Roposo App क्या है? Roposo App से पैसे कैसे कमाए?

Roposo App भारत में विकसित एक नया short Video sharing social media platform है. टिकटॉक के समान, Roposo यूजर टीवी जैसे ब्राउज़िंग अनुभव के साथ होममेड वीडियो और तस्वीरें बना सकते हैं.

Roposo App Kya hai: भारत में TIKTOK के प्रतिबंधित होने के बाद से कई लोगों के मन में यह सवाल पैदा होता है कि ऐसी कौन सी एप्स है जो Indian tiktok हो सकती है. इससे पहले मैंने आपको Mitron app के बारे में बताया था. और आज मैं आपको एक और भारतीय short Video sharing App के बारे में बताने जा रहा हूँ जो  पूरी तरह से स्वदेशी है और युवाओं में बहुत तेजी से लोकप्रियता हासिल कर रही है.

दोस्तों इस एप का नाम है Roposo App. यह एप भारत में बहुत तेजी से लोकप्रिय हो रही है और इसे अब तक 5 करोड़ से अधिक लोग इसे इंस्टाल कर चुके है. Play Store पर इसकी रेटिंग देख कर ही अंदाजा हो जाता है की यह एप लोगों के बीच कितनी तेजी से पोपुलर हो रही है. चलिए जानते है Roposo App Kya Hai.

Instagram Reels kya hai? 

Roposo App क्या है? What is Roposo App In Hindi

Roposo App भारत में विकसित एक नया short Video sharing social media platform है. टिकटॉक के समान, Roposo यूजर टीवी जैसे ब्राउज़िंग अनुभव के साथ होममेड वीडियो और तस्वीरें बना सकते हैं. रोपोसो पर सामग्री मुख्य रूप से उपयोगकर्ता-जनित है। रोपोसो ऐप Google Play और Apple App Store दोनों पर उपलब्ध है.

यह English के अलावा भारत की कई क्षेत्रीय भाषाओँ जैसे Hindi, Tamil, Telugu, Kannada, Gujarati, Punjabi, Marathi, Bengali, Malayalam, Odia और Assamese में उपलब्ध है. इस एप्प द्वारा आप  Whatsapp Status in Hindi video और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की वीडियो को Download, Save या शेयर भी कर सकते है.

Roposo App कैसे डाउनलोड करें? How To Download Roposo App Hindi

यदि आपको Roposo App Download karna है तो आप इस एप को बड़ी आसानी से download कर सकते है. यह एप google प्ले स्टोर और एप्पल एप स्टोर दोनों पर यह बिलकुल मुफ्त में उपलब्ध है जहाँ से आप इसे download कर सकते है.  यदि आपको इसे download करने में कोई प्रॉब्लम आती है, तो आपको स्टेप बाई स्टेप बताता हूँ Roposo App कैसे डाउनलोड करें?

इस एप्लिकेशन को 12 वर्ष या उससे अधिक आयु के उपयोगकर्ताओं के लिए रेट किया गया है। यदि आप 12 साल के है तो हो इस एप को download करे अन्यथा अपने पेरेंट्स से परमिशन लेकर उनकी निगरानी में ही इस एप को download करे.

  • सबसे पहले आपको Google Play Store ओपन करना होगा. जो आपके फ़ोन में पहले से प्री-इन्सटाल्ड रहता है.
  • इसके बाद सर्च बॉक्स में Roposo – India’s own video app टाइप करे.
  • इसके बाद Roposo app के icon पर क्लिक करे.
  • एप को इंस्टाल करने का बटन आ जायेगा.
  • जिस पर क्लिक कर के आप इस एप्प को इनस्टॉल कर download कर सकते है.
  • इस एप का आइकॉन नीचे दिया है जिससे इस एप को पहचाने में आपको कोई दिक्कत न हो.
Roposo App kaise Download kare
Roposo App kaise Download kare

#Roposo App कैसे चलाये?

रोपोसो ऐप एक मनोरंजन ऐप है, जिससे उपयोगकर्ता शॉर्ट-फॉर्म वीडियो तैयार कर सकते हैं और फ़ोटो भी साझा कर सकते हैं। एक बार अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड करने के बाद, होम वीडियो बनाने के लिए रोपोसो ऐप का उपयोग किया जा सकता है।

पहले चरण के रूप में, उपयोगकर्ताओं को रोपोसो ऐप अपना अकाउंट बनाना होगा. अकाउंट बनाना बहुत ही सरल है. सबसे पहले जानते है..

Roposo App पर Account कैसे बनाये?

डाउनलोड करने के बाद जैसे ही आप Roposo app ओपन करेंगे तो सबसे पहले आपको अपनी भाषा का चुनाव करना होगा. आप अपनी सहूलियत के हिसाब से अपनी भाषा को चुने. भाषा चुनने के बाद जो पेज ओपन होगा उसमे आपसे आपका मोबाइल नंबर माँगा जाएगा.

  • अपना मोबाइल नंबर डाले और Send OTP पर क्लिक करे.
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको वेरीफाई करना होगा.
  • OTP वेरिफिकेशन होने के बाद अगला पेज खुल जायेगा.
  • जिसमे आपका Name, Age और gender पूछा जायेगा.
  • इस फॉर्म को कम्पलीट करने के बाद आपका अकाउंट बन जायेगा और आप Roposo एप्प का इस्तेमाल कर सकते है.

एक बार साइन इन करने के बाद, उपयोगकर्ता उन भाषाओं का चयन कर सकते हैं जो वे सामग्री बनाना पसंद करते हैं या उस भाषा में सामग्री भी देख सकते हैं। रोपोसो ऐप को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, गुजराती, पंजाबी, मराठी और बंगाली में देखा जा सकता है।

अकाउंट बन जाने के बाद  रोपोसो ऐप का होमपेज खुलता है। यहां, आप केवल अन्य यूजर द्वारा बनायीं गयी videos को देख सकते है.

रोपोसो पर खुद की video कैसे बनाये ?

यदि आप खुद की विडियो बना कर रोपोसो एप पर डालना चाहते है तो यह बहुत ही आसन है.

  • आपको मेन पेज पर नीचे दाई तरफ एक कैमरा का आइकॉन मिलेगा.
  • जिसपर आपको क्लिक करना होगा.
  • आइकॉन पर क्लिक करते ही आपको एक परमिशन का नोटीफिकेशन का मिलेगा.
  • वीडियो बनाने के लिए उपयोगकर्ताओं को कैमरा और माइक्रोफ़ोन की अनुमति देने की आवश्यकता होगी.
  • जिसके लिए आपको allow button पर क्लिक करना होगा.
  • Allow करने के बाद आपका front camera ओपन हो जायेगा.
  • जिस पर आपको बहुत सारे Filter और Effects मिल जायेगे.
  • आप जिस तरह के फ़िल्टर या इफेक्ट्स का प्रयोग करना चाहते है.
  • आप उस तरह के फ़िल्टर और इफेक्ट्स का प्रयोग कर अपनी video बना सकते है.

फिल्टर, स्टिकर, स्लो-मोशन, टाइम-लैप्स, प्राकृतिक प्रकाश के साथ पोर्ट्रेट, स्टूडियो लाइट, कॉन्टूर लाइट, स्टेज और स्टेज मोनो लाइट मोड जैसे वीडियो बनाने के लिए विभिन्न प्रभावों का उपयोग किया जा सकता है। उपयोगकर्ता वीडियो, फ़ोटो को संपादित भी कर सकते हैं, और यहां तक ​​कि अपने वीडियो में ट्रेंडिंग स्टिकर या फ़िल्टर भी जोड़ सकते हैं। रोपोसो ऐप पर इसे अपने वीडियो ट्रेंड करने के लिए, वे हैशटैग का उपयोग भी कर सकते हैं।

Roposo App से पैसे कैसे कमाए? Make Money With Roposo App

दोस्तों जहाँ यह एप entertainment का खजाना है वही आप Roposo App से पैसे भी कमा सकते है. रोपोसो एप खुद भी आपको यह करने का मौका देता है.

  • रोपोसो एप आपको यह रूपये पॉइंट्स के रूप में देता है.
  • जहा 10000 पॉइंट्स का मतलब 10 रूपये होता है.
  • आप इन रुपयों को paytm के माध्यम से रिडीम भी कर सकते है.
  • यदि आपके द्वारा बनाया गया video किसी चैनल पर फीचर किया जाता है तो आपको 1000 पॉइंट्स मिलते है.
  • और यदि आपके विडियो को ROPOSO STARS में फीचर किया जाता है आपको 5000 पॉइंट्स मिलते है.
  • आप इन पॉइंट्स को रिडीम कर अपने पेटीएम में पैसा ले सकते है.

Video sharing social media platform से पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका है Sponsorship. यदि आपके followers लाखों की संख्या में है तो, आप किसी भी कंपनी के विज्ञापन को Sponsor करके लाखों रूपये कमा सकते है. लेकिन इसके लिए आपको Followers और व्यूज की जरुरत होगी. Rosopo में व्यूज और followers कैसे बढ़ाये यह नीचे दिया गया है.

Roposo में व्यूज और followers कैसे बढ़ाये?

किसी भी विडियो को फीचर विडियो बनाने के लिए व्यूज की आवश्यकता होती है. व्यूज बढाने के लिए आपको full screen video बनानी चाहिए. इस तरह की videos सभी तरह की स्क्रीन साइज़ में अच्छे से दिखती है.

  • अपनी videos को सोशल मीडिया और whatsapp पर शेयर करते रहे.
  • अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी प्रोफाइल के लिंक को जरुर डाले.
  • प्रतिदिन एक से दो वीडियोस जरुर बनाये.
  • विडियो का कंटेंट अच्छा होना चाहिए जिससे लोग आपकी वीडियोस को ज्यादा से ज्यादा पसंद और शेयर करे.
  • विडियो का डिस्क्रिप्शन अच्छा लिखें और ऐसे TAGs का इस्तेमाल करे जिन्हें लोग ज्यादा से ज्यादा सर्च करते हों.

Google Se Paise kaise kamaye?

आज के इस लेख में इतना ही. यदि आपको Roposo App क्या है? roposo app download karna hai और Roposo App से पैसे कैसे कमाए? की जानकारी अच्छी लगी तो इस जाकारी को सोशल मीडिया एकाउंट्स पर शेयर जरुर करे. और आपको यह एप कैसी लगी हमें कमेंट्स में जरुर बताएं. आपका एक कमेंट हमें आगे और भी नयी जानकारियाँ लाने के लिए प्रेरित करता है.

जय हिन्द जय भारत 

Previous articleजानिए क्या है नाश्ता के फायदे Benefits of Breakfast in Hindi
Next articleInstagram Reels (App) Kya hai? TikTok के बाप रील्स पर विडियो कैसे बनाये
कुलदीप मनोहर Kyahai.net हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. मै एक Professional Blogger हूँ और SEO, Technology, Internet से जुड़े विषयों में रुचि रखता हूँ. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिले.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here