Online Bijli Bill Check UP: आज के दौर में बिना electricity जीवन की कल्पना करना बिलकुल असंभव सी बात लगती है. Light आज जीवन इतना महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है जितना कि रोटी, कपड़ा और मकान. आज के दौर में ऐसा कोई भी घर नहीं बचा है जहाँ इलेक्ट्रिसिटी की आवशयकता ना हो.
UP यानि उत्तर प्रदेश पुरे देश आबादी लिहाज से सबसे बड़ा प्रदेश है. ऐसे में Uttar Pradesh में आज भी बहुत से ऐसे गाँव हैं जहाँ bijli के कनेक्शन तो हो गए है लेकिन आज तक उन्हें Bijli Bill नहीं मिला है. जिसकी वजह से लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
आजकल लगभग सारी सुविधाएँ online हो चुकी उन्ही में से बिजली विभाग की एक ऑनलाइन सुविधा है. Online bijli bill check करने का. आज के इस लेख में मैं आपको बताऊंगा कैसे करे Online Bijli Bill Check UP?
लेख के मुख्य बिंदु:
- Uttar Pradesh Bijli Bill Kaise Check Kare?
- उत्तर प्रदेश का बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करे?
- Bijli ka Bill online payment कैसे करे?
- All India Bijli bill check website
- बिजली बिल चेक और जमा करने वाली एंड्राइड एप
Online Bijli Bill Check UP:
वैसे तो ऑनलाइन online bijli bill check करने कि सुविधा सभी प्रदेशों में है लेकिन मैं आपको Up में online Bijli Bill Check karne के बारे में बताऊंगा. Online UP bijli bill check करने कि सुविधा से हमारी कई सारी दिक्कतों का समाधान हो सकता है.
जैसे कि हमें अपना बिल जानने के लिए बिजली विभाग के चक्कर नहीं लगाने पड़ते है कभी कभी बिल सही समय पर नहीं मिलता है जिसकी वजह से हमें बिजली बिल भुगतान करते समय अतरिक्त सरचार्ज देना पड़ जाता है.
उत्तर प्रदेश का बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करे?
दोस्तों वैसे तो Bijli Bill Check करने के बहुत से तरीके है. जैसे कि किसी एंड्राइड एप के माध्यम से या फिर Power Corporation की वेबसाइट पर जा करके. दोस्तों बिजली बिल चेक करने की बहुत से एंड्राइड एप है. मैं आपको कुछ एप के बारे में भी यहाँ पर बताऊंगा.
लेकिन मेरे हिसाब से बिजली बिल चेक करने का जो सबसे अच्छा तरीका है वो है Power Corporation की वेबसाइट से बिल चेक करने का. क्यूंकि हम लोग वैसे भी अपने मोबाइल में बहुत सारी एप का प्रयोग करते है ऐसे में हर चीज की एप अगर हम अपने मोबाइल में डालने लगेगें तो हमारे मोबाइल स्लो होने लगेगा.
Bijli bill Check UP में बिजली बिल चेक करने की जो वेबसाइट है वो है UPPCL आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा आप जैसे ही इस लिंक को ओपन करेंगे जो पेज ओपन होकर आएगा वो कुछ इस तरह होगा
आपको बिल भुगतान/बिल देखें के लिंक पर क्लिक करना होगा. मैंने आपको जो इमेज दिखाया है वो लैपटॉप से लिया गया है आप मोबाइल से बिल चेक करने के लिए इस पेज को ओपन करेंगे तो उसमे भी ऐसा ही लुक आएगा. लिंक पर क्लिक करने के बाद जो पेज ओपन होगा वो नीचे दी गयी इमेज के जैसा होगा.
अब आपको सबसे पहले अपना Bijli bill का Account number डालना होगा. आप किसी भी पुराने बिल से Bijli bill का Account number जान सकते है. उसके बाद Image verification में जो कोड आपको दिखयी देगा उसे भरना होगा. उसके बाद submit बटन पर क्लिक कर दे.
अगले पेज पर आपको आपका बकाया बिल की पूरी जानकारी मिल जायेगी. बिल को प्रिंट करने के लिए आप को View/Print Receipt पर क्लिक करना होगा जिसमे आपको पिछला जमा और बकाया धनराशी के बारे में पता चल जाएगा. नीचे इमेज में देखें
Bijli ka Bill online payment कैसे करे:
दोस्तों अगर आप अपना bijli ka bill online payment करना चाहते है. तो आप इस वेबसाइट के माध्यम से अपना बिजली बिल ऑनलाइन जमा कर सकते है. ऑनलाइन बिजली बिल जमा करने के लिए आपको पेज को और नीचे ले जाना होगा वहां आपको Pay online का आप्शन मिलेगा. नीचे इमेज में देखें
bijli ka bill online payment करने के लिए आपको सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस डालना होगा उसके बाद आपको Pay Now पर क्लिक करना होगा. उसके बाद अगला पेज में आपको बिल जमा करने के payment आप्शन मिल जायेंगे. निचे इमेज में देखें
इसमें आपको पेमेंट करने के कई आप्शन मिल जायेंगे जिसमे से आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या इन्टरनेट बैंकिंग का प्रयोग कर अपना बिजली बिल ऑनलाइन जमा कर सकते है.
दोस्तों ये तो हुआ उत्तर प्रदेश का बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करे. अब मैं आपको भारत के राज्यों के बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने की वेबसाइट के बारे में बताऊंगा.
All India Power Corporation Websites
आंध्र प्रदेश (Andhra-Pradesh) बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करे
- Eastern Power Distribution Company of Andhra Pradesh Limited – APEPDCL
- Northern Power Distribution Company of Andhra Pradesh Limited –APNPDCL
- Central Power Distribution Company of Andhra Pradesh Limited – APCPDCL
आसाम (Assam) बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करे
- Assam Electricity Distribution Company Ltd – APDCL
बिहार (Bihar ) में बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करे
- NORTH BIHAR POWER DISTRIBUTION COMPANY LTD– nbpdcl.co.in
- SOUTH BIHAR POWER DISTRIBUTION COMPANY LTD – sbpdcl.co.in
चंडीगढ़ (Chandigarh Bijli Bill check)
- Sampark E-Pay of Electricity CED
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh में Bijli Bill check)
- Chhattisgarh State Power Distribution Company Limited – CSPDCL
दिल्ली (Delhi Bijli Bill check)
- BSES Yamuna Power Ltd – BSES
- BSES Rajdhani Power Limited – BSES
- North Delhi Power Limited – TATA Power
गोवा (GOA) में बिजली बिल ऑनलाइन चेक करे
- Goa Electricity Department – Goa Electricity Department
गुजरात (Gujarat) में बिजली बिल ऑनलाइन चेक करे
- Dakshin Gujarat Vij Company Ltd – DGVCL
- Paschim Gujarat Vij Company Ltd. – PGVCL
- Uttar Gujarat Vij Company Ltd. – UGVCL
- Madhya Gujarat Vij Company Limited – MGVC
हरयाणा (Haryana) में बिजली बिल ऑनलाइन चेक करे
हिमांचल प्रदेश (Himanchal Pradesh)
- Himanchal Pradesh State Electricity Board Ltd – HPSEB
जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir)
- Jammu & Kashmir State Power Development Corporation Limited – JKPDD
झारखण्ड (Jharkhand)
- Jharkhand State Electricity Board – JBVNL
कर्नाटक (Karnataka)
- Bangalore Electricity Supply Company Limited – BESCOM
- Hubli Electricity Supply Company – HESCOM
- Gulbarga Electricity Supply Company – GESCOM
- Mangalore Electricity Supply Company – MESCOM
- Chamundeshwari Electricity Supply Corporation Ltd – CESCOM
केरला (Kerala)
- Kerala State Electricity Board – KSEB
मध्यप्रदेश (Mp Electricity bill Payment)
- Madhya Pradesh Pashchim Kshetra Vidyut Vitaran Company Ltd – MPPKVVCL
- Madhya Pradesh Madhya Kshetra Vidyut Vitaran Company Ltd – MPMKVVCL
- M.P. Poorv Kshetra Vidyut Vitaran Company Ltd – MPPKVVCL (Poorv)
महाराष्ट्र (Maharashtra)
- Maharashtra State Electricity Distribution Co. Ltd – MAHADISCOM,
- SNDL Nagpur
- Reliance Energy – Reliance Infrastructure
- TATA Power Mumbai
मणिपुर (Manipur) Electricity Bill Check
- Manipur State Power Distriction Company Limited : MSPDCL
मेघालय (Meghalaya) Electricity Bill Check
- Meghalaya Energy Corporation Limited – MEPDCL
उड़ीसा (Orissa) Electric bill online Check
- North Eastern Electricity Supply Company of Orissa Ltd. – NESCO
- Western Electricity Supply Company of Orissa Ltd. – WESCO
- Southern Electricity Supply Company of Orissa Ltd – SOUTHCO
पंजाब (Punjab) Electric bill online Check
- Punjab State Power Corporation Ltd. – PSPCL
राजस्थान (Rajasthan) Electric bill online Check
- Jaipur Vidyut Vitran Nigam Limited – JVVNL
- Ajmer Vidyut Vitran Nigam Limited – AVVNL
- Jodhpur Vidyut Vitran Nigam Limited – JDVVNL
सिक्किम (Sikkim)
- Energy & Power Department govt. of Sikkim : EPDGS
तमिलनाडु (Tamil Nadu)
- Tamilnadu Generation and Distribution Corporation Ltd. – TANGEDCO
तेलंगाना (Telangana)
- Southern Power Distribution Company of Telangana – TSSPDCL
उत्तर प्रदेश Electric bill online Check
- Uttar Pradesh Power Corporation Limited. – UPPCL
उत्तराखंड Uttarakhand Electric bill online Check
- Uttarakhand Power Corporation Ltd. – UPCL
पश्चिम बंगाल (West-Bengal)
बिजली बिल चेक और जमा करने वाली एंड्राइड एप
दोस्तों जैसा की पहले ही बताया था कि ऐसे बहुत सारी एप है जिनके माध्यम से आप अपना बिजली बिल ऑनलाइन चेक भी कर सकते है और जमा भी कर सकते है. मैं आपको कुछ मुख्य एप के बारे में बताऊंगा जिनकी सहायता से आप दोनों ही काम कर सकते है.
दोस्तों मैं निचे आपको जितनी एंड्राइड एप बारे में बताने जा रहा हूँ आप उन सभी के माध्यम से बिजली का बिल ऑनलाइन चेक और जमा सकते है. आप इन एप की मदद से भारत के सभी राज्य का बिल आसानी के साथ चेक भी कर सकते है और जमा भी कर सकते है.
- Paytm
- Phonepay
- google pay
- Bhim
- Mobikwik
- FreeCharge
- Oxigen Wallet App
- PayUmoney
तो दोस्तों ये जानकारी हुई Online Bijli Bill Check करने की आशा करता हूँ आपको ये जानकारी जरूर अच्छी लगी होगी. आप को किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत आती है तो आप कमेन्ट बोक्स में कमेंट कर मुझसे पूछ सकते है. यदि आप किन्हीं कारणों से अपने मोबाइल से बिजली का बिल नहीं जमा कर पा रहे है तो आप अपने नज़दीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर अपना बिल जमा कर सकते है। तब तक के लिए जय हिन्द जय भारत.
Mai apna bijli ka bill check karna chahta yhu plz