Instagram Reels (App) Kya hai? TikTok के बाप रील्स पर विडियो कैसे बनाये

आज के इस लेख में हम Instagram Reels kya hai और Kya Instagram Reels se paise भी कमाए जा सकते है. और यह भी जानेंगे कि कैसे यह Tiktok का Alternative हो सकता है और कौन कौन से फीचर इसके टिकटॉक के जैसे ही है.

Instagram Reels: भारत में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगने के बाद TikTok Alternative Apps की बाढ़ आ गयी. हर डेवलपर कंपनी इस मौके का फायदा उठाना चाहती है. इसी उम्मीद में Facebook के स्वामित्व वाली Instagram ने Short Video शेयरिंग का एक नया फीचर अपनी एप्प में डाला है जिसे उन्होंने Reels नाम दिया है.

Tiktok के Indian मार्किट के बहार हो जाने से ही Instagram इस नए फीचर पर काम कर रहा था. जिसके पूरा हो जाने के बाद इसकी औपचारिक घोषणा कर दी गयी है. वैसे तो और भी बहुत सी भारतीय एप है जो टिकटॉक का विकल्प होने का दावा करती है जिनमे से कुछ प्रचलित है जैसे Mitron App और Roposo App Kya hai.

आज के इस लेख में हम Instagram Reels kya hai और Kya Instagram Reels se paise भी कमाए जा सकते है. और यह भी जानेंगे कि कैसे यह Tiktok का Alternative हो सकता है और कौन कौन से फीचर इसके टिकटॉक के जैसे ही है.

Instagram Reels App Kya hai?

सबसे पहले तो यह बता देना चाहूँगा की Instagram Reels नाम की कोई Android Application नहीं है. यह एक फीचर है जिसे Instagram के android app में जोड़ा गया है. आइये इसके मुख्य फीचर के बारे में जानते है कैसे यह बिलकुल टिकटॉक की तरह है.

  1. आप इस फीचर की मदद से 15 सेकंड की short video बना सकते है. इसके फंक्शन बिलकुल Tiktok app की तरह ही है.
  2. आप इस एप के फीचर से टिकटोक की तरह, अपनी पसंद के Music clips भी जोड़ सकते है.
  3. इसमे आप अपनी वीडियो का टाइमर भी सेट कर सकते है.
  4. आप अपने वीडियोस मे slow motion भी जोड़ कर उन्हें और भी अधिक लुभावना बना सकते है.
  5. ब्राजील, फ्रांस और जर्मनी के बाद भारत चौथा ऐसा देश है जहां यह फीचर उपलब्ध कराया गया है.
  6. इंस्टाग्राम मे videos शेयर करने के अलावा इसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे whatsapp इत्यादि पर भी शेयर कर सकते है.
  7. आप अपनी Videos में बैकग्राउंड भी बदल सकते है.
  8. Tiktok की तरह इसमें भी “Duet feature” मिलेगा.
  9. इसके अलावा यूजर रील्स को एक्सप्लोर में और अपने व्यक्तिगत फीड पर भी शेयर कर पाएंगे.
  10. वीडियो बनाने के लिए यूजर को एप में कैमरा ऑपशन पर क्लिक करना होगा.
  11. रिकॉर्डिंग के दौरान एक वीडियो में कई कट्स भी लगाए जा सकेंगे.
  12. Reels में आप अपनी वीडियो पर मिलने वाले कमेंट्स को मैनेज कर सकेंगे.
  13. कौन सा कमेंट पहले दिखाई देगा और कौन सा बाद में आप यह भी मैनेज कर सकेंगे.

Reels App कैसे Download करे?

यदि आपको Reels App Download karna  चाहते है, तो आप इस एप को बड़ी आसानी से download कर सकते है. यह एप google प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर दोनों पर यह बिलकुल मुफ्त में उपलब्ध है जहाँ से आप इसे download कर सकते है.  यदि आपको इसे download करने में कोई प्रॉब्लम आती है, तो आपको स्टेप बाई स्टेप बताता हूँ Reels App कैसे डाउनलोड करें?

इस एप्लिकेशन को 12 वर्ष या उससे अधिक आयु के उपयोगकर्ताओं के लिए रेट किया गया है। यदि आप 12 साल के है तो हो इस एप को download करे अन्यथा अपने पेरेंट्स से परमिशन लेकर उनकी निगरानी में ही इस एप को download करे.

  • सबसे पहले आपको Google Play Store ओपन करना होगा. जो आपके फ़ोन में पहले से प्री-इन्सटाल्ड रहता है.
  • इसके बाद सर्च बॉक्स में Instagram टाइप करे.
  • इसके बाद Instagram app के icon पर क्लिक करे.
  • एप को इंस्टाल करने का बटन आ जायेगा.
  • जिस पर क्लिक कर के आप इस एप्प को इनस्टॉल कर download कर सकते है.

यह भी पढ़ें.

Instagram Reels Video कैसे बनायें

Instagram Reels बनाने के लिए आपको सबसे पहले Instagram app download कर install करना होगा. जिसे आप Android के Google play Store से और iPhone के लिए Apple App Store से कर सकते है.

  • App को download करने के बाद ओपन कर ले.
  • अपना अकाउंट बना ले.
  • यदि अकाउंट पहले से है तो लॉग इन कर ले.
  • इंस्टाग्राम कैमरे पर जाएं और सबसे नीचे Reels चुनें.
  • ऑडियो विकल्प पर टैप करें और Instagram म्यूजिक लाइब्रेरी का उपयोग करके अपना म्यूजिक क्लिप चुन ले.
  • आप ऑडियो का उपयोग करके केवल रील रिकॉर्ड करके मूल ऑडियो का उपयोग कर सकते हैं.
  • उपयोगकर्ताओं को वीडियो या ऑडियो के भाग को गति देने या धीमा करने का विकल्प भी मिलेगा.
  • इसके अलावा और भी बहुत से फीचर मिलेंगे जो बताये गए है.

Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों आपको यह तो पता ही होगा कि Instagram से भी पैसे कमाए जा सके है. अगर नहीं पता है तो कमेंट्स में जरुर बताएं. मैं इसके ऊपर आपको एक ब्लॉग लिख कर के दूंगा. फ़िलहाल बात करते है Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए.

दोस्तों फ़िलहाल तो अभी तक Instagram ने इसके लिए monetization का आप्शन अभी तक नहीं दिया है. लेकिन बहुत जल्द इसमें monetization का विकल्प दे दिया जायेगा जिसके माध्यम से आप Instagram Reels se paise kama sakte है.

तब तक के अपने फेन following को बढ़ाते रहे और ज्यादा से ज्यादा बेहतरीन video बनाते रहे. ताकि जब monetization का विकल्प आये तब आप अपनी following को इतना ज्यादा बाधा ले जिससे आप जयादा से ज्यादा पैसा कमा सके.

मैं इस पर आपको एक अलग से ब्लॉग लिख कर दूंगा जिसकी मदद से आप Instagram Reels se paise kama सकेंगे.

Disclaimer:

दोस्तों अगर आप भी Tiktok के प्रतिबंधित हो जाने के बाद से इसके अल्टरनेटिव की तलाश में है तो Instagram Reels आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित होने वाला है. ऐसे में एक बार आपको इस एप को जरुर चेक करना चाहिए. मेरा विश्वास है कि आपको यह एप tiktok से भी बेहतर लगेगी.

Previous articleRoposo App क्या है? Roposo App से पैसे कैसे कमाए?
Next articleUndekhi Web Series free download Hd Mp4 720px 480px
Kuldeep Manohar
कुलदीप मनोहर Kyahai.net हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. मै एक Professional Blogger हूँ और SEO, Technology, Internet से जुड़े विषयों में रुचि रखता हूँ. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिले.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here