laptop par whatsapp kaise chalaye : हिंदी में 2023

Laptop par whatsapp kaise chalaye :दोस्तों हम सभी लोग मोबाइल पर whatsapp चलाते है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जिन्हें मोबाइल पर टाइप करना बहुत बोरिंग लगता है या फिर वो laptop या computer का प्रयोग ज्यादा करते है। ऐसे में वह whatsapp को laptop ya computer par whatsapp chalana chahte है तो ये जानकारी उन लोगों के बहुत काम आने वाली है।

Laptop par whatsapp kaise chalaye :

दोस्तों अगर आप सोचते है कि laptop पर whatsapp चलाने के लिए आपको कोई pc version whatsapp download karna hai तो आप बिलकुल गलत सोच रहे है। Laptop पर whatsapp chalana बहुत ही आसान है और इसके लिए किसी भी trick या एप्लीकेशन की आवश्यकता नहीं होती होती है। मैं आपको पूरा process नीचे बता रहा हूँ जिसका अनुसरण कर के आप अपने computer ya laptop par whatsapp connect kar ke chala sakte hai.

Laptop par whatsapp chalane ka tarika :

  • दोस्तों सबसे पहले आप लैपटॉप या कंप्यूटर पर अपना web browser खोल ले.
  • इसके बाद अपने ब्राउज़र में whatsapp की वेबसाइट खोलनी होगी।
  • wahtsapp की वेबसाइट खोलने के लिए आपको ब्राउज़र में web.whatsapp.com लिख कर ओपन करना होगा।
  • आप जैसे ही लिंक को ओपन करेंगे जो पेज खुल कर के आएगा वो नीचे दी गयी इमेज के जैसा होगा।
  • यहाँ आपको एक QR code दिखाई देगा जिसे आपको स्कैन करना होगा.
laptop par whatsapp kaise chalaye
laptop par whatsapp kaise chalaye
  • आपको इस QR code को स्कैन करना होगा। इसके लिए आपको किसी QR code scanner की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • QR code को स्कैन करने के लिए आपको अपने मोबाइल में whatsapp को ओपन करना होगा।
  • Whatsapp ओपन करने के बाद आपको उपर दाई तरफ तीन डॉट दिखाई देंगे। आपको इस more वाले icon पर क्लिक करना होगा जो कि सर्च icon के बिलकुल पास में है (नीचे इमेज में देखें)
connect whatsapp pc
connect whatsapp pc
  • बटन पर क्लिक करने के बाद कुछ आप्शन आ जायेंगे जिसमे तीसरे नंबर का आप्शन है WhatsApp web.
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा. निचे दी गयी इमेज में देखें. संकेत के लिए उस आप्शन को लाल रंग के घेरे में बना दिया है.
computer par whatsapp kaise chalaye
computer par whatsapp kaise chalaye
  • WhatsApp web बटन पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल व्हात्सप्प पर QR code scanner ओपन हो जाएगा।
  • अब आपको QR Code scanner की मदद से QR Code scan करना है और बस आपका व्हात्सप्प आपके laptop में चलने लगेगा. QR स्कैन करने का तरीका नीचे इमेज में देखें.
pc par whatsapp chalaye
pc par whatsapp chalaye

तो दोस्तों आब आपका व्हात्सप्प आपके लैपटॉप पर चालू हो गया है और अब आप laptop par whatsapp को ठीक उसी तरह से चला सकते है जिस तरह से आप मोबाइल में चलते है. अच्छे अच्छे व्हात्सप्प स्टेटस पढने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करे.

अगर आप लैपटॉप पर व्हाट्सएप कैसे चलाये की video देखना चाहते है तो आप निचे दी गयी video को देख कर अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर व्हाट्सएप चला सकते है।

laptop me whatsapp kaise chalaye

दोस्तों आशा करता हूँ आपको यह जानकारी अच्छी तरह से समझ में आई होगी। मैंने बहुत संक्षिप्त और सरल तरीके से आपको लैपटॉप पर व्हाट्सएप कैसे चलाते है इसके जानकारी देने का प्रयास किया है। यदि आपको कहीं से किसी तरह की कोई समस्या आती है तो आप हमें कमेंट्स में अपनी समस्या को पूछ सकते है।

Previous articleसरोगेसी क्या है और यह कितने प्रकार की होती है? Surrogacy in Hindi
Next articleGoogle Assistant क्या है और कैसे काम करता है? 2023
कुलदीप मनोहर Kyahai.net हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. मै एक Professional Blogger हूँ और SEO, Technology, Internet से जुड़े विषयों में रुचि रखता हूँ. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिले.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here