Blog kya hai – दोस्तों जब इन्टरनेट से फुल टाइम पैसा कमाने की बात होती है तो हम अक्सर blog की चर्चा जरूर पढ़ते है. हमसे से बहुत से लोग ऐसे है जो ये नहीं जानते कि ब्लॉग क्या है और blogging किसी कहते है. तो आज के इस लेख में मैं आपको बहुत ही सरल तरीके में समझाऊंगा कि blog kya hai aur blogging kise kahte hai.



आईये आज हम आपको बताते है blog kya hai ?
Blog एक तरीके से वेबसाइट ही होता है. ब्लॉग का हिंदी में सीधा सा अर्थ है लेख लिखना. जैसे किसी भी किसी वस्तु विषय पर चर्चा करना या किसी आवश्यक जानकारी के बारे में लिखना जिससे अन्य व्यक्तियों का लाभ हो या फिर कोई जानकारी जो औरों के लिए सहायक हो उसे blog कहते है |
- जो व्यक्ति या समूह blogs को लिखता है उसे blogger कहते है |
- किसी लेख को लिखने का कार्य blogging कहलाता है |
Blog का इतिहास History of blog – 17 दिसम्बर 1997 को सर्वप्रथम Jorn Barger ने इसके लिए weblog शब्द का प्रयोग किया जिसे बाद में 1999 को Peter Merholz ने मजाक में blog शब्द दिया जो आज तक प्रचलित है |
Blog का फायदा Benefits of Blog – blogger अपनी जानकारी को अन्य लोगों के साथ साझा करते करते है | जानकारी किसी भी प्रकार की हो सकती है और किसी भी भाषा में | कई लोग तो blogs के माध्यम से अपनी परेशानी को भी साझा करते है जिससे उन्हें comment के रूप में सुझाव भी मिलते रहते हैं |
- blogs के माध्यम से जानकारियों का आदान प्रदान होता है |
- blogs के माध्यम से आप अपनी भावनाओं को भी share कर सकते हैं|
- blogs के माध्यम से आप पैसे भी कमा सकते है |
Blogging Site कैसे बनाये – यदि आप blogging की शुरुआत करना चाहते है तो मुफ्त में blogger.com, wordpress.com या tumbler जैसी website पर जाकर अपना मुफ्त Account बना कर इसकी शुरुआत कर सकते हैं |
आज के लिए इतना ही आशा करता हूँ आपको ये blog पसंद आया होगा | अगले blog में आप सीखेंगे blogging से पैसे कैसे कमाते हैं |
यदि आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ facebook, google plus पर शेयर कर सकते हैं |
[…] Janiye: blog kya hai- blogging kaise karte hain. […]
[…] फ्री एप्प के तौर पर प्रस्तुत करती है । blog kya hota hai जानने के लिए क्लिक […]
[…] what is blog ? what is blogger […]
Kse banaye web site
[…] Blog kya hai : Blog Kaise banate hai […]
[…] Janiye: blog kya hai- blogging kaise karte hain. […]
I read this post your post so nice and very informative thanks for sharing this post