आज आप जानेगें कि दुनिया का सबसे अमीर देश 2023 कौन सा है? और क्या भारत भी इस सूचि में शामिल है यदि हाँ तो किस नंबर पर। इनमें कुछ नए देशों के नाम भी शामिल हैं। जिन्हें कुछ लोग इस देश को गरीब समझते थे, वो देश आज टॉप 10 सबसे अमीर देशों कि सूची 2023 में शामिल है. आइए हम जानते हैं, कि विश्व का सबसे अमीर देश कौन कौन से हैं?
आपको बता दे, कि विश्व का सबसे अमीर देशों कि सूची तैयार करने में ना केवल किसी देश के पैसों को देखकर किया जाता है, बल्कि उस देश कि अर्थव्यवस्था और आर्थिक स्थिति को भी देखा जाता है. इसके अलावा देश की कुल आबादी के कुल संपत्ति को मूल्यांकन किया जाता है. प्रत्येक व्यक्ति कि इनकम, बिजनेस, प्रोपर्टी और संपति कि कीमत को शामिल किया जाता है। इस प्रकार विश्व का सबसे अमीर देशों कि सूची तैयार कि जाती है।
दुनिया के 10 सबसे अमीर देश कि सूची : List of 10 richest countries in the world 2023.
नंबर 1 पर है अमेरिका (USA)
इस लिस्ट में सबसे पहले स्थान पर United States of America आता है. हम में से बहुत सारे लोग जानते हैं, कि अमेरिका एक विकसित देश है। आज जो पुरी दुनिया में जितनी भी बड़ी बड़ी कंपनियां हैं। वो अमेरिका यानि USA से जुड़ी हुई है। जैसे के गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेज़न आदि ये सभी कंपनिया अमेरिका की है। इसके अलावा अगर दुनिया के सबसे अमीर आदमी कि बात करें तो सबसे ज्यादा अरबपति अमेरिका के ही है। जो कि इस देश को अमीर बनाने में काफी मदद करता है। हालांकि हम में से काफी लोग जानते हैं. कि पुरी दुनिया के कुल पैसों में 30 फीसदी पैसा अकेले USA के पास है. अमेरिका कि कुल संपत्ति 106 लाख करोड़ डॉलर है।
नंबर 2 पर है चाइना (CHINA)
इस सूची में दूसरे स्थान पर भारत का पड़ोसी देश चाइना है. वर्ष 1947 में भारत और चीन कि अर्थव्यवस्था एक जैसी थी। लेकिन चीन कि लगातार हो रही तरक्की कि तेजी से आज विश्व में दूसरे सबसे अमीर देश में शामिल है। चाइना अपने सामान सस्ते दामों पर अन्य देशों में निर्यात करता है. जो कि इस देश कि अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में काफी मदद करता है. आज पुरी दुनिया के लगभग सभी देशों में चाइना का सामान देखने को मिल जाएगा। भारतीय बाजार में काफी सारे मेड इन चाइना का सामान देखने को मिल जाते हैं. चाइना की कुल संपत्ति 63.8 लाख करोड़ डॉलर है।
नंबर 3 पर है जापान (JAPAN)
इस सूची में जापान तीसरे स्थान पर आता है. जापान अपने टेक्नोलॉजी कि वजह से पुरी दुनिया में काफी प्रसिद्ध है। दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले जापान की टेक्नोलॉजी काफी आगे है. जापान सिर्फ टेक्नोलॉजी में ही नहीं बल्कि अपने कड़ी सुरक्षा के लिए हथियार बनाने में और उसे किसी अन्य देशों में निर्यात करने में काफी मशहूर है। जापान कि कुल संपत्ति 25 लाख करोड़ डॉलर है।
नंबर 4 पर है ब्रिटेन (BRITAIN)
इस लिस्ट में ब्रिटेन चौथे स्थान पर आता है. इतिहास में सबसे ज्यादा शक्तिशाली देशों में ब्रिटेन का नाम आता है. भले ही ब्रिटेन छोटा देश है. लेकिन यह भी अमीर देशों के सूची में शामिल है। ब्रिटेन कि जनसंख्या कम होने के कारण एक सक्षम देश है. यहां के प्रत्येक नागरिक शिक्षित हैं. इस देश की अर्थवयवस्था काफी मजबूत है। यहां कि कंपनियां और हथियार निर्यात कि वजह से यह काफी अमीर देश है. ब्रिटेन कि कुल संपत्ति 14.3 लाख करोड़ डॉलर है।
नंबर 5 पर है जर्मनी (GERMANY)
इस लिस्ट में जर्मनी पांचवे स्थान पर आता है. आपके जानकारी के लिए बता दूँ, कि दूसरे विश्व युद्ध के समय जर्मनी को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा था. जिसके के कारण जर्मनी कि अर्थव्यवस्था काफी खराब हो गई थी. लेकिन जर्मनी ने काफी ज्यादा मेहनत की, और आज जर्मनी दुनिया के सबसे अमीर देशों में से एक है. यह भी ब्रिटेन कि तरह छोटा देश है। इस देश कि कुल संपत्ति 14.2 लाख करोड़ डॉलर है।
नंबर 6 पर है भारत (INDIA)
इस सूची में भारत छठे स्थान पर आता है। भारत एशिया महाद्वीप का तीसरा सबसे अमीर देश है. भारत ने पीछे कई सालों में तरक्की कि है. कई लोग भारत को गरीब देश मानते है, लेकिन ऐसा नहीं है। भारत अमीर देशों कि लिस्ट में शामिल है. भारत एक विकासशील देश है. भारत स्वतंत्रता के समय गरीब था. लेकिन धीरे – धीरे भारत कि आर्थिक स्थिती अच्छी होती आ रही है. भारत में आज भी बहुत गरीबी और अशिक्षित लोग है, लेकिन कुछ लोग अरबपति है. जिसके वजह से भारत को अमीर बनाने में मदद करता है. भारत कि कुल संपत्ति 12.6 लाख करोड़ डॉलर है।
नंबर 7 पर है फ्रांस (FRANCE)
युरोप महाद्वीप का तीसरा सबसे अमीर देश फ्रांस है. फ्रांस अपने नए हथियार ट्रेडर्स, नई टेक्नोलॉजी और नई उत्पाद के लिए पुरी दुनिया में काफी मशहूर है। फ्रांस और भारत कि दोस्ती काफी अच्छी है. और इसी वजह से भारत कि आधे से ज्यादा हथियार फ्रांस से ही आता है. हथियार निर्यात कि वजह से फ्रांस कि अर्थव्यवस्था काफी मजबूत है. फ्रांस के पास कुल संपत्ति 8.6 लाख करोड़ डॉलर है।
नंबर 8 पर है कनाडा (CANADA)
दुनिया का सबसे अमीर देशों कि लिस्ट में कनाडा आठवें स्थान पर आता है. कनाडा कि क्षेत्रफल कि दृष्टि से पुरी दुनिया में दूसरे स्थान पर आता है. लेकिन इसका जनसंख्या बहुत काम है. अमेरिका कि पड़ोसी देश है। दुनिया में जगह जगह कनाडा कि कम्पनी फैली हुई है. कनाडा कि कुल संपत्ति 8.3 लाख करोड़ डॉलर है।
नंबर 9 पर है ऑस्ट्रेलिया (AUSTRALIA)
इस सूची में ऑस्ट्रेलिया नवें स्थान पर आता है. ऑस्ट्रेलिया विश्व का सबसे छोटा महाद्वीप है। कुछ लोगों को मानना है कि आस्ट्रेलिया एक बंजर देश है. परन्तु ऐसा नहीं है यहां खनिज का भंडार है। और इस देश की गिनती भी दुनिया के सबसे अमीर देशों में की जाती है। इस देश कि कुल संपति 6.1 लाख करोड़ डॉलर है।
नंबर 10 पर है इटली (ITALI)
इटली युरोप महाद्वीप का चौथा सबसे अमीर देश है। दुनिया के अमीर देशों कि लिस्ट में इटली दसवें स्थान पर आता है. इटली भी बाकी देशों कि तरह एक छोटा सा देश है. इटली कि जनसंख्या बहुत कम है. इटली कि अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के कई साधन है. जैसे कि पर्यटक, बैंकिंग और कृषि इत्यादि इटली देश को अमीर बनाता है. दुनिया के विकसित देशों कि लिस्ट में इटली को गिना जाता है. इटली कि कुल संपत्ति 4.2 लाख करोड़ डॉलर है।
चलते चलते:
ये तो थे दुनिया के 10 सबसे अमीर देश, उनके नाम और उनकी कुल सम्पत्ति की जानकारी। अभी पिछले कुल सालों पहले तक भारत इस लिस्ट में सातवें स्थान पर था, लेकिन वैश्विक स्तर पर भारत के बढ़ते कद और निवेश से भारत इस लिस्ट में छठे नंबर पर पहुँच गया है, और पिछले कुछ सालों में भारत ने जिस तरह से तरक्की की है उसे देखते हुए लगता है की भारत जल्द ही इस लिस्ट में पांचवा स्थान भी प्राप्त कर सकता है।
अभी कुछ समय पूर्व तक चाइना ने बहुत तेजी से तरक्की की थी, जिससे उसके भी पहले स्थान पर पहुचने की उम्मीद लगायी जा रही थी। लेकिन कोरोना काल के बाद से कई विकासशील और विकसित देशों से चाइना के व्यापार सम्बन्ध बिगड़ने लगे है, जिससे उसे काफी ज्यादा आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे उसके नंबर का सपना दूर नजर आ रहा है।
आपको हमारे द्वारा दुनिया का सबसे अमीर देश और उनके नाम के सम्बन्ध में दी गयी जानकारी कैसी लगी, हमें कमेंट्स में जरुर बताये तब तक के लिए …
जय हिन्द जय भारत