पुराने फ़ोन से CCTV Camera कैसे बनाये? 2023

पुराने फ़ोन से CCTV Camera कैसे बनाये : आजकल मार्किट में रोज-रोज नए features के साथ smartphones आ रहे है। जिसकी वजह से हम अकसर नए नए फ़ोन ख़रीदा लेते है और पुराने फ़ोन को कम कीमत पर बेच देते है या फिर घर में किसी को दे देते है।

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आप अपने पुराने smartphone को CCTV कैमरे की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है। क्या कहा मैंने पुराने फ़ोन से cctv कैमरा बनाना? जी हाँ अगर आपको पढने में मेरी बात मजाक लग रही तो मैं आज आपको बताऊंगा अपने पुराने फ़ोन से CCTV Camera कैसे बनाये?

पुराने मोबाइल फ़ोन से सीसीटीवी कैमरा बनाना कोई राकेट साइंस नहीं है। आज इन्टरनेट पर ऐसी बहुत सी एप मौजूद है जिनकी मदद से आप किसी भी मोबाइल फ़ोन को सीसीटीवी कैमरा बना सकते है। मोबाइल से बना यह सीसीटीवी कैमरा किसी प्रोफेशनल CCTV Camera से कम नहीं है। आप इसकी मदद से हर उस जगह की निगरानी कर सकते है जहाँ आप चाहे।

मोबाइल से बने सीसीटीवी कैमरे की क्वालिटी मोबाइल फ़ोन के कैमरे पर निर्भर करती है। आपके फ़ोन का कैमरा जितनी अच्छी क्वालिटी का होगा आपका सीसीटीवी उतना ही अच्छा काम करेगा।

purane-phone-ko-banaye-cctv-camera
purane-phone-ko-banaye-cctv-camera

अपने पुराने फ़ोन से CCTV Camera कैसे बनाये :

आमतौर पर एक सीसीटीवी कैमरा लगवाने में काफी खर्चा आ जाता है। अगर आप छोटे दुकानदार है या फिर आप अपनी किसी चीज की निगरानी करना चाहते है, और आपके पास cctv camera install करवाने का बजट नहीं है, तो ये तरकीब आपके बहुत काम आ सकती है। इसके लिए आपको ज्यादा ताम झाम की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी। मोबाइल फ़ोन से सीसीटीवी कैमरा बनाने के लिए निम्न चीजों की आवश्यकता पड़ेगी।

फ़ोन को cctv कैमरे में बदलने के लिए आवश्यक चीजें :

  • मोबाइल फ़ोन को सीसीटीवी में बदलने के लिए आपको एक Smartphone की आवश्यकता होगी जिसमे WIFI और अच्छा कैमरा होना चाहिए। फ़ोन चाहे नया हो या पुराना इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।
  • एक लैपटॉप या दूसरा मोबाइल फ़ोन जिसमे आप विजुअल को देख या रिकॉर्ड कर सके।
  • एक एंड्राइड एप जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल फ़ोन को सीसीटीवी में बदल पायेंगे।

वैसे तो play store में ऐसी बहुत सी एप मौजूद है जो किसी भी मोबाइल को सीसीटीवी कैमरा में बदल सकती है। लेकिन मैं आपको दो ऐसी एंड्राइड एप के बारे में बताने जा रहा हूँ जो बहुत ही अच्छी तरह से काम करती है। आप इसकी मदद से सीसीटीवी की विडियो को अपने मोबाइल या लैपटॉप में बड़ी आसानी से देख या रिकॉर्ड कर सकते है।

ऐसे बनेगा पुराने फ़ोन से CCTV Camera :

सबसे पहले अपने पुराने स्मार्ट फ़ोन में IP Webcam की एप्लीकेशन को डाउनलोड कर इनस्टॉल कर ले।

आप इस एप को प्ले स्टोर में सर्च कर डाउनलोड कर सकते है, या फिर इस लिंक पर क्लिक कर download करे।

एप को इंस्टाल करने के बाद ओपन कर लें। जब आप एप को ओपन करेंगे तो आपको (नीचे इमेज) कुछ ऐसा दिखाई देगा।

 पुराने फ़ोन से CCTV Camera
पुराने फ़ोन से CCTV Camera

यहाँ आपको इस एप में बहुत से आप्शन दिखाई देंगे। जिसमे से आपको Start Server के विकल्प पर क्लिक करना होगा (ऊपर इमेज में देखें)।

आप जैसे ही Start Server पर क्लिक करेंगे यह एप आपसे कुछ परमिशन मागेगा जिसे आपको Allow करना होगा।

इसके बाद आपके मोबाइल एप का कैमरा खुल जायेगा। जिसमे आपको एक लिंक का एड्रेस मिलेगा (नीचे इमेज में देखें) आपको इस लिंक को कॉपी कर लेना है।

इसके बाद आपको जिस मोबाइल या कंप्यूटर में इस विडियो को देखना या रिकॉर्ड करना है आपको उसे ओपन करना है।

लैपटॉप या दूसरा मोबाइल ओपन करने के बाद आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप के ब्राउज़र को खोलना होगा।

ब्राउज़र खोलने के बाद आपको उसमे इस लिंक को पेस्ट कर के ओपन करना है।

आप जैसे इस लिंक को ओपन करेंगे एक पेज खुल जायेगा जिसमे आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे। नीचे इमेज में देखें।

मोबाइल फ़ोन से सीसीटीवी कैमरा कैसे बनाये
मोबाइल फ़ोन से सीसीटीवी कैमरा कैसे बनाये

आपको Javascript या Fullscreen की बटन पर क्लिक करना है। ऊपर इमेज में लाल घेरे में देखें।

आप जैसे ही दोनों में से किसी भी बटन पर क्लिक करेंगे आपके मोबाइल के कैमरा में कैद होने वाली इमेज आपको यहाँ live दिखाई देने लगेगी।

CCTV Video को रिकॉर्ड कैसे करे:

दोस्तों आप जिस मोबाइल से विडियो फुटेज को शूट कर रहे है अगर उसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड 10+ है तो आपके द्वारा शूट की गयी विडियो आटोमेटिक रिकॉर्ड नहीं होगी। विडियो को रिकॉर्ड करने के लिए आपको एक सेटिंग करनी होगी।

सबसे पहले आपको एप को ओपन करना है।

एप को ओपन करने के बाद आपको कुछ आप्शन दिखाई देंगे। आपको दुसरे नंबर के आप्शन Video Preferences पर क्लिक करना होगा।

Video Preferences पर क्लिक करने के बाद आपको पहला आप्शन Video Recordingका आप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।

विडियो रिकॉर्डिंग पर क्लिक करने के बाद आपको सबसे नीचे Save Videos to का एक और आप्शन मिलेगा।

आपको यहाँ पर क्लिक करना है। आप जैसे ही इस विकल्प पर क्लिक करेंगे। आपके मोबाइल का फाइल फोल्डर ओपन हो जाएगा।

आप जिस भी फोल्डर को सेलेक्ट करेंगे। आपके द्वारा शूट की गयी विडियो रिकॉर्ड हो जाएगी।

#2. मोबाइल से सीसीटीवी कैमरा कैसे बनाएं

दोस्तों यहाँ एक और एप के बारे में मैं आपको बताने जा रहा हूँ जिसकी मदद से आप मोबाइल से सीसीटीवी कैमरा बना सकते है। इस एप का नाम है Alfred Home Security Camera. आप इस एप की मदद से विजुअल को मोबाइल या लैपटॉप में बड़ी ही आसानी से देख सकते है। हम आपको दोनों तरीके यहाँ बताने वाले है।

CCTV रिकॉर्डिंग को मोबाइल में देखना: सबसे पहले आपको इसके लिए दो मोबाइल की आवश्यकता होगी। एक मोबाइल कैमरा का काम करेगा और दूसरा मोबाइल मोनिटर की तरह काम करेगा।

आपको दोनों मोबाइल में Alfred Home Security Camera एप को इनस्टॉल कर लेना है।

इसके बाद आपको इस एप का अकाउंट बनाना होगा।

आप google या facebook लॉग इन करके इसका अकाउंट बना सकते है।

अब आपको दोनों मोबाइल में एक ही अकाउंट से लॉग इन करना है।

आप जैसे ही दोनों मोबाइल में एक ही अकाउंट से लॉग इन करेंगे आपके दोनों मोबाइल एक दुसरे से कांनेट हो जायेगे।

एक मोबाइल आपके लिए सीसीटीवी कैमरा और दूसरा मोबाइल मोनिटर की तरह काम करेगा।

अगर आप चाहते है कि आपका दूसरा मोबाइल कैमरा की तरह और पहला मोबाइल मॉनिटर की तरह काम करे।

तो आपको सेटिंग में जाकर चेंज व्यू पर क्लिक करना होगा इससे आपकी सेटिंग बदल जाएगी।

यहाँ आपके एक रिकॉर्ड बटन भी मिल जायेगा जिस पर क्लिक करके आप अपने स्टोरेज फोल्डर सेट कर video को सुरक्षित भी कर सकते है।

इसके बाद आप अपने कैमरे वाले मोबाइल वहां सेट कर दे जहाँ की विडियो आप देखना चाहते है।

ध्यान रहे आपको अपने मोबाइल की बैटरी चार्जिंग का इन्तेजाम भी करना पड़ेगा। नहीं तो मोबाइल स्विच ऑफ हो जाने पर अआप्को विडियो फुटेज नहीं मिलेगी।

CCTV रिकॉर्डिंग को लैपटॉप में कैसे देखें: अगर आप मोबाइल से रिकॉर्ड हो रही विडियो को अपने लैपटॉप में देखना चाहते है तो आपको सबसे https://alfred.camera/webapp/camera लिंक को अपने लैपटॉप के ब्राउज़र में ओपन करना होगा।

इसके बाद आपको उसी अकाउंट से इस वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा जिस अकाउंट से आप मोबाइल में लॉग इन है।

आप जैसे ही यहाँ लॉग इन करते है आपका मोबाइल और लैपटॉप एक दुसरे से कनेक्ट हो जायेगा। आप मोबाइल में रिकॉर्ड हो रही video को अपने लैपटॉप में देख सकते है।

जिओ फोन को सीसीटीवी कैमरा कैसे बनाएं?

दोस्तों मोबाइल से CCTV camera बनाने के लिए हमें एंड्राइड एप की आवश्यकता होती है। अब जिओ फ़ोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड न होकर KAI ऑपरेटिंग सिस्टम है। और अभी तक इस ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए ऐसी कोई भी एप नहीं बनी है जिसकी मदद से हम जिओ फोन को सीसीटीवी कैमरा में बदल सके।

इसलिए जिओ फोन को सीसीटीवी कैमरा नहीं बनाया जा सकता है। इसके अलावा यह किसी भी फीचर फ़ोन में भी नहीं बन सकता है। इसके लिए हमें एक एंड्राइड फ़ोन की आवश्यकता होगी, जोकि JIO Phone नहीं होता है। इसलिए अगर आप जिओ फ़ोन को सीसीटीवी कैमरा में बदलना चाहते है तो यह संभव नहीं है।

कितना Data और Storage खर्च होगा :

ये जानना भी बहुत जरुरी है कि प्रति मिनट कितने mb storage हो जाएगा यानि कहने का मतलब यह है की अगर आपके फ़ोन में 2 gb डिस्क स्पेस है तो आप कितनी देर देर तक रिकॉर्डिंग कर सकते है। इस एप्प से एक मिनट की स्ट्रीमिंग स्टोर करने के लिये कम से कम 3 mb की स्टोरेज की जरुरत पड़ेगी और 10 मिनट में 64 mb इन्टरनेट डाटा की खपत होगी। यानि कि 10 मिनट की रिकॉर्डिंग में आपका 30mb स्टोरेज हो जायेगा और लगभग 64 mb डाटा की खपत होगी.

तो देर किस बात की अगर आप के पास पुराना फ़ोन पड़ा है तो अभी आप इसे टेस्ट कर के देख सकते है. और अपने दोस्तों को भी दिखाए अपना Mobile cctv camera. अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और इस पोस्ट को लाइक भी करे।

Previous articleJio phone me Gmail id kaise Banaye : हिंदी में जाने 2023
Next articleWhatsapp se Delete Message recover कैसे करे
कुलदीप मनोहर Kyahai.net हिंदी ब्लॉग के Founder हैं. मै एक Professional Blogger हूँ और SEO, Technology, Internet से जुड़े विषयों में रुचि रखता हूँ. अगर आपको ब्लॉगिंग या Internet जुड़ी कुछ जानकारी चाहिए, तो आप यहां बेझिझक पुछ सकते है. हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिले.

3 COMMENTS

  1. मैंने आपकी बताई दोनों तरीके इस्तेमाल किये और दोनों ही काम करते है। धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here