सोल्व करने बहुत जरुरी है।
इस वेबसाइट पर भी आपको 1000 कैप्चा सॉल्व करने के 100 रूपये मिलते है। और अगर बात करे पेमेंट मेथड की तो आप PayPal और Payza की मदद से पेमेंट ले सकते है।
9. Captcha2Cash
Captcha2cash को एक्सेस करने के लिए आपको इसका सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा और साइनअप करना होगा। एक बार जब आप अपना खाता बना लेते हैं और लॉग इन कर लेते हैं, तो आप इस वेबसाइट पर काम शुरू कर पाएंगे आपको इस वेबसाइट पर टुटोरिअल भी मिल जायेगा जो आपको इस वेबसाइट के उपयोग और काम करने के तरीके के बारे में भी मार्गदर्शन करेगा।
Captcha2cash आपको 1000 कैप्चा को हल करने के लिए 100 रुपये तक कमाने में मदद कर सकता है। आप अपने द्वारा कमाए गए पैसे को Perfect Money और Payza के माध्यम से अपने खाते में सकते है।
10. VirtualBee/ Lionbridge Smart Crowd
VirtualBee ट्रांसलेशन, टाइपिंग और बेसिक इंटरनेट सर्च जैसे क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के जॉब विकल्प पेश कर रहा है। हाल ही में, पिछले कुछ वर्षों से, यह लायनब्रिज वर्चुअल सॉल्यूशंस पैटर्न का हिस्सा बन गया है। हालाँकि यह अन्य वेबसाइट की तुलना थोडा कम भुगतान करता है। आपको यह वेबसाइट प्रति 1000 Captcha को हल करने पर 40 रुपये तक का भुगतान करती है। आपको अपने द्वारा कमाए गए पैसों को खाते में लेने के लिए Paypal की मदद लेनी पड़ेगी।
- PTC website par Part Time kar Paise kamaye
- Internet Se Paise Kaise Kamana Hindi me
- Top 10 Survey Sites to make money online in Hindi
- Digitize India Platform Se Paisa kaise kamaye : Data entry job
- Typing Job se Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye
- Google se paise kaise kamaye Hindi me 2020 पूरी जानकारी
इन वेबसाइट के अलावा और भी Captcha solver Data entry job देने वाली काफी वेबसाइट मौजूद है । आप उन वेबसाइट का भी उपयोग कर सकते है। पर ध्यान रहे की वेबसाईट payment टाइम पर करती हो। तो किसका इंतज़ार है ? शुरू कीजिये घर से पैसे कमाना अभी ।
NOTE: दोस्तों एक बात का विशेष ध्यान दीजियेगा, यदि आपसे कोई इनमे से किसी भी वेबसाइट के अकाउंट के लिए मांगता है तो आपको किसी को भी पैसा नहीं देना है। और इनमे से किसी भी वेबसाइट को ज्वाइन करने से पहले इनकी विश्वश्नियता को जरुर चेक कर लें। हालाँकि यह सभी वेबसाइट काफी समय से संचालित है इसलिए हम इन पर भरोसा कर सकते है।
nice information
sir adhar card not submission
Sair pese kese kamaya free me