Ma Shayari in hindi Mothers Day : माँ शायरी 2023

Maa Shayari in hindi Mothers Day 2023: दुनिया का सबसे भावनात्मक शब्द है माँ. बच्चा जब पैदा होता है तो उसके मुह से जो सबसे पहला शब्द निकलता है वो है माँ.

सिर्फ इंसान ही नहीं हम अगर जानवरों की भाषा में बोले तो गाय, भैस, बकरी इत्यादि के बच्चो के मुख से माँ शब्द ही निकलता है. माँ शब्द जितना छोटा है उसका भाव उतना ही बड़ा है.

यह दुनिया का एक मात्र शब्द है जिसकी व्याख्या कोई भी नहीं कर सकता. जिसकी माँ है वो माँ की कीमत जनता है और जिसकी माँ नहीं है वो भी माँ की कीमत जानता है.

हमारे देश में माँ के लिए के प्रति सम्मान व्यक्त करने या प्रेम का भाव को जताने के लिए किसी एक विशेष दिन की जरुरत नहीं होती है. Mothers Day तो उनके लिए है जो अपनी माँ से दूर होते है, या उनसे मिलने को तरसते है. तो आइये माँ को समर्पित करते हुए आज Hindi Shayari में हम लेकर आये है- Maa Shayari in Hindi

यूं ही नहीं गूंजती किलकारियाँ घर आँगन‬ के हर कोने मे,
जान ‎हथेली‬ पर रखनी‪ पड़ती है, ‘माँ’ को ‘‪माँ‬’ होने मे।

माँ के लिए हिंदी शायरी

जब हमें बोलना भी नही आता था,
तब भी हमारी हर एक बात समझ जाती थी माँ.
और आज जब हम बोलना सीख गये,
तो बात-बात पर बोलते हैं, “छोड़ो आप नहीं समझोगे माँ”

Maa Shayari in hindi Mothers Day 2023: माँ शायरी

गिनती नही आती मेरी माँ को यारों,
मैं एक रोटी मांगता हूँ वो हमेशा दो ही लेकर आती है.☺

Maa Shayari in hindi Mothers Day

जन्नत का हर लम्हा….दीदार किया था
गोद मे उठाकर जब मॉ ने प्यार किया था

सब कह रहें हैं
आज माँ का दिन है
वो कौन सा दिन है..
जो मां के बिन है

सन्नाटा छा गया बटवारे के किस्से में…????
जब माँ ने पूछा मैं हूँ किसके हिस्से में…..!!!

✍…. घर की इस बार मुकम्मल तलाशी लूंगा!
पता नहीं ग़म छुपाकर हमारे मां बाप कहां रखते थे…?????

एक अच्छी माँ हर किसी
के पास होती है लेकिन…

एक अच्छी औलाद हर
माँ के पास नहीं होती…

जब जब कागज पर लिखा , मैने ‘माँ’ का नाम
कलम अदब से बोल उठी , हो गये चारो धाम

माँ से छोटा कोई शब्द हो तो बताओ
उससे बडा भी कोई हो तो भी बताना…..

Maa पर Hindi Shayari : माँ शायरी

मंजिल दूर और सफ़र बहुत है .
छोटी सी जिन्दगी की फिकर बहुत है .
मार डालती ये दुनिया कब की हमे .
लेकिन “माँ” की दुआओं में असर बहुत है .

माँ को देख,
मुस्कुरा लिया करो..
क्या पता किस्मत में चारो धाम
लिखा ही ना हो*

​मौत के लिए बहुत रास्ते हैं ​पर….
जन्म लेने के लिए ​केवल
माँ​​ ✍
माँ के लिए क्या लिखूँ ? माँ ने खुद मुझे लिखा है ✍

दवा असर ना करें तो
नजर उतारती है
माँ है जनाब…
वो कहाँ हार मानती है।

लबों पर उसके बद्दुआ नहीं होती
बस एक माँ है जो मुझसे खफा नहीं होती

मांग लूँ यह मन्नत की फिर यही जहान मिले
फिर वही गोद, फिर वही माँ मिले

सर पर जो हाथ फेरे तो हिम्मत मिल जाये
माँ एक बार मुस्कुरा दे तो जन्नत मिल जाये

अब भी चलती है जब आंधी कभी गम की
माँ की ममता मुझे बाहों में छुपा लेती है.

Mothers day Hindi Shayari माँ शायरी

बस एक माँ ही ऐसी होती है
जो पहचान लेती है आँखें…
सेने से लाल है या रोने से

मिलने को तो हजारों लोग मिल जाते है,
लेकिन हजारों गतियाँ माफ़ करने वाले “माँ-बाप” दोबारा नहीं मिलते.

मैंने माँ से पुचा कंप्यूटर इतने स्मार्ट क्यूँ होते है ?
माँ ने जवाब दिया कि कंप्यूटर अपने मदरबोर्ड की सुनते है.

तुम क्या सिखाओगे मुझे यार करने का तरीका
मैंने माँ के एक हाथ से थप्पड़ और दुसरे हाथ से रोटियां खायी है

बूढ़े हो जाते है माँ बाप औलाद की खुशियों की फ़िक्र में
औलाद समझती है कि उम्र का असर है.

स्सिधा सादा भोला-भाला मैं ही सब से सच्चा हूँ
कितना भी हो जून बड़ा माँ आप भी तेरा बच्चा हूँ.

जब जब कागज़ पर लिखा माँ का नाम
कलम स्नेह से बोली हो गए चारो धाम

सन्नाटा चा गया बटवारा के किस्से में
जब माँ बोली मैं हूँ किसके हिस्से में

किसी भी ​मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता,
​शायद अब घर से कोई माँ के पैर छूकर नहीं निकलता​।

तेरी हाथों की वो दो रोटिया कही बिकती नहीं माँ,
महंगे होटलों में आज भी भूख मिटती नहीं माँ।

2023 में Mothers Day पर Hindi Shayari

सब कुछ मिल जाता है दुनिया में मगर, याद रखना की बस माँ-बाप नहीं मिलते,
मुरझा कर जो गिर गए एक बार डाली से, ये ऐसे फूल हैं जो फिर नहीं खिलते।

यूं ही नहीं गूंजती किलकारियाँ घर आँगन‬ के हर कोने मे,
जान ‎हथेली‬ पर रखनी‪ पड़ती है, ‘माँ’ को ‘‪माँ‬’ होने मे।

सीधा साधा भोला भाला मैं ही सब से सच्चा हूँ,
कितना भी हो जाऊं बड़ा माँ आज भी तेरा बच्चा हूँ।

मेरी खातिर तेरा रोटी पकाना याद आता है,
अपने हाथो को चूल्हे में जलाना याद आता है।
वो डांट-डांट कर खाना खिलाना याद आता है,
मेरे वास्ते तेरा पैसा बचाना याद आता है।

माँ की एक दुआ ज़िन्दगी बना देती है ,
खुद रोएगी पर बच्चे को हसा देगी ,
कभी भूल कर भी माँ को ना रुलाना ,
एक छोटी सी बूँद पूरी धरती को हिला देगी।

मुफ्त मे सिर्फ माँ बाप का प्यार मिलता है,
इसके बाद दुनियाँ मे हर रिश्ते के लिए कुछ न कुछ चुकाना पड़ता है।

कहीं हो ना जाये घर की मुसीबत लाल को मालूम,
छुपा कर तकलीफें तेरा मुस्कुराना याद आता है।
जब आये थे तुझे हम छोड़ कर परदेश मेरी माँ,
मुझे वो तेरा बहुत आंसू बहाना याद आता है।

वो तो बस दुनियाँ के रिवाजो की बात है,
वरना संसार मे माँ के अलावा सच्चा प्यार कौन करता है।

काला टीका दूध मलाई आज भी सब कुछ वैसा है,
मैं ही मैं हूँ हर जगह प्यार ये तेरा कैसा है?

कभी न उस घर में सूनापन हो,
जिन घरों में ‎माँ‬ के चरण हो।

Shayari in Hindi में पढ़ें:

आप अपने माँ को कितना प्यार करते है और माँ के लिए शायरी आपको कैसी लगी हमें हमें कमेंट्स में जरुर बताये।

#Maa #Shayari #Mothers #Day

Previous articleJio SIM से Free IPL Match कैसे देखें Trick 2023
Next articleAadhar Banking Kya hai Paise Kaise Kamaye
Kuldeep Manohar
कुलदीप मनोहर Kyahai.net हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. मै एक Professional Blogger हूँ और SEO, Technology, Internet से जुड़े विषयों में रुचि रखता हूँ. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिले.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here