Reliance Jio 4G Phone 1500 Rs में Lifetime Free Calling के साथ

Reliance Jio 4G Phone: आज मुंबई में Reliance industries की 40वीं सालाना जनरल मीटिंग हुई जिसमें Reliance industries के Chairman मुकेश अंबानी ने बहुप्रतीक्षित सबसे सस्ता 4G phone launch किया।​

यह 4g phone जियो के सभी यूजर्स को फ्री में मिलेगा लेकिन इसके लिए आपको 3 साल के लिए 1,500 रुपये की security एडवांस के रूप में जमाकरनी होगी जो कि आपको 3 साल बाद वापद कर दी जाएगी.

इस हिसाब से आपको यह फ़ोन बिलकुल मुफ्त में मिलने वाला है. यह संचार क्रांति में jio 4G सर्विस लांच होने के बाद अब तक का सबसे बड़ा धमाका है. इस घोषणा के बाद सभी टेलिकॉम कम्पनियां बुरी तरह से हिली हुई है.

क्यूँकि यह फ़ोन आपको न सिर्फ मुफ्त में मिलेगा बल्कि आपको इस फ़ोन के साथ Lifetime Free voice calling की भी सुविधा मिलने जा रही है.

Reliance Jio 4G Phone feature:

जिओ फोन की कंपनी रिलाइंस इंडस्ट्री ने अपने यूज़र को ध्यान में रखते हुए जिओ फोन में वो सभी सुविधाएं देने का पूरा प्रयास कर रही है, जो सिर्फ एक स्मार्टफोन में मिलता है. हालाँकि वर्तमान में जो ऑपरेटिंग सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है वह है एंड्राइड. जबकि जिओ फ़ोन में KaiOS Operatering System का इस्तेमाल किया जाता है. KaiOS Operatering System एंड्राइड के बाद भारत में इस्तेमाल होने वाला दूसरा सबसे ज्यादा प्रचलित ऑपरेटिंग सिस्टम है.

Reliance Jio 4G Phone 1500 की ख़ास बाते :

Reliance Jio 4G Phone
Reliance Jio 4G Phone

जैसा कि पहले बताया कि इस फोन के साथ आपको Lifetime Free calling की सुविधा तो मिलेगी ही साथ में, 153 रुपये में unlimited internet data और message भी मिलेंगे. इस फ़ोन सबसे फोन में खास फीचर voice command है जिसकी सहायता से मात्र बोलकर ही call किया जा सकता है। इसके अलावा Songs के नाम ही बोलकर बोलकर गाने भी सुने जा सकते हैं।

अपनी स्पीच के दौरान मुकेश अंबानी ने कहा, ‘जियो के ग्राहक 125 करोड़ जीबी डाटा हर महीने यूज करते हैं। इस मामले में हमने चीन को भी पीछे छोड़ा है।​  रोज जियो से 250 करोड़ मिनट फ्री कॉलिंग होती है। अगने 9 महीने में देश के 90 फीसदी आबादी पर जियो की धाक होगी। ​ भारत में 78 करोड़ मोबाइल फोन हैं।  इनमें से 50 करोड़ फीचर फोन हैं।  दुनिया का सबसे बड़ा फ्री टू पेड माइग्रेशन है। इस समय जियो के पास 100 मिलियन से ज्यादा पेड ग्राहक हैं।​ 6 महीने में भारत में डाटा यूज की सीमा 20 करोड़ जीबी से 120 करोड़ जीबी पहुंच गई है। जियो को इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया।

Reliance Jio 4G Phone Features :

  1. Alpha numeric keypad
  2. 2.4 inch QVGA display
  3. FM radio
  4. Torch light
  5. Headphone jack
  6. SD card slot
  7. Battery with charger
  8. Four way navigation system
  9. Phone contact book
  10. Call history facility
  11. Jio apps
  12. Microphone and speaker
  13. Inbuilt Ringtones

इस feature phone को खरीदने के लिए मात्र 1500 रूपये खर्च करने पड़ेंगे जो की 3 साल बाद वापस हो जायेंगे. यानी आम के आम और गुठलियों के दाम वाली कहावत सच होने वाली है. मुझे तो बहुत ही ज्यादा excitement हो रहा है Reliance Jio 4G Phone कब मेरे हाथों में होगा. आपको भी बहुत ज्यादा ख़ुशी हो रही होगी.

Previous articleBhuj the pride of india full movie download 123mkv 480p 720p
Next articleMimi full movie download free online leaked by filmyzilla filmywap in 720p
कुलदीप मनोहर Kyahai.net हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. मै एक Professional Blogger हूँ और SEO, Technology, Internet से जुड़े विषयों में रुचि रखता हूँ. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिले.

1 COMMENT

  1. Connection 4G nd speed 2G Haathi ke daat khane ke or dikhane ke or firstly increase speed then take step next………….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here