Yoga Health Tips Hindi : दोस्तों जैसा की हम सभी लोग जानते है की इस समय कोरोना वायरस के चलते पुरे देश में 21 दिन का लॉक डाउन घोषित है. जिसके चलते लोग अपने घरों में ही रह रहे है. हम सभी लोग अपना समय व्यतीत करने के लिए कुछ न कुछ कर रहे है और बहुत सारे लोग अभी तक यह भी नहीं निर्धारित कर पाए है की इस समय को कैसे काटा जाए.
दोस्तों जहाँ बच्चे और युवा मोबाइल, इन्टरनेट का इस्तेमाल कर अपना समय व्यतीत कर रहे है वही बड़े लोग TV न्यूज़ पेपर पढ़ कर ही अपना समय व्यतीत कर रहे है. हम में से बहुत कम ही लोग ऐसे है जो इस समय का सद्प्रयोग कर रहे होंगे.
जब हम समय के सदप्रयोग की बात करते है तो ऐसे में जहाँ हम अपने घरों में ही बंद है तो समय का क्या सदप्रयोग करे और कैसे करे यह बात समझ में नहीं आती है. तो आइये मैं आपको इस समय का सदप्रयोग कैसे करे इसके बारे में बताता हूँ. Yoga Health Tips Hindi.
Yoga Health Tips hindi
बुरी आदते हमेशा के लिए त्याग दे :
दोस्तों लॉक डाउन की वजह से सिर्फ मेडिकल, दूध और राशन जैसी दैनिक आवश्यक वस्तुओं की बिक्री की ही छूट है ऐसे में पान, पान-मसाला और सिगरेट जैस उत्पादों की मार्केट में किल्लत है. जो लोग अपनी इस बुरी आदतों से छुटकारा पाना चाहते है, यह उनके लिए सुनहरा मौका है.
आप चाहे तो इन जीवन भक्षक उत्पादों से आसानी से दूरी बना सकते है. इसके लिए आपको अपने मन में थोडा सा आत्मविश्वास पैदा करना होगा और आप हमेशा के लिए इन बुरी आदतों से छुटकारा पा सकते है.
शराब छोड़ने का सुनहरा मौका :
दोस्तों आज के समय में शराब पीने का चलन काफी तेजी से बढ़ा है. आजकल हर पांचवा व्यक्ति किसी न किसी बहाने से शराब का सेवन करता है. जिनमे से सिर्फ कुछ लोग तो सिर्फ विशेष अवसर जैसे शादी-बारात, Holi, New Year, Birthday, पार्टी इत्यादि के नाम पर ही शराब का सेवन करते है.
वहीँ कुछ लोग ऐसे भी है जो विशेष अवसर पर शराब पीते-पीते इसे रोज की आदत बना लेते है. तो लॉक डाउन उनके लिए बहुत ही सुनहरा अवसर लेकर आया है. देश में लॉक डाउन लगने से पुरे देश के शराब के ठेके पूरी तरह से बंद हो चुके है.
ऐसे में जो लोग अपनी शराब पीने की आदत से छुटकारा पाना चाहते है वो इस लॉक डाउन का लाभ उठाये और लॉक डाउन ख़त्म होने के बाद इस बुरे व्यसन से पूरी तरह से दुरी बना ले और अपने परिवार वालों का ख्याल करे. इससे आपका परिवार और परिवार वाले भी आपसे खुश रहेंगे.