Indian Tiktok Mitron App download करे

दोस्तों अगर आप भी Chinese app Tiktok से छुटकारा पाना चाहते है, और उसकी जगह Indian Tiktok का यूज़ करना कहते है तो Mitron App Download कर आप ऐसा कर सकते है. यह एक Indian video शेयरिंग android App है जो हमें बहुत हद तक Tiktok का विकल्प देता है.

दोस्तों इस एप के सभी फंक्शन बिलकुल TickTok की तरह है, जिसे एक मायने में इसे हम TickTok का क्लोन भी कह सकते है. हालाँकि इसमें कुछ फीचर टिकटाक की तुलना में काफी कम है फिर भी एक Indian Tiktok होने की वजह से लोग इसे काफी पसंद कर रहे है. आइये सबसे पहले Mitron App के बारे में संक्षेप में जानते है.

Delete photo wapas kaise laye

विषय सूची

Mitron App kya hai?

मित्रों एक Short Video Sharing App है जो बिलकुल Tiktok की तरह है. इसे हम एक तरीके से Indian Tiktok कह सकते है जिसे अभी हल के April-May 2020 के महीने में Google Play Strore में अपलोड किया गया था. जिसे LAC पर भारत चाइना के विवाद के बाद Indian apps होने की वजह से मात्र एक महीने में ही 5 million से ज्यादा बार install किया जा चूका है.

Mitron App का interface बहुत ही सिंपल और बिलकुल tiktok की तरह ही है, और अगर इसके video making function की बात करे तो भी यह बिलकुल उसी तरह से ही है. अगर इस एप की तुलना TIKtok से करे तो features के मामले में यह काफी पीछे है, और इसमें कई कमियां भी है जो इस एप को Tiktok के मुकाबले काफी पीछे खड़ा करती है.

Photo banane wala Apps download

Mitron app की सच्चाई:

अभी हाल में Mitron app को लेकर सोशल मीडिया और YouTube पर काफी विवाद हो चूका है, जिसमे इस के पाकिस्तानी होने का दावा किया गया था. लेकिन सच्चाई इसके बिलकुल उलट है.

यह बात सच है कि Mitron App के सोर्स कोड को एक पाकिस्तानी developer ने बनाया है, जिसे खरीद कर Mitron App के रूप में google play store पर अपलोड किया गया है. यदि Mitron app के माध्यम से किसी भी प्रकार का व्यवसाय होता है तो उससे होने वाली आमदनी भारत में ही रहने वाली वाली ना कि पाकिस्तान या उस पाकिस्तानी डेवलपर को मिलेगी जिसने यह कोड विकसित किया है.

ऐसे में यह दावा कर विवाद पैदा करना कि Mitron App Pakistani है तो पूरी तरह से निरर्थक होगा और भारतीय लोगों का मनोबल तोड़ने वाली बात होगी.

ऐसा नहीं है कि भारत में लोग इस तरह की एप नहीं डेवलप कर सकते है, भारत में भी कई डेवलपर्स ने Tiktok की तर्ज पर एप डेवलप किये है लेकिन उनके सोर्से कोड काफी महंगे है, या फिर उनको वो popularity नहीं मिल पाई जिस तरह से Mitron app को मिली.

Tik Tok और Hello App हो जायेंगे India में Ban

TikTok VS Mitron App:

अगर हम दोनों एप्स की तुलना करे तो टिकटाक, मित्रों एप की अपेक्षा काफी विकसित है और पोपुलर भी. Tiktok को professionally तौर पर विकसित किया गया है जिसके पीछे डेवलपर्स की पूरी टीम वर्क करती है, जिसकी वजह से उसे मैनेज करने में आसानी होती है और नए फीचर के लिए उन्हें किसी और पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है. जो उनके लिए एक प्लस पॉइंट है.

जबकि Mitron App एक भारतीय द्वारा पाकिस्तानी डेवलपर से सोर्स कोड खरीद कर बनाया गया है। जिसकी वजह से इनकी कोई भी डेवलपर टीम नहीं है। और हर प्रकार की समस्या या नए फीचर ऐड करने के लिए उन्हें किसी डेवलपर को हायर करना पड़ेगा. जोकि इसका एक निगेटिव पॉइंट है। इसलिए अभी Mitron App की तुलना Tiktok से करना बहुत जल्दबाजी होगी.

Whatsapp download karna hai

मित्रों एप क्यूँ यूज़ करे?

TikTok से कई मायने में पीछे रहने के बावजूद अगर आपके मन में यह प्रश्न उठता है कि Mitron App का इस्तेमाल क्यूँ करे, तो शायद मुझे आपको इस बारे में ज्यादा बताने की आवश्यकता नहीं होगी वो भी तब जब हम चीन का हर तरीके से अपने स्तर पर विरोध करना चाहते है.

तो क्यूँ न इस एप का समर्थन किया जाये भले ही कुछ features इसमें टिकटॉक की तुलना में कम है. लेकिन एक भारतीय होने के नाते हमें आत्मनिर्भर भारत की मुहिम से जुड़ना चाहिए और Remove China Apps Download कर इसे आगे भी बढ़ाना चाहिए. इसे हम Indian Tiktok App भी कह सकते है.

Sabse sasta laptop for Students

Mitron App Download karna hai:

दोस्तों Mitron App google के play स्टोर पर उपलब्ध है जिसे आप download कर इनस्टॉल कर सकते है. अभी बीच में Play Store ने Mitron App को अपने प्लेटफार्म से हटा दिया था. जिसे पीछे Mitron App की policy page का ना होना एक कारण सामने आया था.

Youtube Download Karna Hai
  • Mitron App Download करने के लिए आपको Google Play Store पर जाना होगा.
  • सर्च बॉक्स में आपको Mitron App लिख कर सर्च करना होगा.
  • जिसके बाद आपको Mitron App Download करने का आप्शन मिल जायेगा.
  • Play Store पर इस एप्प के कई डुप्लीकेट Apps उपलब्ध है.
  • जो असली एप है वो Offered By MitronTV है.

आप चाहे तो निचे दिए गए लिंक को क्लिक कर डायरेक्ट प्ले स्टोर से इस एप्प को download कर install कर सकते है.

Download Here

Mitron App कैसे चलाये:

दोस्तों अगर आप सिर्फ videos देख कर ही टाइम पास करना चाहते है तो, अकाउंट बनाने की कोई जरुरत नहीं है. लेकिन अगर आप खुद की video बनाकर उपलोड करना चाहते है तो आपको इसका अकाउंट बनाना होगा. Mitron App का अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है.

Mitron app kaise chalaye hindi
Mitron app kaise chalaye hindi
  • सबसे पहले आपको App को ओपन करना होगा.
  • App Open करने के बाद आपको नीचे दायें में Profile का option मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद Google signup का विकल्प मिलेगा जिसपर क्लिक कर आप अपना Mitron App का account create कर सकते है.

अकाउंट बनाने के बाद आप इस app पर अपनी खुद की कोई भी बना सकते है, और अगर आपके पास आपकी पहले की बनी हुई कोई video है तो आप उसे अपलोड भी कर सकते है.

App को चलाना बहुत ही आसान है और अगर अपने इससे पहले कभी Tiktok यूज़ किया है तो आपको ज्यादा बताने की आवश्यकता नहीं है.

Facebook Download Karna hai

Disclaimer:

दोस्तों हम टेक्नोलॉजी के मामले में किसी भी देश से पीछे नहीं है. हमारे देश में एक से बढ़कर एक प्रतिभाएं है. जरुरत है उन्हें सपोर्ट देने की. भले ही इस एप में थोड़े से कम फीचर है लेकिन जितने भी है उतने कम नहीं. हमारा आत्मनिर्भर भारत बनाने का एक संकल्प हमारे देश के कितने लोगों की दशा दिशा को बदल सकता है ये तो भविष्य बताएगा. यदि आप भी चाइना के माल से छुटकारा चाहते है तो अपने देश की चीजों का सपोर्ट करे. क्या पता आज का मित्रों एप कल का Indian Tiktok App बन जाये.

जय हिन्द जय भारत

#bicottchina #atmnirbharbharat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here