UP Family ID Portal Yojna के उद्देश्य, लाभ, पात्रता और ऑनलाइन आवेदन कैसे करे| उत्तर प्रदेश एक परिवार एक पहचान योजना (2023)

UP Family ID portal : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी के द्वारा यूपी के बेरोजगार तथा गरीब लोगों को रोजगार देने एवं उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए नित नयी योजनाओं को लागू कर रहे है। अभी हाल में उत्तर प्रदेश में उद्द्योग और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन हुआ था जिसमे 33.50 लाख करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव पास हुआ था। जिससे प्रदेश में एक बहुत बड़ी संख्या में रोजगार पैदा होंगे।

इसी क्रम में यूपी सरकार द्वारा एक परिवार एक पहचान योजना को लागू किया है। इस One Family Id Uttar Pradesh Yojna का मुख्य उद्देश्य यूपी के गरीब और बेरोजगार परिवारों की पहचान करना है, जिससे उनके लिए रोजगार की सुलभता हो सके। इसके अतरिक्त Uttar Pradesh Family Id Yojna द्वारा उत्तर प्रदेश में पहले से चल रही अन्य योजनाओं से परिवारों को जोड़ा जाएगा। उत्तर प्रदेश के जिन नागरिकों के पास राशन कार्ड है उनके राशन कार्ड नंबर को ही UP Family Id माना जायेगा।

UP Family ID – एक परिवार एक पहचान योजना क्या है?

एक परिवार एक पहचान योजना का उद्देश्य राज्य में सभी गरीब परिवारों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। UP Family ID के तहत, सरकार हर एक परिवार को एक यूनिक आईडी जारी करेगी, जिससे राज्य के प्रत्येक परिवार के कम से कम एक वयस्क पात्र को इस योजना का लाभ सुनिश्चित करेगी।

वर्तमान में, उत्तर प्रदेश में लगभग 3.6 करोड़ परिवार रजिस्टर है जिसमे करीब 15 करोड़ लोगों का राशन कार्ड में नाम है। राशन कार्ड का नंबर उस परिवार का Family ID माना जाएगा। और वे व्यक्ति UP Family ID Portal का उपयोग करके Family ID card download कर सकते है, और वे व्यक्ति जिनका राशन कार्ड नहीं बना है वो UP Family ID registration इस पोर्टल के माध्यम से कर सकते है। इसके लिए उनका और उनके परिवार के सभी व्यक्तियों का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना जरुरी है।

UP Family ID portal Detail

योजना का नामयूपी प्रदेश एक परिवार एक पहचान योजना 2023
पोर्टल का नामUP Family ID portal
प्रदेश का नामउत्तर प्रदेश
लाभार्थीउत्तर प्रदेश निवासी
उद्देश्यराज्य के नागरिकों को रोजगार और सरकारी सुविधाओं का लाभ प्रदान करना
आवेदन की प्रकियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://familyid.up.gov.in/
UP Family ID portal Detail

UP Family ID Yojna का उद्देश्य

एक परिवार एक पहचान योजना 2023 (UP Family Id) का प्रमुख उत्तर प्रदेश वह परिवार जो आर्थिक रूप से कमजोर और बेरोजगार है ऐसे लोगों की पहचान कर उन तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुचाना है।

योजना के माध्यम से गरीब और बेरोजगार परिवारों के कम से कम एक वयस्क सदस्य को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ साथ उनके बच्चों को शिक्षित कर उनके भविष्य को बेहतर बनाने के उद्देश्य से इस योजना को लागु किया गया है।

इस योजना के अंतर ऐसे परिवारों का डेटाबेस तैयार करना है जो अशिक्षित और अक्षम होने के साथ सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे है। ऐसे परिवारों को प्राथमिकता देते हुए उनका उत्थान करना इस योजना के प्रमुख उद्देश्यों में से एक है।

UP Family Id के लाभ:

योजना के माध्यम से UP Family Id धारक को निम्नलिखित लाभ मिल सकते हैं-

  • UP Family ID योजना के तहत गरीब परिवारों के कम से कम एक वयस्क व्यक्ति को रोजगार उपलब्ध कराना है।
  • स्कूल में पढने वालों बच्चों को छात्रवृत्ति एवं प्रोत्साहन योजनाओं का लाभ दिलाना है।
  • योजना के माध्यम से प्रदेश में लागु होने वाली योजनाओं में प्राथमिकता मिलेगी।
  • Family Id से जुड़े किसान परिवारों को सरकार की तरफ से मिलने वाली सब्सिडी, कृषि उपकरण तथा बीज इत्यादि लेने में सहायता प्रदान की जाएगी।
  • परिवार के श्रमिक सदस्यों को E-Shram जैसी सुविधाओं के साथ साथ जन कल्याण योजनाओं में सहायता अनुदान की सुविधा मिलेगी।

Family ID card apply online से सम्बंधित आवश्यक जानकारी:

  • जिन परिवारों का राशन कार्ड बना है उन्हें इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की आवश्यकता नहीं। उनका राशन कार्ड नंबर ही Family ID माना जायेगा।
  • UP Family Id के लिए उत्तर प्रदेश का निवासी ही पात्र माना जायेगा।
  • ऐसे परिवार जिनका राशन कार्ड नहीं है उन्हें इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा।
  • आवेदन करने के लिए आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना आवश्यक है।
  • UP Family Id का रजिस्ट्रेशन जनसेवा केंद्र (CSC) के माध्यम से होगा।
  • जन सेवा केंद्रों से आवेदन करने का शुल्क की 30/- रुपये निर्धारित किया गया है।
  • शहरी क्षेत्रों में Family Id के परिवार सदस्यों का सत्यापन उप जिलाधिकारी या लेखपाल के माध्यम से होगा।
  • जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में परिवार सदस्यों का सत्यापन ग्राम पंचायत अधिकारी या खंड विकास अधिकारी अथवा ग्राम विकास अधिकारी द्वारा किया जाएगा।

UP Family ID के लिए आवेदन कैसे करे?

यदि किसी व्यक्ति या परिवार का राशन कार्ड नहीं बना है तो UP Family ID योजना का लाभ लेने के लिए व्यक्ति को UP Family ID Portal के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। UP Family ID के लिए आवेदन करने के लिए पात्रता और आवश्यक डाक्यूमेंट्स की जानकारी निम्न प्रकार से है।

UP Family ID Portal 2023 में registration के लिए पात्रता

UP Family Id के लिए online apply हेतु उम्मीदवार के पास निम्नलिखित योग्यता होना चाहिए-

Family Id Portal में registration करने के लिए व्यक्ति का उत्तर प्रदेश का निवासी होना अनिवार्य है।
जिन परिवारों का राशन कार्ड बना है उनके ration card का रजिस्ट्रेशन नंबर ही UP Family Id माना जायेगा।
जिन परिवारों का राशन कार्ड नहीं बना है वे व्यक्ति या परिवार UP Family Id के online apply कर सकते है।
Up family id registration के लिए केवल वयस्क व्यक्ति ही पात्र माने जायेंगे।
UP Family id के लिए सभी वर्ग तथा समुदाय के लोग पात्र होंगे।

Family Id के लिए Online Apply आवेदन करने के आवश्यक दस्तावेज:

  1. आधार कार्ड
  2. मोबाइल नंबर
  3. राशन कार्ड
  4. जाति प्रमाण पत्र
  5. आय प्रमाण पत्र
  6. निवास प्रमाण पत्र
  7. पासपोर्ट साइज फोटो

UP Family ID Online Registration Process:

  • जिन व्यक्तियों का राशन कार्ड नहीं बना है वह व्यक्ति यहाँ बताये गए तरीके से UP Family ID Online Registration कर सकते है।
  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको UP Family ID Portal पर विजिट करना होगा जिसका लिंक https://familyid.up.gov.in है।
  • पोर्टल का मुख्य पेज कुछ इस प्रकार से होगा जैसा नीचे इमेज में दिया है।
UP Family ID Portal
UP Family ID Portal
  • यूपी आईडी पोर्टल खोलने के बाद ऊपर मेनू में आपको रजिस्ट्रेशन का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • मेनू के अतिरिक्त निचे वेबसाइट में आपको New UP Family ID Registration link मिल जायेगा। जो नीचे दी गयी इमेज के जैसा होगा।
New UP Family ID Registration link
New UP Family ID Registration link
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद जो पेज खुलेगा उसमे आपको अपना नाम और आधार में लिंक मोबाइल नंबर डाल कर Send OTP पर क्लिक करना होगा।
  • आपके मोबाइल पर एक OTP आएगी जिसे आपको सत्यापित (verify) करना होगा।
  • इसके बाद में आपको Captcha Code भर कर “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप UP Family Id के लिए सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Family ID Card Download कैसे करें?

Family ID Card Download करने के लिए सबसे पहले आपको UP Family ID Portal पर विजिट करना होगा।

वेबसाइट में ऊपर मेनू में आपको Sign In का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा। नीचे इमेज में देखने

Family ID Card Download

यहाँ इस पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर डाल कर Send OTP पर क्लिक करना होगा।

जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगी जिसे आपको Verify करना होगा।

अब जो पेज खुलेगा उसमे आपको स्क्रीन पर ” Click On the Provisional ID & Application Number link to Print/Download” लिखा मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।

ऐसा करते ही आपका Family ID Card PDF Download हो जायेगा।

जिसे आप खुद से या किसी जन सेवा केंद्र जाकर प्रिंट करा सकते है।

UP Family Id में परिवार के सदस्यों के नाम कैसे अपडेट करें?

यदि आपके किसी सदस्य का नाम एक परिवार एक पहचान योजना लिस्ट में नहीं है तो आप निम्न चरणों का पालन कर UP Family Id में परिवार के सदस्यों के नाम अपडेट कर सकते है।

  1. सबसे पहले UP Family ID Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. इसके बाद “Sign In” के लिंक पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद आप अपना आधार में लिंक अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर “Send OTP” पर क्लिक करें।
  4. आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, ओटीपी दर्ज कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
    • इसके बाद यूपी फैमिली आईडी में सदस्यों के नाम अपडेट करने के लिए आपको Family ID Login पर क्लिक करना होगा।
  5. लॉगिन करने के बाद “सदस्य आईडी” जाएं और “Edit” पर क्लिक करें।
  6. इसके बाद आप अपने परिवार के सदस्यों के नाम, जन्मतिथि, लिंग आदि दर्ज कर अपने परिवार के सदस्यों का नाम अपडेट कर सकते हैं।

Family id up status कैसे चेक करें?

UP Family Id status चेक करने के लिए आपको एक बार फिर से आधिकारिक पोरटल पर विजिट करना होगा।

जहाँ आपको होम पेज पर “Track Application Status” का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।

अब जो पेज खुलेगा वह आपको अपना एप्लीकेशन नंबर दर्ज कर “अघतन स्थिति दिखाएं” बटन पर क्लिक करे।

उपरोक्त प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आप आपनी UP Family id status check चेक कर सकते हैं।

UP Family id से सम्बंधित महत्वपूर्ण लिंक

रजिस्ट्रेशन लिंकलॉगिन लिंक
अधिसूचना डाउनलोडआधिकारिक वेबसाइट

UP Family Id से सम्बंधित महत्वपूर्ण FAQ

यूपी फैमिली आईडी क्या है?

UP Family Id 12 अंको की एक आईडी है जो पंजीकृत परिवारों को मिलेगी। जिसके माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पात्रों को दिया जाएगा।

UP Family Id के लिए आवेदन पात्रता क्या है?

यूपी फैमिली आईडी के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए।

UP Family Id के लिए आवेदन कैसे करें?

UP Family Id Portal पर जा कर के लिए आप इसके आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं।

Family Id में कितने सदस्य जोड़े जा सकते है?

इस आईडी में परिवार के सभी सदस्यों को जोड़ा जा सकता है।

Family Id के लिए आवेदन करने की न्यूनतम आयु-सीमा क्या है?

Family Id में आवेदन करने की लिए न्यूनतम आयु-सीमा 18 वर्ष है।

डिस्क्लेमर:

UP Family ID यानी एक परिवार एक पहचान योजना से सम्बंधित सारे बिन्दुओं पर जानकारी विस्तार से दी गयी है। यदि कोई बिंदु छूट गया है तो कृपया कमेन्ट में हमें सुझाव दे सकते है। यह योजना उत्तर प्रदेश के सभी परिवारों के लिए है। इसलिए यदि आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो आप UP Family ID Portal पर जाकर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की प्रक्रिया काफी सरल है आप खुद से या जन सेवा केंद्र के माध्यम से UP Family ID के लिए online apply कर सकते है।

Previous articleMobile Chori Application in Hindi 2023
Next articleगाड़ी चोरी होने पर क्या करे ? Stolen Vehicle
Kuldeep Manohar
कुलदीप मनोहर Kyahai.net हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. मै एक Professional Blogger हूँ और SEO, Technology, Internet से जुड़े विषयों में रुचि रखता हूँ. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिले.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here