Lost mobile phone kaise find kare ?

Lost mobile phone kaise find kare : हेल्लो दोस्तों आज जो जानकारी मैं आपको देने जा रहा हूँ वो आपके बहुत काम आ सकती है। अक्सर हम लोग ऐसी परिस्थिति से गुजरते है जब हमारा mobile चोरी हो जाता है या फिर gayab हो जाता है। तब हम सोचते है कि अपना chori ya gum hua mobile kaise pata kare. तो चलिए आज इस लेख के माध्यम से मैं आपको बताऊंगा कि आप अपना Lost mobile phone kaise trace kare ?

Lost mobile phone kaise find kare :

तो दोस्तों अगर आपका मोबाइल खो गया है तो उसकी location trace करने की दो trics मैं आपको बताने वाला हूँ. पहले जो mobile phone को trace वाली trick है उसके लिए आपको laptop या फिर computer की आवश्यकता पड़ेगी। और दूसरी ट्रिक का प्रयोग करने के लिए आपके पास Android Phone की जरुरत होगी। तो आइये सबसे पहले जानते Laptop की मदद से बिना किसी app या software की सहायता से अपना chori, khoya, gayab या फिर lost mobile phone trace कैसे करते है.

मोबाइल चोरी की एप्लीकेशन कैसे लिखें

Laptop se Lost mobile phone kaise Trace kare :

Laptop या computer की मदद से अपना lost mobile phone trace करने के लिए आपको google android device manager की साईट पर जाना होगा जहाँ आपको आपके खोये हुए मोबाइल की जानकारी मिल जायेगी. आइये जानते है कैसे करना है.

Note:- यह trick तभी काम करेगी जब Phone ka GPS and Internet Connection ON होगा.

  • Laptop या Computer में internet browser open करे.
  • url box में Android device manager की साईट open kare.
  • अब आप अपने उस gmail account से लॉग इन करिए जिसका प्रयोग आप अपने मोबाइल में करते थे.
  • यदि आपके खोये हुए मोबाइल का इन्टरनेट और GPS on होगा तो आपको आपके मोबाइल की बिलकुल सही लोकेशन पता चल जायेगी.

आइये इमेज के माध्यम से जानते है हम क्या क्या पता कर सकते है.

Lost mobile phone kaise find kare
Lost mobile phone kaise find kare

जब हम Android device manager की साईट पे लॉग इन करेंगे तो हमें कुछ इस तरह से दिखाई देगा जिसमे हमें हमारे खोये हुए मोबाइल फोन का मॉडल नंबर और लास्ट ऑनलाइन की डिटेल दिखाई देगी. साथ ही साथ हमें तीन आप्शन और भी दिखाई देंगे जिनमे एक आप्शन Play Sound का, दूसरा Secure device का और तीसरा आप्शन Erase device का दिखाई देगा.

  1. Play Sound To found lost Android Mobile phone : Play Sound आप्शन का प्रयोग आपके चोरी या गायब हुए मोबाइल फ़ोन पे रिंग करने के लिए होता है. जब आप इस बटन पर क्लिक करेंगे तो आपका फ़ोन फुल valume में 5 मिनट तक बजेगा. यानि की यदि आपका चोरी हुआ या गायब हुआ मोबाइल फ़ोन आपके आस पास ही है तो आपका मोबाइल बजने लगेगा. चाहे वह वाइब्रेशन मोड पर ही क्यूँ न हो
Chori hua mobile kaise pata kare
Chori hua mobile kaise pata kare

Secure Device : अभी 2019 में गूगल ने अपनी इस सर्विस में कुछ परिवर्तन किये है. पहले secure device की जगह दूसरा आप्शन फ़ोन को लॉक करने का आता था. जिससे इस आप्शन का प्रयोग करके आप अपने चोरी हुए मोबाइल को लॉक कर सकते थे. लेकिन अब इसकी जगह secure device का आप्शन दिया है. जिसमें आप अपने gayab, chori hue android phone पर message भेज सकते है. साथ ही आप अपना ऑप्शनल mobile number भी डाल सकते है जिससे वह व्यक्ति आपसे संपर्क कर सके जिसके पास आपका gayab hua mobile phone है.

lock lost android mobile phone
lock lost android mobile phone

Erase device : तीसरा आप्शन होता है phone के डाटा को erase करने का यानि कि आपके चोरी हुए मोबाइल फ़ोन में आपका जो भी डाटा पड़ा हुआ है आप उसे इस आप्शन के माध्यम से डिलीट कर सकते है. इससे कोई भी व्यक्ति आपके डाटा का गलत प्रयोग नहीं कर सकता है.

जैसा की मैंने आपको पहले बताया कि इस तरकीब को प्रयोग में लाने लिए आपके गायब हुए मोबाइल में इन्टरनेट एक्टिवेट होना आवश्यक है. यदि आपके चोरी हुए मोबाइल में इन्टरनेट चालू नहीं है तो आप Secure Device आप्शन का प्रयोग कर message notification भेज सकते है. यदि उस इंसान ने आपका sim number भले ही क्यूँ ना हटा दिया हो. Notification के माध्यम से उसको मेसेज प्राप्त हो जाएगा.

अपने फ़ोन Lock बटन के आप्शन को use कर के लॉक कर सकते है. जब यूजर आपके चोरी हुए मोबाइल फ़ोन में इन्टरनेट चालू करेगा तो आपका चोरी हुआ फ़ोन लॉक हो जायेगा और वो उसका प्रयोग नहीं कर पायेगा.

अब मैं आपको Android mobile phone की मदद से आपका lost mobile phone trace करने की तरकीब बताऊंगा.

Mobile App की मदद से Lost Mobile Trace करना :

Lost mobile phone kaise find kare : हेल्लो दोस्तों आज जो जानकारी मैं आपको देने जा रहा हूँ वो आपके बहुत काम आ सकती है. अक्सर हम लोग ऐसी परिस्थिति से गुजरते है जब हमारा mobile बहुत सारे लोगों के पास लैपटॉप नहीं होता है या फिर कोई ऐसी परिस्थिति उत्पन्न हो जाती है जब आपके पास लैपटॉप नहीं होता है तो आप Find My Device app की मदद से अपने गायब हुए मोबाइल की लोकेशन को पता कर सकते है. यह ठीक उसी तरह काम करता है जैसे मैंने आपको लैपटॉप की मदद से lost mobile को ढूँढना बताया है. इसमें भी आपके गायब हुए मोबाइल में इन्टरनेट चालू होना चाहिए.

अगर आपने अभी तक अपने मोबाइल में gmail की id से लॉग इन नहीं किया है तो आप आज ही अपने फ़ोन में अपनी जीमेल id से लॉग इन कर ले. इसके और भी बहुत सारे फायदे है जो भविष्य में आपके काम आ सकते है.

दोस्तों आप ऊपर बताई गयी दोनों में से भी ट्रिक का इस्तेमाल कर के अपने खोये हुए मोबाइल को ढूँढ सकते है। आपको इस लेख में बताई गयी जानकारी कैसे लगी हमें कमेंट्स में जरुर बताएं। यदि आपका या आपके किसी दोस्त का मोबाइल गायब हो गया है तो उसे इस लेख की जानकारी साझा करे।

Previous articleकार में लैपटॉप चार्जिंग कैसे करे?
Next articleLove Ringtones Download for Android & iPhone ❤
Manohar
कुलदीप मनोहर Kyahai.net हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. मै एक Professional Blogger हूँ और SEO, Technology, Internet से जुड़े विषयों में रुचि रखता हूँ. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिले.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here