Sbi Net Banking Online Registration Process in Hindi 2023

Sbi Net Banking Online Registration process 2023: अगर आपका बैंक खाता एसबीआई में है और आप SBI की Net banking लेना चाहते है तो इस लेख में हमारे साथ आखिरी तक बने रहे। इस लेख में हम online SBI net banking के लिए आवेदन कैसे करते है step by step बताऊंगा। इस आर्टिकल को पढने के बाद आपको कहीं और जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

दोस्तों अगर आप SBI NEt Bankig लेना चाहते है तो अपने सारे डाक्यूमेंट्स जैसे बैंक पासबुक और, बैंक में रजिस्टर्ड अपना मोबाइल मोबाइल और एटीएम कार्ड रेडी रखिये क्यूंकि अब आप घर बैठे ही अपना SBI Net banking का account बना सकते है वो भी बिना बैंक ब्रांच विजिट करे।

Sbi Net Banking Online Registration Process

स्टेट बैंक की Net banking के लिए आवेदन करने का पूरा प्रोसेस बहुत ही आसान है ऑनलाइन एसबीआई नेट के लिए आवेदन करने के लिए आपको कुछ डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ेगी. जो कि निम्नवार है.

  1. SBI Bank Passbook
  2. Mobile Phone नंबर जो बैंक में Registered है.
  3. ATM Card

Apply For Online Sbi Net Banking

  • Sbi net banking में online registration करने के लिए आपको सबसे पहले retail.onlinesbi.com site पर जाना होगा.
  • अपनी Sbi bank की passbook और मोबाइल फ़ोन साथ में रख ले.
  • इसके बाद Personal banking में New User Registration पर क्लिक करे. नीचे इमेज में देखें
Sbi net banking में online registration
Sbi net banking में online registration

New User Registration पर क्लिक करने के बाद एक नयी टैब खुलेगी जिसमे आपको आपनी बैंक का account number, CIF Number, Branch Code, Country, Registerd Mobile Number, Facility Required और उसके बाद captcha code भरना होगा .

  • CIF Number आपके बैंक की पासबुक में आपको मिल जायेगा.
  • Country में India Select करे.
Sbi Net Banking Online Registration
Sbi Net Banking Online Registration
  • Facility Required में आपको तीन आप्शन मिलेंगे जिसमे पहला है
  • Full Transaction Right: इस आप्शन के तहत आपका अपने अकाउंट पूरा अधिकार रहता है.
  • दूसरा आप्शन Limit Transaction Right: इस आप्शन के तहत आपके अपने account की limited सर्विसेज मिलेंगी.
  • और तीसरा view rights आप्शन इसमें आप अपने अकाउंट से fund transfer जैसी सुविधाओं से वंचित रहेंगे केवल अपने अकाउंट का बैलेंस, लेनदेन इत्यादि की जानकारी हासिल कर सकेंगे.
  • इसलिए आपको जिस प्रकार के अकाउंट की आवश्यकता हो आप तीनों में से वैसा आप्शन चुनकर अपना अकाउंट बना सकते है.
  • सारी डिटेल भरने के बाद Submit Button पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद आपको आपके registerd mobile नंबर पर आपको एक OTP आएगा.
  • OTP conform करने के बाद अगली screen में आपको अपना अकाउंट activate करना होगा.
  • SBI NET Banking account activate करने के लिए आपको दो आप्शन मिलेंगे.
  • पहला ATM Card द्वारा: यदि आप बिना बैंक जाए अपनी नेट बैंकिंग चालू करना चाहते है तो आप अपने एटीएम के माध्यम से अपनी ऑनलाइन नेट बैंकिंग एक्टिवेट कर सकते है।
  • यदि आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है तो आपको दूसरा विकल्प चुनना होगा। यदि आप दुसरे विकल्प को चुनते है तो आपको नेट बैंकिंग को एक्टिवेट करने के लिए बैंक ब्रांच में जाना होगा। नीचे इमेज में देखें।
Net banking ke liye awedan
Net banking ke liye awedan
  • हम यहाँ पर बिना बैंक जाए sbi net banking online registration कर रहे है.
  • इसलिए Online एक्टिवेशन के लिए आपको पहला आप्शन (I Have my ATM Card) चुनना होगा.
  • आप्शन चुनने के बाद Submit बटन पर क्लिक करे.
  • क्लिक करने के बाद अगली स्क्रीन में आपको ATM Card verify करने के लिए आपको सिर्फ 1 रूपये का transaction करना होगा. बाद में यह एक रुपया आपके अकाउंट में वापस आ जाएगा.
  • ATM कार्ड Verify करने के लिए आपको आपके ATM Card का नंबर, ATM Card की वैलिडिटी डेट और एटीएम कार्ड धारक का नाम और एटीएम का पिन कोड की डिटेल आपको डालनी होगी. डिटेल भरने के बाद captcha कोड डाले और सबमिट बटन पर क्लिक करे.
sbi-net-banking-new-user
sbi-net-banking-new-user
  • सबमिट करने के बाद 1 रुपया pay करने की टैब खुलेगी और आपके pay बटन पर क्लिक करते ही आपके खाते से एक रुपया कट जाएगा।
  • इसके बाद आपको आपके बैंक में रजिस्टर मोबाइल पर User Name का मेसेज मिल जायेगा.
  • अगली स्क्रीन में आपको Temporary Net banking User Name  मिलेगा ये यूजर नेम और sms में आया यूजर नेम एक ही है.
  • इस स्क्रीन में आपको पासवर्ड चुनने का आप्शन मिलेगा.
  • आप अपनी पसंद का कोई भी पासवर्ड इंटर कर सकते है. बस इतना ध्यान रहे की पासवर्ड कठिन से कठिन डाले.
  • अपना नाम जन्म तिथि या मोबाइल नंबर इत्यादि का पासवर्ड में प्रयोग न करे.
internet-banking-online
internet-banking-online

पासवर्ड डालने के सबमिट करे इसके साथ ही आपको एक नयी स्क्रीन दिखाई देगी जिस पर आपको Netbanking successfully Activate का message show karega. यानि की आपकी SBI Netbanking Activate हो गयी है.

इस सारी प्रक्रिया के पूरी होने के बाद retail.onlinesbi.com साईट को फिर से खोले और पर्सनल बैंकिंग में मिले हुए Username और password के साथ log in करे. लॉग इन करने के बाद SBI आपसे फिर से एक नया usename और password चुनने को देगा. इसमें आप अपना नया यूजरनाम और पासवर्ड डाले और आपकी नेट बैंकिंग चालू हो जाएगी.

Note: अपनी SBI Net Banking का यूजर और पासवर्ड किसी के साथ शेयर न करे.

Disclaimer:

दोस्तों आशा करता हूँ आपको इस जानकारी के माध्यम से अपना ऑनलाइन एसबीआई नेट बैंकिंग चालू करने में जरुर मदद मिली होगी। यदि आपको किसी भी तरह की कोई समस्या आती है तो आप हमें कमेंट्स में पूछ सकते है।

Previous articleTop 8 Best LIC Plan in Hindi of 2023
Next articlePOS MINI ATM लगवाकर हर माह कमाए 10 से 20 हजार रूपये.
Manohar
कुलदीप मनोहर Kyahai.net हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. मै एक Professional Blogger हूँ और SEO, Technology, Internet से जुड़े विषयों में रुचि रखता हूँ. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिले.

2 COMMENTS

    • पासवर्ड रिकवरी के लिए आपको बैंक जाना होगा. आप एक बार अपनी बैंक के कस्टमर केयर से भी संपर्क कर लें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here