Raksha bandhan new whatsapp status: त्यौहार कोई भी हो आज के समय में जब तक फेसबुक और व्हात्सप्प पर शेयर किया न किया जाए अधूरा ही लगता है.
यह हम लोग तो अच्छी तरह से जानते हैं कि भाई और उसकी बहन के बीच का रिश्ता बहुत ही अनोखा होता है और इसे अक्सर एक मीठा और खट्टा बताया जा सकता है. जिसमें एक दूसरे के लिए मूर्खतापूर्ण छोटे-मोटे झगड़े और अपार प्रेम शामिल होता है। भारत में इस विशेष संबंध के लिए, रक्षा बंधन का पर्व मनाया जाता है.
रक्षा बंधन भाई-बहनों के बीच प्यार के बंधन का त्योहार है। इस पर्व पर बहन अपने भाई के दाहिने हाथ पर राखी बांधती है. और भाई अपनी प्यारी बहन को आशीर्वाद के रूप में उपहार देता है। यह त्योहार पूरे भारत में हिंदुओं के साथ-साथ अन्य धर्मों में भी मनाया जाता है।
लेकिन कभी-कभी भाई-बहन एक दूसरे से मीलों दूर रहते हैं, इसलिए फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर आदि जैसे सोशल मीडिया द्वारा इस शुभ त्योहार को मनाने का एक अच्छा तरीका है और रक्षा बंधन की शुभकामनाएं साझा करने के लिए व्हाट्सएप आजकल सबसे अच्छा और सुरक्षित मंच है। व्हाट्सएप स्टेटस, ग्रुप शेयरिंग, ब्रॉडकास्ट शेयरिंग आदि फीचर्स देता है, अपने चाहने वाले भाई-बहनों को रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं देता है। यहाँ कुछ रक्षा बंधन व्हाट्सएप संदेश हैं जिन्हें आप उन्हें भेज सकते हैं।
आज इस Hindi Status लेख में मैं आपके लिए लेकर हूँ
Raksha Bandhan New Whatsapp status 2022
रक्षा सूत्र से भरी हुई कलाई हूँ, पगली मैं तेरा भाई हूँ.
खुश किस्मत होती है वो बहन, जिसके सर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है लडना झगडना फिर प्यार से मनाना तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है
भाई की यारी सबसे न्यारी,
जो बुरी नजर से देखे उसकी सामत आयी।
भाई ही होता है जिसका दिल इतना बड़ा होता है,
लाख गलतियां करने के बाद भी अपना लेता है।
Luck तो हर किसी के पास होता है
लेकिन मेरा भाई तो Good Luck है।
बेसक मेरा भाई एक ही है, दिल का नेक और लाखों में एक है।
अपनी बहन को बहुत चाहते भाई हैं, पर इनकी किस्मत में लिखी जुदाई हैं ।
बहन से अच्छा दोस्त और कोई नहीं हो सकता,
और मेरी बहना ! तुमसे अच्छी कोई और बहन हो ही नहीं सकती। (Happy raksha bandhan)
जब तेरा भाई साथ है, तो डरने की क्या बात है।
Raksha bandhan new whatsapp status 2022
भैया बोला बहना प्यारी, तू है मेरी राजदुलारी,
आंच ना आने दूंगा तुझपे ये मेरा है वादा तुझसे!
खुश किस्मत होती है वो बहन
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लडना झगडना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इत्ना प्यार होता है
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई
दुनियाँ की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा मैं,
अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं ।
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ,
राखी का त्योहार है, भैया जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ !!
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं !
याद हैं हमे हमारा वो बचपन,
वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई-बहन का प्यार,
और इस प्यार को बढ़ाने आ रहा है
रक्षाबंधन का त्योहार !
मेरे भाई जैसा ना हैं ना होगा कोई दूजा,
मैं आरती उतार के करू तेरी पूजा.
मन करे है भैया मैं उड़ के पास तेरे आ जाऊ
लेकर बलैया मैं तुझपे वारि वारि जाऊं
रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाये
वो राखी और भाई-दूज पे तुम्हारा टीका लगाना
कुमकुम मैं डूबी ऊँगली से मेरा माथा सजाना
खिलाना मुझे मिठाई प्यार से और दिल से दुआ दे जाना
बाँध के धागा कलाई पे मेरी अपने प्यार को जताना
कभी हमसे लड़ती है
तभी हम से झगड़ते हैं
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को
समझने का हुनर भी बहन रखती है
Rakhi Par new whatsapp status 2022
राखी का त्योहार आया
खुशियों की बहार लाया
आज ये दुआ करते हैं हम
भैय्या खुश रहो तुम हरदम
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
जैसे दोनों आँख एक साथ होते हैं.
वैसे भाई-बहन के रिश्ते भी ख़ास होते हैं ।
??बहन छोटी हो या बड़ी हमेशा अपने भाई की Care करती है !!
बहन कितनी भी नखरे वाली हो…
भाई से ज्यादा उसके नखरे कोई नई उठा सकता…
हमें नहीं पता क्यों – क्या और कैसी होती है
बस अच्छे कर्मो का फल बहन होती है
प्यार में यह भी जरूरी हैं,
बहनों की लड़ाई के बिना जिन्दगी अधूरी हैं ।
बचपन में शरारत करने का इरादा न होता,
दीदी !!! तुम ना होती तो बचपन इतना प्यारा न होता ।
लोग अपने लिए बॉडीगार्ड रखते हैं.
और हम अपने लिए ? भाई रखते हैं!!
भाई बड़ा हो तो नो टेंशन, भाई छोटा हो तो टेंशन ही टेंशन।
Raksha bandhan new whatsapp status 2022
वो प्यारी है वो सबसे न्यारी है
हर लम्हा जिसके संग गुजारा है
ओ बहना तू मेरी सबसे प्यारी है
बहन हँसी और खुशी बाटती है और आँसू ? पोंछती है।
मेरे भैया मेरे चंदा मेरे अनमोल रतन,
तेरे बदले में ज़माने की कोई चीज़ न लू!
वो बचपन की शरारते,वो झूलों पे खेलना
वो माँ का डांटना,वो पापा का लाड-प्यार
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार
आज दिन बहुत खास हैं
बहन के लिए कुछ मेरे पास है
उसके सुकून के खातिर ओ बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे आस – पास है
ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना
Raksha bandhan 2 line status new
भाई जितना भी तंग करें ??बहनों को…
मगर बहनों की ? जान होते हैं भाई !!!
भाई से ज्यादा ना कोई उलझता हैं
ना भाई से ज्यादा कोई समझता हैं ।
जान कहने वाली कोई गर्लफ्रेंड हो या ना हो
लेकिन ओय हीरों कहने वाली एक बहन जरुर होनी चाहिए।
कितना प्यारा कितना सुंदर ये सारा संसार है,
इस संसार मे सबसे प्यारा भाई बहन का प्यार है…
भाई बहन के प्यार में यह भी जरूरी हैं…
बहनों की लड़ाई के बिना जिन्दगी अधूरी हैं।
भैया तुम जियो हज़ारों साल….मिले success तुम्हे हर बार,
खुशियों की हो तुमपे बौछार…यही दुआ हम करते हैं बार बार ।
भाई पर विश्वास और ईश्वर पर रख आस्था
मुश्किल चाहे जैसी भी हो निकाल लेंगे रास्ता
जैसे दोनों आँख एक साथ होते हैं.
ठीक वैसे ही भाई-बहन ?के रिश्ते भी ख़ास होते हैं।
एक बहिन का प्यार किसी भी भाई के लिए सबसे बड़ी दौलत हैं,
सब खर्च हो जाता हैं पर प्यार के वह ख़ज़ाने याद रहते हैं….!!!!
ऐ रब, मेरी दुआओं में असर इतना रहे
मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे
Hindi Shayari में यह भी पढ़ें :–
- Raksha Bandhan Shayari In Hindi
- Raksha Bandhan Poem in Hindi 2022
- Raksha Bandhan Shayari images in Hindi 2022
- Raksha Bandhan song download List 2022
- Maa Shayari In Hindi
- Friendship Day Shayari For True Friends
- Khushi Status Shayari Shayari In Hindi
- New Year Whatsapp Status 2022
- Romantic Shayari For Girlfriend
- New Whatsapp Status in Hindi 2022
- Emotional Love Shayari For Girlfriend
- 101 Hindi Motivational Quotes
- Best Love Shayari in Hindi
- Attitude Whatsapp Status 2022
Raksha bandhan whatsapp status New 2022, Raksha Bandhan 2 line status